साल 2020 वैसे तो लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है क्योंकि पूरे साल सभी लोग कोरोनावायरस की वजह से परेशान रहे और लोगों ने अपना समय ज्यादातर अपने घर पर ही रह कर बिताया। लेकिन इसके बावजूद भी साल 2020 में कुछ नए फैशन ट्रेंड्स देखने को मिले जिनमें से कुछ ट्रेन्ड ऐसे हैं जिन्हें लोग आने वाले कुछ सालों में भी फॉलो करना चाहेंगे।आज के इस आर्टिकल में जानें 2020 के कौन से फैशन ट्रेंड रहेंगे हमेशा यादगार।
विंटर के लिए बेस्ट बूट्स, जो आपकी ड्रेस पर लगेंगे बहुत स्टाइलिश
सीक्वेंस वर्क साड़ी
वैसे तो साड़ी का फैशन हमेशा बना रहता है क्योंकि साड़ी पहनकर हर महिला स्टाइलिश और खूबसूरत लगती है। इसीलिए साल 2020 में सीक्वेंस वर्क साड़ी काफी अधिक ट्रेंड में रही जिसके सामने बाकी दूसरे फैशन फीके पड़ गए। यहां जानकारी के लिए बता दें कि हमारे बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी में दिखाई दीं जिसको फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के द्वारा बनाया गया था।इसके अलावा बता दें कि मनीष मल्होत्रा के अलावा दूसरे फेमस फैशन डिजाइनरों जैसे कि सब्यसाची,फाल्गुनी , अनामिका खन्ना आदि ने भी अपने द्वारा बनाए गए आउटफिट में सीक्वेंसे का इस्तेमाल किया था लेकिन ट्रेंड में सबसे ज्यादा मनीष मल्होत्रा की सीक्वेंस साड़ी सबसे आगे रही क्योंकि उनकी डिजाइन की गई साड़ी को बहुत ज्यादा मार्केट में कॉपी किया गया था।
ब्रालेट ब्लाउज
इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
ब्रालेट ब्लाउज भी साल 2020 में काफी ट्रेंड में रहा और यह भी हमेशा लोगों के लिए यादगार फैशन रहेगा।यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में बॉलीवुड की फेमस और नामी एक्ट्रेसेस ने ब्रालेट ब्लाउज को अपनी पहली पसंद बनाया और इसीलिए दीपिका,काजल अग्रवाल, मलाइका अरोड़ा, जैकलिन को ब्रालेट ब्लाउज में देखा गया। इस ब्लाउज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसको हैवी या लाइट साड़ी के साथ पहनने के अलावा लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है।
शरारा
इंडियन फैशन : भारत के 6 पारंपरिक ड्रेपिंग साड़ी स्टाइल
शरारा का फैशन यूं तो नया नहीं है लेकिन साल 2020 में शरारा कुर्ता काफी ट्रेंड में रहा और इसकी वजह यह थी कि सभी बड़े बड़े फैशन डिजाइनर्स ने शराराकुर्ता को एक नए स्टाइल में डिजाइन किया जो कि देखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक बना जिसकी वजह से शराराकुर्ता को साल 2020 में काफी अधिक पहना गया। यहां बता दें कि शरारा कुर्ता बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लगते हैं इसीलिए साल 2020 में अधिकतर लोगों ने शादी विवाह समारोह में सबसे ज्यादा शरारा पहना।
कलरफुल लहंगा
इस मानसून जरूर ट्राई करे ये 5 सुपरकूल हेयरस्टाइल्स
साल 2020 में कलर फुल लहंगे भी काफी अधिक ट्रेंड में रहें। यहां बता दें कि अधिकतर बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स ने कलरफुल लहंगो को डिजाइन किया जिसकी वजह से कलरफुल लहंगो का ट्रेंड साल भर रहा।यहां आपको बता दें कि आयशा राव, मनीष मल्होत्रा, अनिता डोंगरे, सुकृति ने कॉटन से लेकर सिल्क और कलरफुल थ्रेडवर्क वाले लहंगे डिजाइन किए जिनको लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया गया और बाजार में इस प्रकार के लहंगे काफी अधिक देखने को भी मिले जिन्हें महिलाओं और लड़कियों के द्वारा काफी ज्यादा पहना गया।
मैचिंग फेस मास्क
2020 की स्टाइलिश आइकॉन जिन्होंने बदल दिया फैशन ट्रेंड
साल 2020 में कोरोनावायरस का संक्रमण रहा जिसकी वजह से लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी हो गया था और इसी वजह से मार्केट में भिन्न भिन्न प्रकार के फेसमास्क बहुत ज्यादा ट्रेंड में रहें।यहां आपको बता दें कि हमारे देश के बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स ने भी लोगों के लिए फैंसी और खूबसूरत फेसमास्क डिजाइन किए जिन्हें लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया।जानकारी के लिए बता दें कि मनीष मल्होत्रा,सब्यसाची, अनामिका खन्ना, अनिता डोंगरे, फाल्गुनी फैशन डिजाइनर्स ने अपने डिजाइन किए हुए आउटफिट्स के लिए मैचिंग फेसमास्क भी डिजाइन किए जिनको महिलाओं ने खूब कॉपी किया और इसीलिए मार्केट में ड्रेस से मैचिंग फेसमास्क काफी अधिक ट्रेंड में रहे।
जाने कौन से है 2020 के ट्रेंडिंग Handbags
हेडबैंड्स
साल 2020 में हेडबैंड्स भी काफी अधिक ट्रेंड में रहे जिसका सारा श्रेय टीवी कलाकार हिना खान को दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे साल तरह-तरह के रंगो के नॉटेड हेडबैंड्स का इस्तेमाल किया और लड़कियों ने इस ट्रेंड को काफी अधिक फॉलो किया क्योंकि फंकी हेडबैंड को पहन कर कोई भी महिला या लड़की अपनी लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बना सकती है। बता दें कि नॉटेड हेडबैंड्स को प्रसिद्धि इसलिए भी मिली क्योंकि बाजार में 20 से लेकर100 रुपए तक की कीमत के नॉटेड हेडबैंड्स आसानी से खरीदे जा सकते हैं।
ऑक्साइड सिल्वर ज्वेलरी
अगर आप भी है आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनने के शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं आपके लिए सबसे बेस्ट
यूं तो ऑक्साइड सिल्वर ज्वेलरी का प्रचलन काफी पहले से है लेकिन साल 2020 में यह काफी ट्रेंड में रहा क्योंकि इस बार ऑक्सिडाइज सिल्वर ज्वेलरी में बहुत सारे डिजाइन और स्टाइल देखने को मिले जिसकी वजह से महिलाओं और लड़कियों ने इसको काफी अधिक पसंद किया।यहां बता दें कि यह ज्वेलरी महिलाओं की लुक को काफी ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव बना देती है जिसकी वजह सेसाल 2020 में यह ज्वेलरी काफी अधिक फैशन में रही।