वैसे तो हमने कई बार अजीबो गरीब जगहो के बारे में सुना है पर क्या आपने अजीबो गरीब होटल के बारे में सुना है जो अपनी इसी अजीब चीजों के लिए जाने जाते है साथ ही ये होटल जरा हटकर हैं कोई होटल पेड़ों की शाखाओं पर है तो कहीं ज्वालामुखी के अंदर अगर आप रोमांचपूर्ण सफर का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको दुनिया की उन होटलों में एक बार जरूर जाना चाहिए। तो चलिए बताते है कौन कौन से होटल है इस हमारी इस लिस्ट में शामिल..
कौन से है वो 8 कोरोना फ्री देश
नेचूरा वाइव होटल, पेरु
अडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए पेरू स्थित नेचुरा वाइव होटल एक शानदार अनुभव साबित हो सकता है। पेरु की घाटी में पहाड़ी पर इस होटल को बनाया गया है। यहां जाने के लिए आपको पहाड़ पर चढ़ना पड़ेगा। फिर पहाड़ पर बैठकर कॉफी की चुस्की या खाने का आनंद उठा सकते हैं।
ट्रीहोटल, स्वीडन
स्वीडन की प्रकृति को देखना चाहते हैं तो ट्रीहोटल आपके लिए बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। जमीन से 15 फीट की ऊंचाई पर पेड़ पर बने होटल में कई भाग है जिनमें से कुछ को आप फोटो में भी देख सकते हैं। मिरर क्यूब, बर्ड्स नेस्ट, द यूएफओ, ड्रैगनफ्लाई, आदि इस होटल के भाग हैं।
भारत में इन 6 रोमांटिक जगहों पर आप बिता सकते है अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम
मरकिस डे रिकल
यह लग्जरी होटल एसिएगो, स्पेन में है जिसका डिजायन मशहूर आर्किटेक्ट फ्रैंक जेरी ने किया। इसका निर्माण मई 2003 में शुरू हुआ था और 2006 में पूरा हुआ। इसमें कमरों की संख्या 43 है और रेस्ट्रॉन्ट 3 हैं। इस होटल का निर्माण उस जगह पर हुआ है जहां शराब का उत्पादन होता है। होटल का एक्सटीरियर टाइटेनियम से इस तरह बनाया गया है कि वह शराब के रंग का दिखता है।
मनाना रिज़ॉर्ट
इस लिस्ट में सबसे रोमांचक होटल है मनाना रिज़ॉर्ट होटल के तौर पर भी जाना जाता है । जो तीन फ्लोर का है जिसमें से एक जमीन के नीचे पानी में डूबा हुआ है। जिसके चलते आप एक साथ पानी के नीचे या आकाश के नीचे, समुद्र के बीच रहने का अजीबो गरीब अनुभव कर सकते हैं।
लॉकडाउन के बाद फिर से खुलने लगे है दुनिया के मशहूर टूरिस्ट प्लेस
बम्बू इंडहा होटल , बाली
बाली का उंबांग हाउस जो बम्बू इंडहा होटल के तौर पर भी जाना जाता है। इस होटल में रहते हुए लगता है कि आप नदी में मछली और दूसरे जल जीवों के साथ रह रहे हैं क्योंकि पारदर्शी ग्लास के फर्श वाले बेडरूम आपको उनसे अलग नहीं होने देते हैं ।
मौनटेना मैजिका लॉज, चिली
पेटोगोनिया के हिलो हिलो रिजर्व के घने जंगलों में स्थित इस होटल में आप ज्वालामुखी के अंदर रहने का अनुभव हासिल कर सकते हैं। ज्वालामुखी के आकार में बने इस होटल के किनारों से झरना नीचे की ओर बहता है। पहाड़ पर जंगलों के बीच कमरे बनाए गए हैं। पेड़ के तनों से गर्म बाथटब भी बनाया गया है। पर्यटकों के लिए घुड़सवारी, राफ्टिंग और हाइकिंग जैसी गतिविधियों का बंदोबस्त है।
जाने कौन है इंडिया की 5 मशहूर फीमेल सोलो ट्रैवल ब्लॉगर्स