कोरोना के कहर से आम लोगो से लेकर देश विदेश के मंत्री और उनका परिवार भी इसकी चपेट में आ रहे है चीन से आया ये जान लेवा वायरस अबतक 88,538 लोगो की जान ले चुका है जिसमे क्या बच्चे और क्या बड़े पर अभी तक इस बीमारी का इलाज नही निकल पाया है हालाकि भारत समेत सभी देश इस बिमारी का इलाज खोजने की कोशिश कर कहे है। अगर भारत की बात करे तो अब तक भारत में 5,734 कोरोना पॉज़टिव पाएं गए है जिसमे से 166 लोग अपनी जान गवा चुके है और 473 लोग ठीक हो चुके है ऐसे में सभी को घरो में रहने की सलह दी जा रही है तकि इसको रोका जा सके । आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसी ही विदेशी मंत्री महिलाओ के बारे में जो कोरोना की चपेट में आई पर उन्होने हार नही मानी और इस वायरस से लड़ती रही और अब सभी पहले से बेहतर महसूस कर रही है।
अगर बचना है कोरोना के कहर से तो सुबह खाली पेट खाएं ये चीजें, हमेशा रहेंगे निरोगी, पाचन होगा बेहतर
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्राएयर ट्रूडो
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्राएयर ट्रूडो ने 12 मार्च को लंदन यात्रा से लौटने के बाद बीमार पड़ी जिसके बाद उनका कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। हालांकि, वह 29 मार्च को बीमारी से उबर गई। उसने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा “मैं बहुत बेहतर महसूस कर रही हूं,” । उसने बताया कि उन्हे अपने डॉक्टर और ओटावा पब्लिक हेल्थ से मंजूरी मिली थी।
source : sophiegregoiretrudeau / instagram
ईरानी उपराष्ट्रपति मासूमे एब्तेकार
ईरानी उपराष्ट्रपति मासूमे एब्तेकार महिला व परिवार मामलों की उपराष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति हसन रूहानी की उप-सरकार और सरकार में सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला,भी है जिनका बहुत नाम है मासूमे एबतेकर का 27 फरवरी को कोरोनोवायरस संक्रमण के लिए टेस्ट किया गया जिसके बाद ही मासूमे एबतेकर का टेस्ट सकारात्मक पाया गया था। जिसके बाद उन्होने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया था।
कम उम्र में ही इन महिलाओं ने राजनीति में जमाए अपने पैर
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ की पत्नी बेगोना गोमेज़
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ की पत्नी बेगोना गोमेज़ ने 15 मार्च को कोरोनावायरस का टेस्ट कराया जिसके बाद वह कोरोना पॉज़टिव पाई गई। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की गई है इस खबर के बाद , कार्यालय ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि गोमेज की हालत अच्छी है और वे स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बताए गए निवारक उपायों का पालन कर रहे हैं।
ब्रिटिश जूनियर स्वास्थ्य मंत्री नादिन डोरिस
ब्रिटिश जूनियर स्वास्थ्य मंत्री नादिन डोरिस के कोरोनोवायरस के टेस्ट को पॉज़टिव पाया गया जिसके बाद नादिन डोरिस को 10 मार्च को एकांत में रखा गया है तकि यह वायरस और ना फैले। डोरिस ने कहा कि उन्होने अपने डॉक्टर की “सभी सलाह और सावधानियों” को ले लिया।