आज के समय में लोग खूबसूरती को लेकर काफी चिंतित हैं और बालों को लेकर तो बहुत ही ज्यादा चिंतित रहते हैं। बालों का सफ़ेद होने, बालों का झड़ना और बालों दोमुँहा होना यह आम समस्या है। गंजापन आज के समय की आम समस्या हो गई है। क्या आप भी हैं गंजेपन की समस्या से परेशान तो ये टिप्स कर सकते हैं आपकी समस्या को दूर। बस आपको थोडा सा ध्यान अपने बालों पर देना होगा जिससे गंजापन दूर होगा साथ ही साथ आपके बालों में चमक आएगी।
17 DIY एक्सेसरीज जो छोटे बालों के साथ लगते हैं बहुत अच्छे
क्या आप भी हैं गंजेपन की समस्या से परेशान तो ये टिप्स कर सकते हैं आपकी समस्या को दूर:
- हरसिंगार के बीजों का पेस्ट
- परवल के पत्तों का रस
- अनार के पत्तों का रस
- नींबू का रस और नारियल का तेल
- कड़ी पत्ते, प्याज और नारियल का तेल
आपके बालो के लिए परफेक्ट है ये 7 Styling Hair Products
हरसिंगार के बीजों का पेस्ट:
हरसिंगार के बीजों का पेस्ट बना लें और बालों की जड़ों पर अच्छे से लगा लें और उसे 1 से 2 घंटे बालों में लगा छोड़ दें। और इसे सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार लगायें। इससे गंजापन तो दूर होगा ही साथ ही साथ इससे जो बाल उगेंगे वे भी काले उगेंगे।
परवल के पत्तों का रस:
परवल के पत्तों का रस बालों के लिए काफी अच्छा माना गया है। परवल के पत्तों को पीस कर उसका रस निकाल लें और उसे बालों में लगा लें और उसे सूखने दें। इससे बालों का गिरना कम होगा साथ ही साथ इससे नए बाल भी सिर पर आयेंगे और बालों की क्वालिटी भी अच्छी रहेगी।
खत्म नहीं हो रही डैंड्रफ की समस्या ट्राई करे ये घरेलू उपाय
अनार के पत्तों का रस:
अनार सेहत के लिए वैसे भी अच्छा माना जाता है और अनार के पत्तों का रस अगर बालों में लगा लिया जाये तो बालों का गंजापन दूर होता है बाल काले, घने और लम्बे होते हैं। साथ ही बालों में मजबूती भी आती है। अनार के पत्ते बालों के लिए बहुत उम्दा माने जाते हैं।
नींबू का रस और नारियल का तेल:
नारियल के तेल में नीबू का रस मिलकर लगायें और एक घंटे बाद बालों को धो लें। इसे सप्ताह में 3 बार लगायें आप देखेंगे कि गंजापन तो दूर हुआ ही साथ ही बालों को बहुत ज्यादा पोषण भी मिलता है जिससे बाल काफी चमकदार और घने होते हैं।
क्या आप भी जानते है सरसो के तेल के 7 बेहतरीन फायदे
कड़ी पत्ते, प्याज और नारियल का तेल:
कड़ी पत्ता, प्याज और नारियल का तेल तीनों को मिलाकर गरम कर लें। जब तक प्याज काली न हो जाये और कड़ी पता अच्छे से न पक जाये तब तक तेल को गरम करना है और इसके बाद इस तेल को हफ्ते में 3 दिन लगाना है इसके बाद आप देखेंगे कि आपके बाल बहुत जल्दी बढ़ भी रहे हैं और गंजापन भी दूर हो रहा है।
चमकदार बालों के लिए घर पर ही बनाएं DIY तेल
अगर आप भी गंजेपन की समस्या से परेशान हैं तो ये टिप्स कर सकती हैं आपकी समस्या को दूर इसलिए इन्हें आजमाकर देखें। एक ही सप्ताह में आपको फर्क दिखना शुरू हो जायेगा और आपको गंजेपन से छुटकारा मिलेगा।