ये तो सभी जानते हैं कि शिशु की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है इसलिए शिशु की त्वचा पर किसी भी ऑयल या प्रोडक्ट का ऐसे ही प्रयोग नहीं कर सकते। इसके लिए हमें शिशु के लिए बने हुए प्रोडक्ट ही उपयोग करना होता हैं। तभी शिशु का ध्यान अच्छे से रख सकते हैं। आज हम यहाँ देखेंगे बेस्ट 10 ऑयल जो शिशु की त्वचा के लिए परफेक्ट हैं। जिससे शिशु की त्वचा की देखरेख अच्छे से हो सकती है। वैसे तो दादी नानी हमेशा से ही कहा करती थी कि सरसों का तेल बच्चों के लिए बहुत अच्छा होता है लेकिन उसके साथ ही हम कई तेल का प्रयोग बच्चों के लिए कर सकते हैं तो बच्चों की नाजुक त्वचा की नजाकत को बरक़रार रखेगा।
आपके छोटे शिशु के लिए बेस्ट है ये DIY बॉडी वॉश
सरसों का तेल:
सरसों का तेल बच्चों की त्वचा के लिए बहुत ही उम्दा माना जाता है। इससे बच्चों की हड्डियाँ मजबूत होती हैं और त्वचा में किसी प्रकार का रोग नहीं होता शुष्कता दूर होती है। यह तेल दादी नानी के नुस्खों में भी अहम् भूमिका निभाता है। यह बेस्ट 10 ऑयल में से एक है जो आपके शिशु के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। सर्दियों के मौसम में तो शिशु की मालिश सरसों के तेल से ही होना चाहिए।

नारियल का तेल:
इस मानसून कैसे रखे अपने शिशु का खास ख्याल
नारियल का तेल भी बच्चों के लिए बहुत ही उम्दा माना जाता है और अगर कच्चे नारियल का तेल मिल जाये तो बात ही क्या है। यह बच्चे की त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। नारियल का तेल हर मौसम में अच्छा होता है। इससे त्वचा शुष्क नहीं होती और यह तेल त्वचा पर गरम या ठंडा नहीं करता इसलिए इसे हर मौसम में बच्चों की त्वचा पर लगा सकते हैं।

प्रेगनेंसी के दौरान इन तरीको से रखे अपने शिशु का ख्याल
ओलिव ऑयल:
ओलिव ऑयल को बच्चों की त्वचा और मालिश के लिए सबसे अच्छा तेल है। इस तेल से बच्चे को पोषण मिलता है। ओलिव ऑयल से बच्चे की त्वचा में निखार आता है और त्वचा बहुत मुलायम बनी रहती है। सर्दियों में ओलिव ऑयल की मालिश से बच्चे की हड्डियों को भी पोषण मिलता है। यह बहुत उम्दा ऑयल है जिसका बच्चे के लिए डॉक्टर भी सुझाव देते हैं।

बादाम रोगन:
बादाम रोगन बच्चे के लिए हर मौसम में उत्तम माना जाता है इससे बच्चे को किसी प्रकार की त्वचा की समस्या नहीं होती और यह तेल बच्चे के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। बादाम के तेल से बच्चे की मालिश करने से बच्चे की त्वचा में निखार आता है और बच्चे की त्वचा चमकदार और मुलायम होती है। यह बेस्ट 10 ऑयल में से एक है।
गर्भावस्था में जरुरी है ये संतुलित आहार

डाबर लाल तेल:
लाल तेल बहुत पुराने समय से चला आ रहा है जिसकी मालिश बच्चे को पूर्ण पोषण प्रदान करती है। इससे बच्चा बहुत अच्छे से पोषित होता है और बच्चे की हड्डियों में मजबूती आती है। डॉक्टर भी इस तेल से मालिश की सलाह देते हैं। इस तेल से बच्चे की रोजाना मालिश होना चाहिए जिससे बच्चा जल्दी से चलने लगे और उसे पोषण मिलता रहे। यह भी बेस्ट 10 ऑयल में से एक है जो शिशु के लिए महत्वपूर्ण हैं।

हिमालय बेबी मसाज ऑयल:
वैसे तो बच्चे के लिए हिमाय के सभी प्रोडक्ट बहुत उम्दा माने जाते हैं। इसलिए इसका बेबी मसाज ऑयल भी बच्चे की देखभाल उम्दा प्रकार से करता है। इसे बच्चे की त्वचा को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसके किसी प्रकार के दुष्परिणाम नहीं। बल्कि चिकित्सक भी इसे बच्चे के लिए प्रयोग करने की सलाह देते हैं। तो आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह अच्छी गुणबत्ता वाले बेस्ट 10 ऑयल में से एक है।
टॉप 6 DIY गिफ्ट्स जो दे सकती है आप अपनी मां को

जॉनसन बेबी ऑयल:
जॉनसन के सभी प्रोडक्ट्स बहुत ही उम्दा हैं और इसके सभी प्रोडक्ट्स बेबी केयर के लिए ही हैं और ये सभी प्रोडक्ट्स बच्चों को ध्यान में रख कर बनाये गए हैं। ये प्रोडक्ट्स बच्चों की त्वचा का खास ख्याल रख कर बनाये गए हैं। इसका ऑयल बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा होता है और इसकी मालिश से बच्चों को पोषण मिलता है और यह बेस्ट 10 ऑयल में से एक है जो बच्चों की मालिश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अपने बच्चो के लिए कैसे बनाएं बिना सिला DIY पेंसिल पाउच

सेबामेड सूथिंग बेबी मसाज ऑयल:
इसमें वीट जर्म ऑयल मौजूद होता है जो शिशु की त्वचा के लिए उम्दा माना जाता है इससे शिशु की त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है। साथ ही साथ शिशु की त्वचा को भरपूर पोषण भी प्राप्त होता है इसलिए यह बेस्ट 10 ऑयल में से एक है जिससे शिशु की मालिश की जाना चाहिए।

मैक्सकेयर वर्जिन कोकोनट ऑयल कोल्ड प्रेस्ड:
5 इंडियन सेलिब्रिटी जोड़े जो बने लॉकडाउन के दौरान माता पिता
यह नारियल का तेल ही होता है जिसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है जो बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए बहुत ही उम्दा होता है। इससे बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है और शरीर को भरपूर पोषण प्राप्त होता है जिसकी शिशु को बहुत आवश्यक होती है।

लोटस हर्बल्स बेबी प्लस एटर्नल लव मसाज ऑयल:
यह एक बहुत ही उम्दा ऑयल है इससे बच्चे का एक्जिमा दूर होता है। इसमें सभी हर्बल चीज़ें मौजूद हैं जो बच्चों को पोषण देने में सहायक होती हैं इसलिए इस ऑयल का प्रयोग बच्चों की मालिश के लिए किया जाता है। और इसी वजह से यह बेस्ट 10 ऑयल में से एक है।

तो ये सभी थे बच्चों की मालिश के लिए बेस्ट 10 ऑयल जिससे बच्चे को पूर्ण पोषण प्राप्त होता है इसके अलावा आप इस विडियो को देखकर अपने बच्चे के लिए बेस्ट ऑयल का चुनाव कर सकते हैं: