भारत एक ऐसा देश है जहाँ तरह–तरह की प्रतिभाएं हैं। यहाँ भी हम कुछ ऐसी ही प्रतिभाओं के बारे में बात करने जा रहे हैं जी हाँ हम बात करने जा रहे हैं भारत की टॉप फीमेल मेकअप आर्टिस्ट के बारे में। आज मेकअप और फैशन का स्तर बहुत उच्च हो गया है साथ ही इन क्षेत्रों में पैसा भी बहुत अच्छा मिलता है। महिला हो या पुरुष सभी मेकअप और फैशन की दुनिया में प्रसिद्धि हासिल कर रहे हैं। भारत के कई आर्टिस्ट ऐसे हैं जिन्होंने विदेशों में भी अपना नाम रोशन किया साथ ही देश का नाम भी रोशन किया हैं।
टॉप 9 फीमेल इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट
महिलाओं ने वैसे तो हर क्षेत्र में ही पुरुषों से बराबरी की है लेकिन मेकअप और फैशन के जगत में ऐसा लगता है जैसे पुरुषों ने महिलाओं की बराबरी की है। खेर आज हम यहाँ ऐसी प्रसिद्द महिला मेकअप आर्टिस्ट के बारे में जानेंगे जिन्होंने हर जगह अपनी एक छवि कायम की है।
शालिनी सिंह:
शालिनी सिंह का नाम आज मेकअप और फैशन की दुनिया में उच्च स्तर पर है। यह एक फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट हैं साथ ही इनका नाम फिल्म जगत के साथ जुड़ा हुआ है। इन्होंने कई अभीनेत्रियों के मेकअप किये हैं और आज मेकअप जगत का ये चमकता हुआ चेहरा हैं। इनका नाम भारत की टॉप फीमेल मेकअप आर्टिस्ट में शामिल है।
source : shalinisingh / instagram
अनु कौशिक:
अनु कौशिक मेकअप की दुनिया का एक और अनमोल नाम हैं। ये दिल्ली में हैं और इनका स्टाइल तो बहुत ही अलग सा है जो सबको आकर्षित करता है। ये मेकअप के कई प्रकार में माहिर हैं जैसे पार्टी मेकअप, दुल्हन का मेकअप, हेयर स्टाइल इत्यदि। वैसे तो ये मेकअप से जुड़े हुए सभी कार्य करती हैं लेकिन इनका तरीका बहुत ही निराला है।
source : anukaushik / instagram
ये आई मेकअप ट्रिक्स बनाती है आपकी आंखों को आकर्षित
चांदनी सिंह:
ये बहुत ही जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो अभी दिल्ली में अपनी सेवा प्रदान करती हैं। ये जिसका भी मेकअप करती हैं उसे बेहद खुबसूरत बना देती हैं। ये किसी को भी बदल सकती हैं और अपने मेकअप के जादू से उसे सुन्दर बना सकती हैं। लोग कहते हैं इनके हाथ में कमाल का हुनर है। और इसीलिए इनका नाम भी भारत की टॉप फीमेल मेकअप आर्टिस्ट की सूचि में शामिल है।
तेजस्विनी चन्देर:
इनका नाम एक बेहतर मेकअप आर्टिस्ट की सूचि में दर्शाया जाता है। ये मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए माहिर हैं। फैशन जगत में हर कोई इनके द्वारा मेकअप करवाना चाहता है। इनका मेकअप का स्टाइल बहुत ही उम्दा है ये किसी को भी बेहद खुबसूरत बना सकती हैं। इनके हाथ लगने से ही ऐसा लगता है जैसे आप अपने आप ही सुन्दर होते जा रहे हो। इनका हुनर तारीफ के काबिल है।
जाने कौन सी लिपस्टिक करेगी आपके स्किन टोन पर सूट
विद्या टिकारी:
फैशन जगत में इनको इनके मेकअप करने के अंदाज से जाना जाता है। और लोग इन्हें बहुत फॉलो करते हैं। ये बहुत ही साधारण तरीके से मेकअप करके किसी को भी बदल सकती हैं। ये बहुत ही साधारण सा मेकअप करती हैं लेकिन मेकअप के बाद ऐसा लगता है कि सुन्दरता और भी अधिक निखर आई है। इनका मेकअप सेंस बहुत ही उम्दा है।
source : vidyatikari / instagram
आकृति कोचर:
ये बहुत ही नामी मेकअप आर्टिस्ट फ्रीलांसर हैं एवं दिल्ली से हैं। इनका एक अलग अंदाज है ये एक विषय के साथ ही किसी भी दुल्हन का मेकअप करती हैं जो इन्हें सबसे जुदा बनाता है। ये दुल्हन के मेकअप में महारथी हैं। हर दुल्हन चाहती है कि वो इनके द्वारा मेकअप करवाएँ। और इसलिए ही इनका नाम भारत की टॉप फीमेल मेकअप आर्टिस्ट में आता है।
source : aakritikochar / instagram
नेल पॉलिश के ये कलर बताते है आपकी पर्सनालिटी
अम्बिका पिल्लई:
फैशन जगह का एक और नाम है अम्बिका पिल्लई जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक जगह कायम कर रखी है। इनके द्वारा शादी की दुल्हन का किया गया मेकअप बहुत ही उम्दा होता है और ये दुल्हन के उस दिन को और भी यादगार बना देती हैं। ये वाकई में बहुत ही उम्दा मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनका मुकाबला करना शायद मुश्किल ही है।
source : ambikapillai / instagram
मेघना बुटानी:
हेयर और मेकअप के लिए मेघना का नाम फैशन इंडस्ट्री में अत्यधिक बार लिया जाता है। ये टेलीविज़न मेकअप के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्द हैं। इसके साथ ही ये बॉडी पेंटिंग के लिए भी काफी मानी जाती हैं। हेयर स्टाइल में तो ये मास्टर हैं इनका हेयर स्टाइल बनाने का तरीका बेहद खुबसूरत होता है जिससे किसी को भी खुबसूरत बनाना संभव है।
source : meghnabutani / instagram
नम्रता सोनी:
ये भी फैशन जगत का जाना माना नाम हैं यहाँ तक कि “ॐ शांति ॐ” फिल्म के लिए इन्हें अवार्ड भी दिया गया है। ये फिल्म जगत और पत्रिकाओं में हर जगह छाई रहती हैं। इनका कार्य हर जगह सराहनीय है। इन्होंने मेकअप की पढाई लन्दन में की है। और इनका मेकअप करने का तरीका बेहद ख़ास और लाजबाब है। इनका नाम भी भारत की टॉप फीमेल मेकअप आर्टिस्ट में लिया जाता है।
source : namratasoni / instagram
जाने कौन से है 5 तरह के अंडरगारमेंट्स जो होने चाहिए हर लड़की के पास
कोमल गुलाटी:
ये दिल्ली की एक ऐसी मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनका नाम फैशन जगत में हर कोई जनता है। ये बेहद खूबसूरती के साथ मेकअप करती हैं और दुल्हन को एक नए अंदाज के साथ खुबसूरत बनाती हैं। ये इस बात का ध्यान रखती हैं कि कैसे दुल्हन अपने मेकअप के साथ सहज हो और वैसा मेकअप से करती हैं। यह इनकी विशेषता है।
source : komalgulati / instagram
90’s का बॉलीवुड : कैसा था 90’s की फिल्मो में आईलाइनर का अंदाज
ये कुछ ऐसे नाम थे जो मेकअप और फैशन जगत में मशहूर हैं इनके अलावा भी कई नाम हैं जैसे आल्या बैग, सबरीना सुहैल इत्यादि। इन सभी का नाम फिल्म जगत में शीर्ष पर लिया जाता है। हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि उनका मेकअप इन मेकअप आर्टिस्ट के हाथों से किया जाये। इनका मेकअप का तरीका बहुत ही बढ़िया होता है और ये बहुत आसानी से किसी को भी आकर्षित और खुबसूरत बनाने में सक्षम हैं।