इस महामारी ने भारत के साथ साथ सभी देशो को भी हिला कर रख दिया महामारी से बचने और इसको रोकने के लिए देशो में lockdown भी लगाया गया जिससे सभी अपने अपने घरो में कैद हो गए पर इन सबके बीच ओटीटी प्लेटफार्मों ने इस समय हम सब बोर न हो उसके लिए कई सारे शो , वेब सीरीज , और फिल्मे अपने पर्दो पर उतारी जिसके लिए उनका धन्यवाद। पर इन सबसे अलग हम वर्ष के नौवें महीने में हैं, और महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है तो अभी भी आप अपने घर में आराम से कई शो स्ट्रीम कर सकते हैं। तो चलिए इस महीने की आने वाली या आ चुकी कुछ इंडियन वेब- सीरीज पर एक नज़र डालते है जिनका आप भी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है।
लॉकडाउन स्पेशल : परिवार के साथ देखे कभी न बोर होने वाली Top 7 वेब सीरीज
C U Soon
मूवी में फहद फासिल है जो की एक अच्छी बात है। इस मलयालम फिल्म में, फ़ासिल केरल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भूमिका निभा रहे है। जिसने अपने दुबई के चचेरे भाई को लापता होने वाले मंगेतर को खोजने में मदद करने की जिम्मेदारी सौंपी है। फिल्म को नियमित फिल्मों से अलग करता है। आप देख कर नहीं बता सकते है की यह पूरी तरह से लॉकडाउन के दौरान फोन कैमरों पर शूट किया गया है। यह फिल्म सितंबर को दस्तक दे चुकी है जिसको आप देख सकते है Amazon Prime Video India पर।
टीवी तड़का : एक नजर 5 साल से भी ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले भारतीय टेलीविजन शो पर
Bad Boy Billionaires
इस डॉक्यूमेंट्री में विजय माल्या, सुब्रत रॉय, नीरव मोदी और रामलिंग राजू … चार पुरुष शामिल हैं, जो भारत में हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल थे। यह शो उनकी व्यावसायिक रणनीतियों, जीवन शैली और लोगों को उनके जीवन में कैसे प्रभावित करता है, इस बारे में बताता है। शो को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाया गया है , ये शो भी लाइव हो चूका है जिसको आप इसको देख सकते है Netflix पर।
Abhay Season 2
हालांकि शो के कुछ एपिसोड अगस्त में जारी किए गए थे। बाकी के एपिसोड सितंबर के महीने में शुरू हो जाएंगे। वेब सीरीज एक जांच अधिकारी (कुणाल केमू) का अनुसरण करती है जो कठोर अपराधियों को पकड़ता है। शो का नया ट्रेलर आशाजनक लग रहे हैं, जिसका मतलब है कि हम आगे कुछ दिलचस्प एपिसोड की उम्मीद कर सकते हैं। ये वेब सीरीज आप 4 सितंबर से ZEE5 पर देख सकते है।
कुछ ऐसी वेब सीरीज जो आप देख सकते है YouTube पर वो भी फ्री ऑफ कॉस्ट
Atkan Chatkan
यह वेब सीरीज संगीत को अपनी जान कहने वाला एक बाल मजदूर गुड्डू के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे संगीत के प्रति एक ज्वलंत जुनून है, इतना कि वह सांसारिक वस्तुओं से धुन बनाता है। आखिरकार, वह अपने दोस्तों के साथ एक बैंड बनाता है और एक प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है जो एक अच्छे जीवन के लिए उसका टिकट हो सकता है। वह अपनी महत्वाकांक्षा को कैसे पूरा करता है यह इस शो में दिखाया गया है। जो की 5 सितंबर को ZEE5 पर आने वाला है।
बॉलीवुड की ऐसी फिल्मे जिन्होंने समझाया दोस्ती का असली मतलब
JL50
सोनी लिव एक के बाद एक कई अच्छी फ़िल्में और वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। जेएल 50 नाम की इस वेब सीरीज़ में अभय देओल और पंकज कपूर जैसे मझे हुए कलाकारों की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। टीज़र में दिखा गया है कि 35 साल पहले एक हवाई जहाज गायब हो जाता है। इसके बाद एक दिन वही जहाज क्रेश हो जाता है। कपूर एक प्रोफेसर की भूमिका निभाता है जिसने कई रहस्यों को सुलझाया है, लेकिन वह इस अजीब घटना से चकित है। यदि आप एक अच्छे थ्रिलर का इंतज़ार कर रहे है तो 4 सितंबर को आपका ये इंतज़ार खत्म होने वाला है।
इंडियन वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत चुकी है ये हसीनाएं
London Confidential
पूरब कोहली और मौनी रॉय दो जासूसों की भूमिका निभाते हैं जिन्हें एक घातक साजिश की जांच का काम सौंपा जाता है। ट्रेलर से, कोई भी यह मान सकता है कि फिल्म दुनिया भर में कोरोनोवायरस प्रकोप के आसपास की साजिश के सिद्धांतों से प्रेरित है। अब इसमें कितना सच छिपा है वो तो वेब सीरीज आने के बाद ही पता चलेगा साथ ही आपको बता दे की ये वेब सीरीज 18 सितंबर को ZEE5 पर आने वाली है।