दिखने में आप कितने भी सुंदर क्यो ना हो पर अगर आंखो के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स हो तो सारी सुंदरता धरी की धरी रहे जाती है डार्क सर्कल्स से हर कोई परेशान है इसके कई कारण होते हैं जिनमें स्ट्रेस, कम सोना, पानी कम पीना, हार्मोन्स में बदलाव, बेकार लाइफस्टाइल जैसी समस्या शामिल हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने डार्क सर्कल्स को हमेशा के लिए हटा सकती है ।
कोरोना के चलते लॉकडाउन में घर पर ही बनाएं ये फेसपैक
टी बैग हैं
टी बैग की मदद से आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकता हैं। इसके लिए टी बैग लीजिए। अगर ग्रीन टी हो, तो बेहतर है। इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दीजिए। जब ये ठंडे हो जाएं, तो इन्हें आंखों पर रखिए. यह प्रॉसेस घर में जितना बार हो सके करें कुछ ही समय में अपके डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे ।
योग और ध्यान
जब बात घरेलू उपायों की हो रही है, तो इसमें योग और ध्यान भी शामिल है। जैसा हमने आपको बताया कि डार्क सर्कल्स के लिए खराब लाइफस्टाइल भी ज़िम्मेदार है, तो इसमें योग से मदद मिल सकती है। घर में कुछ मिनटों तक योग और ध्यान करने से न सिर्फ डार्क सर्कल्स कम होंगे, बल्कि पूरा शरीर बेहतर होता है ।
खीरे के स्लाइस
खीरा में एस्ट्रिजेंट गुण होते हैं, जो आसानी से और प्रभावी ढंग से आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल को ठीक करने में मदद करता है। इसे आसानी से इस्तेमाल करने के लिए, खीरे के स्लाइस को लगभग 30 मिनट तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद खीरे के इन स्लाइस को आंखों पर रखें और लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें।
जाने गर्मियों में कैसे निखारे अपनी त्वचा
दूध का कमाल
दूध त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है। इसलिए, यह प्राकृतिक रूप से आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल और सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके लिये आपको बस ठंडे दूध की जरूरत है। ठंडे दूध में एक रुई के टुकड़े को डुबो दें और इसे आंखों के नीचे रखें, इसे करीब 15 मिनट तक आंखों पर रहने दें। बेहतर परिणामों के लिए दिन में दो या तीन बार इसे कर सकते हैं।
टमाटर है सबसे अच्छा उपाय
डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे अच्छा उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करता है, साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है। टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है ।
संतरे के छिलके
संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे ।