आजकल राजनीति सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गयी है । जिस तरह से पॉलिटिक्स में नेताओं के बेटों ने ऊंचाइयां छूकर राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है, उसी तरह महिलाओं ने भी शुरु से ही राजनीति में अपना अलग मुकाम हासिल किया है । भारतीय राजनीति मे वैसे तो कई नेता है लेकिन बहुत कम समय मे युवा महिलाओं ने राजनीति में अपनी छवि को निखारा है और आने वाले समय मे महिलाएं एक बड़े राजनेता के रुप उभरने वाली है जिन्हे यूथ के साथ आम जनता का भी सपोर्ट मिल रहा है।
2019 रहा इन भारतीय महिला एथलीटों के नाम
चंद्राणी मुर्मू सबसे कम उम्र की सांसद
17वीं लोकसभा की सबसे कम उम्र की सांसद ओडिशा की एक युवती बन गई है। क्योंझर लोकसभा सीट से बीजू जनता दल ने चंद्राणी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था , चंद्राणी ने इस सीट पर बीजेपी को जोरदार टक्कर दी और चुनाव जीत गईं. इसी के साथ ही अपने जीवन के 25 साल 11 महीने पूरे कर चुकीं चंद्राणी मुर्मू ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया. वह भारत की सबसे कम उम्र की सांसद बन गईं , पर चंद्राणी का सफर अलग रहा कुछ महीने पहले चंद्राणी भी अन्य बेरोजगार लड़कियों की तरह नौकरी खोज रही थी और आज वो सबसे कम उम्र की सांसद हैं ।
अगाथा संगमा वकील से बनी सांसद
मेघालय के तुरा संसदीय क्षेत्र से अगाथा संगमा सांसद हैं। वह कांग्रेस पार्टी की टिकट पर वहां से जीती। यूपीए सरकार की दूसरी कैबिनेट मे वह 29 वर्ष की उम्र में वह सबसे युवा सांसद में से एक हैं।
वह पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा की बेटी हैं तथा अगाथा पर्यावरण के क्षेत्र मे काम करती हैं साथ ही वह एक वकील भी हैं।
डिम्पल यादव निर्विरोध सांसद
डिम्पल यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, विधान मण्डल दल के नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी हैं जो कि कन्नौज से निर्विरोध सांसद चुनी गई हैं। 21 वर्ष की आयु में डिम्पल यादव का विवाह अखिलेश यादव से हुआ। डिम्पल यादव प्रदेश की पहली ऐसी महिला हैं जिनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ।
यह संयोग कि बात है डिम्पल जिस लोकसभा के लिए चुनाव हारीं, उसी में निर्विरोध जीतकर पहुंची। यह तथ्य भी विशिष्टता लिए हुए हैं कि वह ऐसी सांसद हैं जिनके पति मुख्यमंत्री रहे चुके हैं।
बड़े पर्दे पर ड्रीम गर्ल का कमबैक
नुसरत जहां की सराहना
नुसरत जहां को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भले लोकसभा सदस्य बनकर मिली हो, लेकिन इससे पहले वो एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो की बंगाली सिनेमा में सक्रिय हैं।
View this post on Instagram
Let no one dull your sparkle ? Styled, Hair & Make-up by “Yours truly” ❤️ ?: @sandipg383
2019 में लोकसभा में धर्म की जय-जयकारों के बीच में नुसरत जहां ईश्वर के नाम से शपथ और वन्देमातरम कहने वाली वो महिला सांसद हैं जिन्हें उनकी धर्म-निरपेक्षता और देश को सर्वप्रथम सम्मान देने के लिए काफी सराहना मिली. नुसरत जहां की राजनीतिक पार्टी तृणमूल कांग्रेस हैं 29 वर्ष की उम्र में उनका नाम सबसे युवा सांसद में शामिल हैं।
मिमी चक्रवर्ती के चर्चे
सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है वो हैं 30 साल की मिमी चक्रवर्ती जो की बंगाली फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री हैं । मिमी बंगाल की जादवपुर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर भी मिमी छाई रहती हैं। इसी के साथ लोग मिमी को सबसे खूबसूरत सांसद बता रहे हैं।