अगर आप लगातार लव स्टोरी देख देख कर ऊब चुके हैं और आप कुछ नया देखना चाहते हैं जो आपके मन को खुश करें तो इसके लिए आप कॉमेडी सीरीज देखकर अपनी बोरियत को दूर कर सकते हैं । अमेजॅन प्राइम पर अनेकों कॉमेडी वेब सीरीज है जिनको देखकर आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे और बहुत एंजॉय भी करेंगे । आइए जानते हैं वह कौन सी कॉमेडी वेब सीरीज है जिनको देखकर आप अपनी बोरियत दूर कर सकते हैं ।
जाने कौन सी है बेस्ट 5 थ्रिलर वेब सीरीज
1 बैंग बाजा बारात
बैंग बाजा बारात वेब सीरीज बहुत ज्यादा कॉमेडी से भरा हुआ है । इसमें अली फजल, रंजीत कपूर, शेनाज पटेल आदि जैसे कलाकार हैं । अगर आपको कॉमेडी और फैमिली ड्रामा पसंद है तो यह वेब सीरीज आप को बहुत ही पसंद आएगा ।

इसमें आप देखेंगे कि 2 लोग जो अलग-अलग बैकग्राउंड के होते हैं वह एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और शादी करना चाहते हैं । लेकिन वे यह चाहते हैं कि उनकी शादी में उनके घर वाले भी शामिल हो और अपने पेरेंट्स को मनाने के लिए वह क्या-क्या करते हैं यही सब पागलपंती इसमें दिखाया गया है । इस वेब सीरीज को देखकर आप बहुत ज़्यादा हंसने वाले हो ।
2 बेक्ड
इस वेब सीरीज में आप प्रणव मनचंदा , शांतनु अनम, मणिक पापनेजा, कीर्ति विज आदि जैसे कलाकारों को देखेंगे । इस वेब सीरीज में तीन दोस्तों की कहानी है जो अपना फूड सर्विस का बिजनेस शुरू करते हैं इस सब को इतने रोमांचित ढंग से परोसा गया है कि आप हंसते हंसते बेहाल हो जाओगे ।

3 वीप
वीप सच में बहुत ही मज़ेदार सीरीज है । इसमें सभी कलाकारों ने बहुत ही बढ़िया कॉमेडी की है । इस सीरीज के जोक्स आपको बहुत हसाएंगे । इस इसके 2 सीजन अमेज़ॅन प्राइम पर उपलब्ध हैं । जूलियन लुईस ने काफी दमदार कॉमेडी की है ।

ये है बेस्ट 5 हिंदी फिल्में जो मनोरंजन के साथ साथ देती है सोशल संदेश
4 ट्रांसपेरेंट
ट्रांसपेरेंट भी एक कॉमेडी और ड्रामा वाली श्रृंखला है । जैफरी टैम्बोर के ट्रांसजेंडर सफर को काफ़ी हास्यपद तरीके से परोसा गया है । यदि आप एक अच्छी कॉमेडी सीरीज देखने का मन बना रहे हैं तो यह बेस्ट है ।

5 जेस्टिनेशन अननोन
यह एक बहुत ही अनोखी ट्रैवलिंग कॉमेडी है । इसमें भारतीय कॉमेडियन वीर दास और उनके दोस्तों का ग्रुप देशभर में घूमता है । वे देश के प्रत्येक क्षेत्रों में घूमते हैं और वहां पर कुछ ना कुछ नया खोजने की कोशिश करते हैं । इसके साथ-साथ यह भी जानना चाहते हैं कि उन क्षेत्रों के लोगों के पास हंसने की क्या वजह रही होगी । यह एक बहुत ही मजेदार कॉमेडी है आप इसको देखकर बहुत ही एंजॉय करेंगे ।
