कुछ लोग यह कहते हैं कि उनको हॉरर फिल्में देखकर बिल्कुल भी डर नहीं लगता लेकिन हॉलीवुड हॉरर फिल्मों के लिए काफी मशहूर है । कुछ फिल्में तो इतनी डरावनी होती है कि उनको अगर एक बार देख लिया जाए तो फिर रात को उठकर पानी पीने की हिम्मत तक नहीं होती क्योंकि हमारे दिल दिमाग में खौफ बैठ जाता है । आइए जानते हैं कि वह कौन सी पांच फिल्में हैं जिनको अकेले बैठकर देखना बहुत ही मुश्किल है और ये आपको डरने पर भी मजबूर कर देंगी ।
फास्ट एंड फ्यूरियस का होश उड़ा देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज़
1 द एविल डेड
एविल डेड सीरीज काफी खौफनाक है इसकी पहली फिल्म 1981 में आई थी । यह फिल्म एक शैतानी किताब पर आधारित है जिसमें शैतानी आत्माएं कैद होती हैं । उस किताब को घने जंगलों में छिपा दिया जाता है लेकिन काफी सालों के बाद उस किताब को एक दोस्तों की टोली गलती से खोल देती है ।
उसके बाद डर और दहशत का ऐसा खेल शुरू होता है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा साथ ही कई ऐसी घटनाएं होती है जिसे देखकर ऐसा लगता है की सबकुछ अभी ही हो रहा है । 2013 में रिबूट की गई इस फिल्म को देश विदेश में खूब देखा गया तथा इस फिल्म ने कई अवार्ड भी जीते ।
2 सॉ
सॉ फिल्म वर्ष 2004 में आई थी और इसे जेम्स वान ने डायरेक्ट किया था । यह फिल्म दो आदमियों के इर्द-गिर्द घूमती है । यह दोनों आपस में बहुत ही अजीब सी शर्त लगाते हैं जिसकी वजह से बाद में कई लोग मारे जाते हैं । इनकी शर्त ही ऐसी अजीबो गरीब होती है की इनको देखने के लिए आपका दिल काफी मजबूत होना चाहिए क्योंकि इसके कई सीन बहुत ही भयानक है । खासकर बाथरूम के सीन तो रोंगटे खड़े कर देते हैं । कटे हाथ और कटे पैर देखने वालो के दिल मे खौफ ही खौफ भर देते हैं । यकीनन आप काफी समय तक इस फिल्म को भूल नही पाएंगे
3 नाइट ऑफ द लिविंग डैड
यह फिल्म 1968 में आई थी इस फिल्म में लोगों का ग्रुप गांव के एक फार्म हाउस में फंस जाता है जिसके बाद कई ऐसी चीजे होती है की सभी फैसला करते है की वो इस गांव से चले जाएगे पर सभी वह से निकलने में सफल नहीं हो पाते । वहां एक डैड मॉनेस्टर उन सबको एक-एक करके मारने लगता है । सभी अपनी जान बचाने में लग जाते है, फिल्म में खून चूसने और मांस खाने वाले सीन बहुत अधिक डर उत्पन्न करते हैं ।
ग्रैमी अवॉर्ड शो में कुछ अलग अवतार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
4 द एक्सॉसिस्ट
द एक्सॉसिस्ट फिल्म 1974 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का निर्देशन विलियम फ्रिडकिन ने किया था । यह अमेरिका की पहली हॉरर फिल्म थी जिसको ऑस्कर का नॉमिनेशन मिला था । इस फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित है जिस पर एक आत्मा अपना कब्ज़ा कर लेती है ।
इस आत्मा से पीछा छुड़ाने के लिए पादरी और आत्मा की लड़ाई होती है जिसको काफ़ी डरावनी तरीके से दिखाया गया है । इस फिल्म के कई सीन काफी वॉयलेट और डरावने हैं जिन्हें देखकर आप का कलेजा बाहर आ जाएगा ।
5 द रिंग
द रिंग फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म की कहानी एक वीडियो टेप पर आधारित है । इस वीडियो टेप को जो कोई भी देखता है वह 7 दिन के अंदर मर जाता है । यह वीडियो टेप एक पत्रकार को मिल जाती है और वह इस वीडियो में काफी अजीब गरीब और हैरतअंगेज सीन देखता है । उसके बाद मौत जैसे उसका पीछा करने लगती है, इस फिल्म के कई दृश्य किसी भी इंसान के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी हैं ।