वैसे तो बॉलीवुड में नेपोटिज्म’ को लेकर हमेशा बहस छिड़ी रहती है पर सुशांत सिंह की मोत के बाद बॉलीवुड में ग्रुप बन गए है एक नेपोटिज्म’ और दूसरा आउटसाइडर । फिल्ममेकर्स पर इल्ज़ाम लगता आ रहा है की वह टैलेंटेड कलाकारों की बजाए फिल्मी परिवार से आए स्टार किड्स को प्राथमिकता देते हैं जो की गलत है और अब सुशांत की मोत के बाद लोगो का गुस्सा बॉलीवुड पर निकल रहा है तो सभी ऐसे फिल्ममेकर्स की फिल्म से बॉयकॉट कर है पर आज हम बात करने वाले है उन बॉलीवुड सितारों की जिन्होने नेपोटिज्म’ को मात दी और आउटसाइडर होने के बावजूद उन्होने इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बनाया है ।
इन 10 सेलेब्स की आत्महत्या ने किया दुनिया को हैरान
राजकुमार रॉव
अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट से राजकुमार रॉव ने सभी का दिल जीता है। FTI से डिग्री हासिल करने वाले राजकुमार ने अपने करियर की शुरूआत थियेटर से की थी। धीरे-धीरे राजकुमार ने बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल किया और कई हिट फिल्मे भी दी और वो बॉलीवुड का बड़ा नाम है ।
source : rajkummarrao / instagram
आयुष्मान खुराना
नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर RJ की थी। बॉलीवुड में उन्होने कदम रखा फिल्म ‘विक्की डोनर’ से । आयुष्मान अक्सर ऐसी फिल्में चुनते हैं जिनका सब्जेक्ट हर किसी को हैरान कर जाता है। और वह दर्शकों का दिल जीत ले जाते हैं। साथ ही आपको बता दे की आयुष्मान खुराना मल्टीटास्किंग भी है ।
source : ayushmannk / instagram
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने कहा दुनिया को अलविदा
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण की तरह देश के लिए बैंडमिंटन खेलना चाहती थीं। लेकिन लक बाय चांस वह बॉलीवुड में आ गईं। पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में उन्हें शाहरुख खान के अपोजिट रोल करने का मौका मिला। आज दीपिका इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं। आपको बता दे दीपिका भी आउटसाइडर एक है ।
source : deepikapadukone / instagram
कंगणा रनौत
कंगणा रनौत उन एक्टर्स में से है, जो खुलकर बॉलीवुड में नेपोटिज्म का विरोध करती हैं। कंगना बेखौफ कह चुकी हैं कि उन्हें आउटसाइडर होने की वजह से इंडस्ट्री में कई बार नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा है। इंडस्ट्री में कोई गॉड-फादर ना होने के बावजूद कंगना इंडस्ट्री की सभी महंगी हिरोइंस में से एक हैं। और उनका कहना है की मेरी फिल्मो में किसी हीरो की जरूरत नहीं है में अपने दम पर भी फिल्म हिट करा सकती हूँ ।
source : kangnaranaut / instagram
शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
अक्षय कुमार
अमृतर से दिल्ली और फिर दिल्ली से फिल्मी नगरिया मुंबई का लंबा सफर अक्षय ने तय किया है। बॉलीवुड में एन्ट्री करने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में वेटर की जॉब किया करते थे। अक्षय ने 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। और आज बताने की जरूरत नहीं की वो बॉलीवुड का कितना बड़ा नाम है ।
source : akshaykumar / instagram
नवाज़ुद्दीन सिद्दकी
अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दकी ने साबित किया है कि अगर टैलेंट है तो बॉलीवुड में आगे बढ़ना से कोई नहीं रोक सकता। नवाज़ ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स करने से की थी। आज वह इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं। दुनिया भर में उनके फैंस हैं ।
source : nawazuddinsiddiqui / instagram
ये है बॉलीवुड की 7 गुमनाम अभिनेत्रियां
अनुष्का शर्मा
पहली फिल्म में ही शाहरूख खान जैसे सुपरस्टार के अपोजिट लीड रोल करना अनुष्का शर्मा के लिए किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं था। अनुष्का मुंबई आईं तो थी मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए। लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड में खींच लाई। और अब अनुष्का इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं।
source : anushkasharma / instagram
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान गैर फिल्मी परिवारों से बॉलीवुड में आए युवाओं के लिए जीती जागती मिसाल है। शाहरूख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से ‘फौजी’ से की थी। 1992 में उनकी डेब्यू फिल्म ‘दिवाना’ रिलीज़ हुई थी।
source : iamsrk / instagram
क्या आपको पता है इन 10 अभिनेत्रियो के निकनेम
प्रियंका चोपड़ा
आउटसाइडर होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा ने सफलता का वो मुकाम हासिल किया है । सिर्फ 18 साल की उम्र में प्रिंयका चोपड़ा मिस वर्ल्ड का ताज पहन चुकी थी। फिल्म ‘अंदाज़’ से प्रियंका ने बॉलीवुड में कदम रखा। आज प्रियंका बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में नाम कमा चुकी हैं।
source : priyankachopra / instagram