ये साल मानो जैसे किसी के लिए भी अच्छी खबर नहीं लाया है न ही किसी के लिए अच्छा साबित हो रहा है अब वो चाहे आम आदमी को या बॉलीवुड के बड़े बड़े लोग। सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में खलबली सी मच गई है। कभी ड्रग को लेकर बड़े सितारों का नाम सामने आ रहा है तो कभी कंगना के बेबाकी अंदाज पर वार किया जा रहा है ये सब हो ही रहा था की बॉलीवुड का एक और गंदा सच सामने आ रहा है।
रिया चक्रवर्ती के सपॉर्ट में सामने आई बॉलिवुड की ये ऐक्ट्रेसेस
मॉडल से अभिनेत्री बनी पायल घोष जो की इस समय हर जगह छाई हुई है चाहे वो सोशल मीडिया हो या टीवी चैनलों की सुर्खियां। अब आप इसके पीछे की वजह सोच रहे होंगे ? तो हम आपको बता दे की अभिनेत्री ने बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर योन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल का कहना है की ये करीब 5-6 साल पुरानी बात है जब अनुराग कश्यप ने उनको काम देने के बहाने अपने घर बुलाकर जबरदस्ती की।
People blame women for everything and post smash the patriarchy. It’s time to stand with the women. Let them be heard. A voice suppressed is a generation of women oppressed. It’s 2020. Come on, India! #MeToo
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 21, 2020
इन 7 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शादी के बाद एक्टिंग को कहा अलविदा
इसी के साथ पायल ने कहा अब वो किसी के दबाव ने आकर चुप नहीं रहेगी और इस बॉलीवुड के सारे गंदे राज खोलेगी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है की जब उन्होंने अनुराग के इस गंदे ऑफर को लेने से मना कर दिया तो अनुराग ने उन्हें बताया की जिन जिन अभिनेत्रियों को उन्होंने लॉन्च किया है सभी ने उनके साथ कोम्प्रोमाईज़ किया है पायल ने उन अभिनेत्रियों में हुमा क़ुरैशी और ऋचा चड्ढा का नाम लिया है। इन सारे आरोप-प्रत्यारोपों के बीच चलिए आपको बताते है कि पायल घोष आखिर हैं कौन जिन्होंने इतने साल बाद आनुराग पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
Source: instagram.com/payalghosh
एक नजर इनपर भी : हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां
पायल का जन्म और परिवार
पायल घोष का जन्म 13 नवंबर 1989 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। वह एक पारंपरिक बंगाली परिवार से है। उसका बचपन से ही अभिनय करने का सपना था लेकिन उसका परिवार इसके खिलाफ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता के सेंट पॉल मिशन स्कूल से की। जिसके बाद उन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान ऑनर्स किया।
Source: instagram.com/payalghosh
बॉलीवुड की ये हसीनाएं ले चुकी है स्किन-लाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा
यहां से की पायल ने अपने करियर की शुरुआत
जब वह 17 साल की थी, तो वह एक दोस्त के साथ शार्प पेरिल के ऑडिशन के लिए गई और बीबीसी टेलीफिल्म में एक भूमिका निभाई। अंग्रेजी सैनिक रिचर्ड शार्प पर आधारित पीरियड ड्रामा में पायल ने एक गाँव की लड़की, बंगाल के एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी की बेटी की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद पायल ने एक कनाडाई फिल्म में भी अभिनय किया, जिसमें उसने अपने पड़ोसी के नौकर के साथ प्यार में एक स्कूली लड़की का किरदार निभाया।
चूंकि उनके माता-पिता ने फिल्मों में शामिल होने के अपने फैसले को अस्वीकार कर दिया था, अपने कॉलेज की छुट्टियों के दौरान, वह कोलकाता में अपने घर से भाग गई और मुंबई आ गई। वह नमित किशोर की अभिनय अकादमी में शामिल हुईं, जहाँ उन्होंने चन्द्रशेखर येलेटी से मुलाकात की, जिन्होंने मांचू मनोज के साथ उनके प्रायनम में मुख्य भूमिका की पेशकश की। इसके बाद पायल तेलुगु फिल्मों में श्री रास्कल और ओसरवेल्ली और कन्नड़ फिल्म वरशधारे में देखी गईं।
नेपोटिज्म’ को मात दे चुके है बॉलीवुड के ये 9 सितारे
Source: instagram.com/payalghosh
उन्होंने सरो श्रीराम द्वारा निर्देशित अपनी पहली तमिल फिल्म थेरोडम विदेहाइल को पूरा किया, जिसमें एक पारंपरिक लड़की की भूमिका निभाई । उन्हें 2012 में बॉलीवुड फ़िल्म फ़्रीडम के लिए विवेक अग्निहोत्री के साथ लीड रोल में नजर आई। साल 2016 में पायल स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में भी नज़र आ चुकी हैं। इस सीरियल में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था।उन्होंने एक और हिंदी कॉमेडी फिल्म, पटेल की पंजाबी शादी में काम करा जिसमे उनके साथ वीर दास , ऋषि कपूर और परेश रावल भी थे फिल्म संजय छेल द्वारा निर्देशित की। जिसे 15 सितंबर 2017 को दुनिया भर में रिलीज़ किया गया।
एक नजर इन 6 अभिनेत्रियों की तरह दिखने वाली हसीनाओ पर, जिन्होंने कर दिया है सभी को कन्फ्यूज़
Source: instagram.com/payalghosh
क्या बॉलीवुड से मिल रहा है पायल को समर्थन ?
पायल ने कहा की उन्होंने इस बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया था । हालांकि उन्हें अभी अपने परिवार का पूरा समर्थन है। वास्तव में, परिवार उसका समर्थन करने के लिए मुंबई आ गया है। बात करे बॉलीवुड की तो बॉलीवुड से कंगना ने पायल का समर्थन किया है उन्होंने कहा बॉलीवुड यौन शिकारियों से भरा है इसी के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में बहुत कुछ लिखा और अनुराग पर निशाना साधा।
Every voice matters #MeToo #ArrestAnuragKashyap https://t.co/Pv1kGZIRr6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
Bullywood is full of sexual predators who have fake and dummy marriages they expect a new hot young girl to make them happy everyday, they do the same to young vulnerable men also,I have settled my scores my way I don’t need #MeToo but most girls do #PayalGhosh #AnuragKashyap
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
Source: twitter.com/kanganaranaut
इन 10 सेलेब्स की आत्महत्या ने किया दुनिया को हैरान
विवाद
विवादों की बात करे तो सितंबर 2020 में पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। कश्यप ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया कि इससे पहले पायल को किसी भी विवाद में नहीं देखा गया है। पायल ने ये भी कहा की वो बहुत पहले इस बारे में बोलना चाहती थी पर उनके आसपास के लोगों ने उन्हें कोई कदम नहीं उठाने की सलाह दी सभी ने कहा इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा। अनुराग पर ये आरोप कोई पहली बार नहीं लगे है इससे पहले भी उनपर ऐसे आरोप लगते आ रहे है।
@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help! https://t.co/1q6BYsZpyx
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 19, 2020
मंत्री के बेटे को कानून का पाठ पढ़ाने वाली निडर कॉन्स्टेबल सुनीता यादव
इस मामले पर अनुराग भी अपना पक्ष रख चुके हैं और उनकी वकील प्रियंका खिमाणी भी आरोपों को बेबुनियाद बता चुकी हैं साथ ही अनुराग की एक्स वाइफ भी इन आरोपों को गलत बता रही है और अपने एक्स पति का समर्थन कर रही है। अब क्या सच है और क्या झूठ ये तो समय और सबूत ही बता सकते है।