किसी ने सच ही कहा है की बुक्स ही हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती है पर क्या आपको पता है बुक्स आपकी हेल्थ और वेलनेस के लिए फायदेमंद होती हैं। रिसर्च बताते हैं कि पढ़ने से ना केवल आप स्मार्ट बनते हैं बल्कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ यह आपको शार्प और एनालिटिकल भी बनाता है। किताबें हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होती हैं क्योंकि वे बातें शुरू करती हैं और दिमाग के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। पर क्या आपको पता है किताबे हमे इन सब चीजों के साथ साथ प्रेरणा भी देती है वो भी बिना बदले में कुछ लिए हुए। अगर आपको अपनी लाइफ में सक्सेसफुल होना है तो हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। इसी के साथ आज हम आपको मोटिवेशनल बुक्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपको प्रेरणा के साथ साथ एक अच्छा मनोरंजन भी देती है तो चलिए शुरू करते है।
ये 7 बुक्स बढ़ाती है भारतीय संस्कृति की ओर आपका प्रेम
रहस्य (The Secret)
यह किताब सिखाती है कि लॉ ऑफ अट्रैक्शन को अपना जीवन का मूल मंत्र बनाकर आप कैसे हो सभी चीजें हासिल कर सकते हैं जो आप असलियत में अपनी जिंदगी में चाहते है। वह कहते हैं ना कि अगर आप शिद्दत से किसी चीज को चाहो तो पूरी कायनात उसको आपसे मिलाने की साजिश में जुट जाती है। यह किसी मूवी का डायलॉग ही नहीं है, यह असल में जिंदगी में काम करती है साथ ही ये किताब हमे और भी बहुत कुछ सिखाती है।
जादू (The Magic)
यह किताब द सीक्रेट की अगली सीरीज की किताब है। इस किताब में रोंडा बर्न ने ऐसे 28 सिद्ध प्रैक्टिस लिस्ट किए हैं जिन्हें आप प्रैक्टिस कर के अपनी लाइफ को पूरी तरह से बदल सकते हैं और हमेशा से जो ड्रीम लाइफ आप जीना चाहते हैं वह जी सकते हैं।
बेस्ट 5 किताबें जिनकी मदद से आप बना सकते हैं सबसे अच्छा शाकाहारी भोजन
द न्यू 1 मिनट मैनेजर
यह एक बहुत ही सरल और संक्षिप्त कहानी है जिसके अंदर ऐसे तीन बहुत महत्वपूर्ण रहस्यों को उजागर किया गया है जो कि आपकी जिंदगी में बहुत ज्यादा महत्व रखते हैं। जैसे कि 1 मिनट के लक्ष्य, 1 मिनट की प्रशंसा, और 1 मिनट की फटकार। यह पुस्तक चिकित्सा और व्यवहारवादी विज्ञान की सोच को उजागर करती है. इससे यह पता चलता है कि कैसे इन सरल पद्धति पद्धतियों को इस्तेमाल करके बहुत सारे लोगों को फायदा पहुंचता है। इस पुस्तक को पढ़ते हुए आप अंत में यह जान पाएंगे कि कैसे आप अपने जीवन में बहुत सारे बदलाव ला सकते हैं।
सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी
यह पुस्तक पाठक को अपने स्वयं के मन को नियंत्रित करने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह पुस्तक वर्तमान पीढ़ी के लिए बहुत उपयुक्त सावित होगी। यह पुस्तक आपके अपने समय का सम्मान करते हुए, निस्वार्थ रूप से उन लोगों की सेवा करने की है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है और अतीत के बारे में सोचे या भविष्य की चिंता किए बिना वर्तमान में जी रहे हैं। । यह पुस्तक लोगों को उनके जीवन को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है और उन सवालों को सुलझती है जो पाठकों द्वारा आत्मा की खोज के लिए किये जाते हैं।
जानें कौन सी हैं बेस्ट 5 किताबें जो करती हैं आपको प्रेरित
अलकेमिस्ट (Alchemist)
यह एक चरवाहे की कहानी है जो खजाने की तलाश में पूरी दुनिया घूमता है। लेकिन अंत में इस किताब में आपको जानने को मिलेगा कि सभी चीजों से बढ़कर जो चीज है वह है – आपके सपने और आपका जुनून से वह काम करना।यकीन मानिए यह उपन्यास इतना मजेदार और प्रेरणादायी है कि एक बार जब आप इसे पढ़ना शुरू कर देंगे तो आप इसे पूरा पढ़े बिना नहीं रह सकते।
रिच डैड पुअर डैड
रॉबर्ट कियोसकी द्वारा लिखित किताब “रिच डैड पुअर डैड” हिंदी मे भी इसी टाइटल “रिच डैड पुअर डैड” के नाम से उपलब्ध है। लेखक ने इस बुक के अंदर अपने दो फादर की बात की है – एक फादर जो अमीर है और एक जो गरीब (poor) हैं। इस बुक को पढ़ने के बाद आपको बहुत सारी नई चीजों के बारे मे जानने को मिलेगा। आगे बढ़ने के रास्ते दिखेंगे। जरूरी नहीं है कि एजुकेशन सिस्टम के हिसाब से आपको अच्छा मुकाम हासिल होगा। इस किताब को पढ़ने के बाद आपका नजरिया बदलेग।
लोक व्यवहार
बिजनेस की दुनिया में और विशेष रूप से नेटवर्क मार्केटिंग के जैसे फील्ड में अगर आप कामयाब होना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी अपनी प्रभावित करने की शक्ति की। अगर आपके अंदर किसी को प्रभावित करने की क्षमता है, तभी आप इस फील्ड में टिक पाएंगे और तभी आप अपना नेटवर्क बना पाएंगे। और आपको अपने कौशल को बढ़ाने के लिए यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए।
यह बेस्ट 5 किताबें जिनको पढ़ने के बाद आप खुद को यात्रा करने से नहीं पाएंगे रोक
जीत आपकी
यह बुक सकारात्मक सोच के लिए एक मानक है और दृढ़ विश्वास है कि जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को जीत की जरूरत है। यह बुक सिखाती है की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। सफलता के लिए जितनी ज़रूरत कठिन मेहनत की है, उतनी ही जरुरत Motivation की भी है ! और यह पुस्तक यही करती है। शिव खेरा जीवन के छोटे-छोटे सबक लेते हैं और हमें दिखाते हैं कि दूसरे लोगों की मदद करना खुद की मदद करना है।
शक्तिमान वर्तमान
इस किताब में आपको यह सिखाया गया है कि जिस समय आप वर्तमान के बारे में सोच रहे होते हैं और भविष्य के बारे में पछतावा कर रहे होते हैं, उस समय आप अपना कीमती समय व्यर्थ कर रहे होते हैं। क्योंकि सच्चाई तो सिर्फ इतनी है कि हमें सिर्फ वर्तमान में ही जीना है और भविष्य के बारे में अगर आप ज्यादा सोचते हैं तो आप अपना समय ही व्यर्थ करते हैं। इस किताब में बहुत सारे अध्याय दिए गए हैं जो आपको पढ़ने चाहिए जो पक्के तौर पर आपके लिए मददगार साबित होंगे।
लक्ष्य
यह पुस्तक उन महत्त्वाकांक्षी लोगों के लिए है जो बहुत जल्द ही ऊंचाइयों को हासिल करना चाहते हैं। अगर आप भी यही चाहते हैं तो यह पुस्तक आप ही के लिए लिखी गई है। इस पुस्तक के विचारों को अगर आप अमल में लाएं तो वर्षों के कठिन परिश्रम से बचकर अपने लक्ष्य को बहुत जल्दी ही हासिल किया जा सकता है।