हर कोई लम्बे, घने और काले बालों की चाह रखता है। लेकिन प्रदुषण के कारण ऐसा होता नहीं है। यह चाह सिर्फ चाह ही बन कर रह जाती है। आज हम आपको यहाँ बताएँगे कि आप कैसे बालों की हर परेशानी का इलाज खुद ही घर में कर सकते हैं। उसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ ये बेस्ट हेयर केयर मास्क लगाना है जिसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है और कुछ ही दिनों में आपके बालों पर इसका परिणाम आप देख सकते हैं।
DIY : अपने बालों को मजबूत और लंबा बनाने के लिए इस्तेमाल करे अपनी रसोई की ये 6 अद्भुत चीजें
मैथी से बना हेयर मास्क:
मैथी से बना यह हेयर मास्क बहुत ही अच्छा परिणाम देता है इसके लिए आप रात को सोने से पहले अपने बालों के अनुसार मैथी के दाने भिगा दें। अब सुबह इसको पीस कर इसका अच्छा पेस्ट बना लें। अब इसे बालों पर लगा लें। कम से कम 1 घंटे इसे बालों पर लगा रहने दें फिर इसे धो लें। ऐसा आप सप्ताह में दो बार करें। इससे बालों की हर समस्या दूर होगी यह बेस्ट हेयर केयर मास्क है।

DIY: घर पर ही अपने बालों को बनाएं घना और चमकदार
प्याज और बीयर हेयर मास्क:
प्याज और बीयर दोनों ही बालों के लिए बहुत उम्दा मानी जाती है। प्यास के रस में बराबर मात्र में बीयर मिलाएं और इसे बालों पर लगा लें। अब इसे सूखने दें जब ये अच्छे से सूख जाये तो बालों को धो लें। इसे सप्ताह में दो बार प्रयोग करें। इससे बालों लम्बे, काले और घने होते हैं और बालों की हर परेशानी दूर होती है।

ककड़ी का जूस:
ककड़ी का जूस बालों और त्वचा दोनों के लिए ही बहुत ही उम्दा माना जाता है। ककड़ी का जूस निकाल कर उसे बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लीजिये। अब इसे सूखने दें और जब यह सूख जाये तो बालों को अच्छे से धो लें। इससे आपके बालों में चमक आएगी। यह एक बेस्ट हेयर केयर मास्क है।

प्याज का रस है आपके बालो के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद जानिए कैसे
केले का हेयर मास्क:
केले का हेयर मास्क बालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। 2 केले लीजिये उसे अच्छे से पीस लें अब इसमें ओलिव ऑयल की 4 से 5 बूंदें डालिए। अब इसे अच्छे से मिला लीजिये और बालों पर लगा लीजिये। अब इसे सूखने दीजिये। जब यह अच्छे सूख जाये तो बालों को अच्छे से धो लीजिये। अब आप देखेंगे कि आपके बाल मुलायम हो गए हैं और चमकदार भी। यह भी बेस्ट हेयर केयर पैक है जिसे आप सप्ताह में 2 बार प्रयोग कर सकते हैं।

करना चाहते है बालों को स्ट्रेट तो ट्राई करे ये घरेलू उपाय
कलौंजी वाटर और पेस्ट:
कलौंजी वाटर बालों के लिए बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है। 50 ग्राम कलौंजी को 1 लीटर पानी में उबाल लीजिये। अब कलौंजी के पानी को छानकर इसे पीस लीजिये और बालों में लगाइए। और इसे सूखने दे अब पानी को ठंडा होने दें और इससे बाल धोएँ। बालों की हर समस्या का यह आसान सा समाधान है। इसे एक सफ्ताह में कम से कम तीन बार जरूर करें। यह एक बहुत ही अच्छा और साधारण सा उपाय है।

तो ये थे आसान से बेस्ट हेयर केयर मास्क जिन्हें आप उपयोग कर सकते हैं। इन उपाय को करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। तो आप भी इन्हें प्रयोग करें और भी कुछ उपाय इस विडियो में आप देख सकते हैं: