जब भी हम कई बोर होते हैं तो सोचते हैं कि क्या न कोई वेब सीरीज देख लें या फिर कोई फिल्म देख लें। और जब भी हॉलीवुड की फिल्मों की बात आती है तो एक्शन, रोमांस, कॉमेडी सभी कुछ आँखों के सामने आ जाता है और हम सोचने लगते हैं कि फिल्म कैसी होगी। आज हम यहाँ जानेंगे नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फिल्में कौन सी इसके बारे में। नेटफ्लिक्स के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे इसपर आने वाली फिल्म और वेब सीरीज का कांसेप्ट बहुत ही उम्दा होता है। तो चलिए जानते हैं नेटफ्लिक्स की सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फिल्मों के बारे में।
एक नजर बॉलीवुड फिल्मो से प्रेरित इन टीवी सीरियल्स पर
Extraction
क्या आपको भी लगे ये साल 2020 के सबसे बेकार गाने
क्रिस हेम्सवर्थ,रुद्राक्ष जायसवाल,रणदीप हुड्डा जैसे जाने माने कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है जिसमें पैसों की बदले ड्रग माफिया के बच्चे को बचाने की कहानी है। यह एक बहुत ही उम्दा एक्शन फिल्म है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
The Old Guard
2020 खत्म होने से पहले देख लें ये 5 चर्चित इंटरनेशनल वेब सीरीज
चार्लीज़ थेरॉन,कीकी लेन,मर्वन केंज़ारी ने इस फिल्म में काम किया है और अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह कहानी है चार अमर योद्धाओं की जिन्होंने चुपचाप मानवता की रक्षा की। लेकिन बाद में एक और साथी के मिलने के बाद उनके जीवन में कई बदलाब और चुनौतियाँ आती हैं।
क्या आप भी कर रहे है 2021 में आने वाली इन वेब सीरीज और फिल्मों का इंतज़ार
John Wick
बदले की कहानी को इस फिल्म में दर्शाया गया है इसमें कियानू रीव्स, माइकल निक्विस्ट एवं अल्फी एलन ने काम किया है। अपने-अपने किरदारों को इन कलाकारों ने काफी अच्छे तरह से निभाया है। नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फिल्मों में से ये फिल्म एक है।
Mission Impossible
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं टॉम क्रूज़,हेनरी काविल,विंग रेम्स। इन्होंने इस फिल्म में बहुत ही अच्छी भूमिका निभाई है। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे एक मिशन फ़ैल हो जाती है ओ उसकी वजह से मिशन के लोगों को किस प्रकार सीआईए के साथ काम करना पड़ता है।
एक नजर इस साल की सबसे बेकार और न चलने वाली फिल्मों पर
6 Underground
रायन रेनॉल्ड्स,मिलैनी लरॉन,कोरी हॉकिंस ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाए हैं। एक अरबपति पहले तो अपनी मौत की खबर फैलाता है और बाद में वह पूरी दुनिया के उम्दा से उम्दा विशेषज्ञों की टीम बनाता है। इस मिशन का मकसद होता है एक बेकार तानाशाह का खात्मा करना।
क्या आपको भी है इस सितंबर 2020 बस इन इंडियन वेब सीरीज और फिल्मो का इंतज़ार
Spider Man
टॉम हॉलैंड,माइकल कीटन,रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस फिल्म में अहम् भूमिका निभाई है। इसमें पीटर पार्कर कैसे एक बार फिर अपना हाई स्कूल का जीवन जीता है वह बताया है साथ ही उसकी सुपर पॉवर ताकत को भी इसमें दर्शाया गया है।
ये है आपके बच्चों के लिए सबसे अच्छी कुछ एनिमल मूवीज
Skyscraper
ड्वेन जॉनसन,नीव कैंपबेल,चिन हैन ने इस फिल्म में अहम् भूमिका निभाई है। आतंकवाद पर आधारित यह फिल्म काफी उम्दा एक्शन फिल्म है। अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ये कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। अगर अपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो इसे एक बार जरुर देखें।
ये सभी फिल्म नेटफ्लिक्स पर सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फिल्में हैं जिन्हें आप देखेंगे तो आपको बहुत उम्दा लगेगा। शायद अपने कुछ फिल्म तो देखी ही होंगी अगर नहीं देखी तो इन्हें एक बार जाकर जरुर देखें। आपका मूड ठीक करने के लिए ये सभी उम्दा फिल्में हैं।