आज हम आपको बताने वाले है बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जिन्हे वन फिल्म वंडर के लिए जाना जाता है अपनी पहली फिल्म हिट होने के बाद भी आज ये अभिनेत्रियां गुमनामी के अंधेरे में खो सी गयी है कुछ ने शादी करके अपने करियर को हमेशा के लिए अलविदा कहे दिया है तो कुछ दूसरी इंडस्ट्री अपना करियर बना रही है तो चलिए जानते है कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल ।
क्या आपको पता है इन 10 अभिनेत्रियो के निकनेम
मंदाकिनी (Mandakini)
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मंदाकिनी(Mandakini) राम तेरी गंगा मैली के लिए जानी जाती है। मंदाकिनी ने उस दौर में भी बेहद बोल्ड सीन देकर काफी चर्चा बटोरी थी। फिल्म के एक सीन में वो सफेद साड़ी में नजर आई थी जो लगभग पारदर्शी थी। हालांकि उसके बाद मंदाकिनी ने कई फिल्में की लेकिन उनको उनके करियर में मात्र इसी फिल्म के लिए जाना जाता है।
स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal)
सलमान खान की खोज कही जाने वाली ऐश्वर्या की शक्ल से मिलती जुलती शक्ल वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल(Sneha Ullal) को आपने सलमान के साथ ही साल 2005 में आई लकी नो टाइम फॉर लव में देखा होगा। ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली स्नेहा ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू सलमान खान के साथ किया हो लेकिन उन्हें ये इंडस्ट्री ज्यादा रास नहीं आई। भी आई लकी नो टाइम फॉर लव के लिए जानी है ।
source : snehaullal / instagram
भूमिका (Bhoomika)
क्या आप जानते हैं उससे पहले से ही भूमिका (Bhoomika) साउथ इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी थी। सलमान के साथ आई तेरे नाम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद भूमिका को बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं मिली और वो वापस साउथ इंडस्ट्री लौट गई।
source : bhumikachawla / instagram
कोरोना की चपेट में आने के बाद बेचैन है ऐक्ट्रेस मोहिना कुमारी
गायत्री जोशी (Gaytri Joshi)
बॉलीवुड में शाहरूख खान के साथ साल 2004 में स्वदेश से एंट्री करने वाली एक्ट्रेस गायत्री जोशी (Gaytri Joshi) ने महज एक यही फिल्म की और उसके बाद इंडस्ट्री से गायब हो गई। शाहरुख(Shah Rukh) के साथ गायत्री कि ये फिल्म उनके करियर की पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई।
ग्रेसी सिंह (Gracy Singh)
2001 में आई आमिर खान की फिल्म लगान(Lagaan) आई जब भी इस फिल्म का जिक्र होता है तब लगान की गौरी यानी ग्रेसी सिंह(Gracy Singh) को भी सराहा जाता है। ग्रेसी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस और गंगा जल जैसी फिल्में भी की लेकिन उनका करियर पटरी पर नहीं आया ।
source : iamgracysingh / instagram
भाग्यश्री (Bhagyashree)
1989 में सलमान खान के साथ फिल्म मैने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री(Bhagyashree) की इस फिल्म ने उन्हें हर किसी के दिल में बसा दिया था। उसके बाद उन्होंने लगभग 20 फिल्मों में काम किया, लेकिन उतनी सफलता नहीं मिली जितनी पहली फिल्म को मिली थी।
source : bhagyashree / instagram
छोटे पर्दे की इन 6 हसीनाओं ने अपने वजन से नहीं बल्कि टैलेंट से बनाई अपनी खास पहचान
अनू अग्रवाल (Anu Agarwal)
राहुल रॉय के साथ 1990 में आई फिल्म आशिकी में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनू अग्रवाल (Anu Agarwal) का जिक्र होता है तो इसी फिल्म की याद आती है।अनु की खूबसूरती और बेहद दिलकश अदाओं ने उनकी पहली फिल्म के जरिए हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। 1994 के बाद से ही अनु धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गुम होने लगी।