चीन से आए इस कोरोना वायरस से शायद ही कोई अनजान है इस वायरस ने मानो पुरी दुनिया की नीद उडा कर रख दी है इस वायरस से सभी को घरो में रहने के लिए मजबूर कर दिया है बात करे भारत की तो अब तक इस वायरस ने 41 लोगो की जान ले ली है साथ ही 1.421 लोग इसकी चपेट में है इसी के चलते सरकार ने 21 दिनो का लॉकडाउन कर दिया है अब 21 दिनो तक ना ही लोग घरो से निकल सकते है और ना ही बाहर के कोई और काम कर सकते है । इसी बीच, महिलाएं अब महिलाओ को सबसे ज्यादा चिंता ये हो रही है की अब वे बाहर कैसे जाए और अपने सौंदर्य को कैसे निखारे कुछ महिलाएं तो ये सोच रही है चेहरे पर तो वह घर पर बना फैसपैक लगा लेगी पर अपनी बढ़ती आई ब्रो और अप्पर लिप्स का क्या समाधान करे पर जरा रुकिए क्योकि आपको परेशान होने की की कोई जरूरत नहीं, आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे, जिनके चलते आप घर बैठे-बैठे ही इन घरेलू तरीकों से अपनी आई ब्रो-अपर लिप्स बना सकती है ।
कोरोना के चलते अब घर में ही करे आसानी से मैनीक्योर
नींबू और चीनी का लेप
नींबू और चीनी के लेप का इस्तेमाल करके भी आप अपर लिप्स के बालों को घर पर ही आसानी से हटा सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नींबू को निचोड़कर उसका रस निकालें। इसके बाद आपको इस रस में चीनी मिला कर इसका पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को अपर लिप्स के बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें और इसके बाद पानी से साफ कर लें। आपको इसका फायदा मिलेगा।
ओट्स और शहद
नाश्ते में खाया जाने वाला ओट्स अनचाहे बालों को हटाने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका है । ओट्स में 1 चम्मच शहद, थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को आईब्रो और अपर लिप के उन हिस्सों पर लगाएं जहां पर अनचाहे बाल आपको परेशान कर रहे हैं । 20 से 25 मिनट के बाद इस पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ते हुए क्लीन करें । इसके बाद इसे गुनगुने पानी से साफ करें।
एग वाइट और कॉर्न फ्लोर
अंडे के सफेद भाग में कॉर्न फ्लोर और चीनी के पेस्ट से अपर लिप के अनचाहे बालों , से छुटकारा पा सकते हैं.इसके लिए सबसे पहले अंडे के सफेद पार्ट में थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर मिलाएं. इसके बाद इसमें आधा चम्मच चीनी को मिक्स करें , तीनों चीजों को मिक्स करने से एक पेस्ट बन ले , अब इस मिश्रण को होंठों के उपर लगाएं , 15 से 20 मिनट के बाद वैक्सिंग स्ट्रिप्स की मदद से इसे हटाएं , इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक ही बार करें ।
अगर बचना है कोरोना के कहर से तो सुबह खाली पेट खाएं ये चीजें, हमेशा रहेंगे निरोगी, पाचन होगा बेहतर
शहद और नींबू
वैक्सिंग की जगह शहद और नींबू के इस्तेमाल से भी आप अनचाहे बाल हटा सकते हैं। इसके लिए शुगर और लेमन जूस की दो चम्मच मात्रा आपस में मिलाएं। इसमें एक चम्मच शहद भी मिला लें। इस मिश्रण को तीन मिनट तक गर्म करें। पेस्ट को पतला करने के लिए इसमें पानी मिला सकते हैं। जब यह पेस्ट ठंडा हो जाए तब इसे अपर लिप्स के बालों और आई ब्रो पर लगाएं। इसके बाद वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से बालों को ग्रोथ के अपोजिट डायरेक्शन में पुल करें। ड्राइ स्किन वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन नुस्खा है।
दही, बेसन-हल्दी का लेप
अगर आप नैचरली अपर लिप्स के बालों को हटाना चाहती हैं तो यह लेप आपके लिए बेस्ट है। इसके लिए सबसे पहले तो दही, बेसन और हल्दी का लेप तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं। हल्के हाथों से इस लेप को त्वचा पर रंगड़ें। लगभग 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर इसे धीरे से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा आप रोज भी कर सकती हैं और हफ्ते में 2-3 बार भी कर सकती हैं।