बाथरूम भी घर का ही एक हिस्सा होता है और घर का यह हिस्सा साफ़ सुथरा होना चाहिए। जब हम थक कर घर आते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि नहाकर हम फ्रेश हो जाये लेकिन अगर बाथरूम गन्दा होता है तो मूड ख़राब हो जाता है। और अगर घर का यह हिस्सा स्पा वर्थ एस्केप हो तो बात ही क्या। लेकिन हर बाथरूम का ऐसा होना संभव नहीं है ऐसा हम सोचते हैं। हम चाहे तो अपने छोटे से बाथरूम को भी स्पा वर्थ एस्केप में बदल सकते हैं वो भी बहुत आसानी से।
आपके घर को और सुंदर बनाने में मदद करती है ये DIY घड़ियां
सबसे पहले बाथरूम को करें साफ़:
अगर आपके मन में भी यह ख्याल है कि आपका बाथरूम स्पा वर्थ एस्केप जैसा हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने बाथरूम को बिल्कुल साफ़ सुथरा करना होगा। जैसा कि आप स्पा सेण्टर में देख सकते हैं। इसके लिए कई प्रकार के बाथरूम क्लीनर आते हैं जिनका आप प्रयोग कर सकते हैं। चाहे तो आप खुद अपना बाथरूम साफ़ करें या आप किसी से अपना बाथरूम साफ़ भी करवा सकते हैं। जब यह साफ़ हो जायेगा तो यह सफाई के मामले में आपको स्पा वर्थ एस्केप जैसा लगेगा।
DIY : अपने कमरे को एक राजकुमारी की तरह कैसे सजाएं
बाथरूम में सामान रखने के लिए जगह का निर्धारण:
बाथरूम में कई बार हम सामान ऐसे ही रख देते हैं जिससे बाथरूम भरा हुआ सा लगता है। बाथरूम का सामान रखने के लिए आप बाथरूम में कोई कोना निर्धारित करें या उसमें सेल्फ लगवा लें जिससे बाथरूम सोप या जो भी जरुरी सामान है उसे आप एक जगह सुरक्षित रख सकें। ऐसा करने से बाथरूम में सामान बिखरा हुआ नहीं दिखाई देगा।
लाइट:
बाथरूम में सही लाइट का होना बहुत जरुरी है इसके लिए आप देखे कि किस स्थान पर बाथरूम में लाइट लगाने से चारों तरफ रोशनी होगी। इसके लिए आप सफ़ेद लाइट या हल्की नीली लाइट का प्रयोग कर सकते हैं इससे स्पा में आपको मदद मिलेगी। क्योंकि इससे शांति का अनुब्भव होता है। आप इन लाइट का चुनाव कर सकते हैं।
DIY : अपने लिविंग रूम को कैसे सजाएं
काँच:
काँच बाथरूम का एक अहम हिस्सा होता है। और बाथरूम में काँच अवश्य लगायें। आप काँच अपने अनुसार चुन सकते हैं जैसे गोल, चोकोर या किसी और आकार का काँच आप लगा सकते हैं। वास्तु के अनुसार इससे भी घर में सकारत्मक उर्जा प्रवाहित होती है। इसे समय समय पर साफ़ जरूर करते रहे।
इसे स्वयं करें : घर पर DIY सेंटर टेबल बनाने का आसान तरीका
खुशबू:
खुशबू का घर के हर होने में होना बहुत ही जरुरी है इसलिए घर के साथ ही साथ बाथरूम में भी आप खुशबू बिखेरें। इसके लिए आप परफ्यूम या ओडोनिल या बाथरूम स्प्रे किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। इस तरह से आपका बाथरूम बिल्कुल स्पा वर्थ एस्केप जैसा प्रतीत होगा। और आपका भी आपके बाथरूम में प्रवेश करके अच्छा लगेगा।
स्पा शावर:
आपके बाथरूम में आप स्पा शावर जरूर लगवाएं। जिससे आपको स्पा का पूरा अहसास हो। आज के समय में बहुत ही अच्छी प्रकार की बाथरूम एक्स्सेसरीज बाजार में उपलब्ध है आप उनमें से कोई भी चुन सकते हैं। यह बाथरूम का अहम् भाग होता है तो इसका विशेष ध्यान रखें और अपने बाथरूम में इसका प्रयोग करें।
इसे स्वयं करें : अगर बदलना चाहते है अपनी बालकनी को छोटे से बगीचे में ? फॉलो करे ये टिप्स
बाथटब:
आज के समय में छोटे से बड़े हर प्रकार के बाथटब उपलब्ध हैं तो आप बाज़ार से आपके बाथरूम के आकार का बाथटब ला सकते हैं और उसे अपने बाथरूम में फिट करवा सकते हैं। इस तरह से अब पूर्ण रूप से आपका छोटा सा बाथरूम स्पा वर्थ एस्केप लगेगा।
देखिये कितने आसानी से आपका छोटा सा बाथरूम स्पा वर्थ एस्केप में परिवर्तित हो गया। लेकिन अब आपको अपने बाथरूम की सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा जिससे ये हमेशा आपको स्पा वर्थ एस्केप का अनुभव कराए। अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो को देख सकते हैं