कोरोना का कहर सभी देशो पर मड़रा रहा है जहां इटली में अब तक इस वायरस से सबसे ज्यादा लोगो की जान गई है वही बता दें कि कोरोनावायर से ब्रिटेन में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 8 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं अब एक और खबर सामने आ रही है की ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. क्लैरेंस हाउस की तरफ से एक बयान जारी करके इस बात की पुष्टि की गई है साथ ही कहा गया है कि 71 वर्षीय चार्ल्स का का कोविड-19 (COVID-19) का उपचार चल रहा है 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था। यहां वह अपनी पत्नी कामिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल के साथ थे, जिनका टेस्ट नेगेटिव आया है सरकार और चिकित्सा सलाह के अनुसार प्रिंस और डचेस ने अब स्कॉटलैंड में घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, यह अभी पता नहीं चल पाया है कि प्रिंस कहां कोरोना वायरस के संपर्क में आ गए।
इन 5 चीजों के सेवन से आप कर सकते है आपनी इम्युनिटी को मजबूत और रहे सकते है कोरोना वायरस से दूर
Next in line to the throne, Prince Charles has tested positive for #COVID19: UK media (file pic) pic.twitter.com/QXlEcfNxpO
— ANI (@ANI) March 25, 2020
ब्रिटेन सरकार का बयान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा कोरोना वायरस पर रोक के लिए देश में तीन सप्ताह के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ट्रेनों में लॉकडाउन के बाद भी काफी भीड़ बनी रही जिसके बाद ब्रिटेन के परिवहन मंत्री गैंट शैप्स ने एक ट्वीट करके लोगों को जितना संभव हो घर पर रहने की सलाह दी है ।
उन्होंने कहा, ‘इस तरह से भरी हुई गाड़ियों की तस्वीरें देखने से चिंता हा रही है । सलाह स्पष्ट है: यदि संभव हो तो घर पर रहें. जीवन बचाने का यही रास्ता है ।
अमेरिकन स्क्रीनराइटर टैरेंस मैकनैली की कोरोना वायरस ने ली जान
प्रिंस चार्ल्स संग कनिका की तस्वीरें वायरल लोग ले रहे है इस तरह मजे
कनिका कपूर और प्रिंस चार्ल्स दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और आइसोलेशन में हैं वहीं सोशल मीडिया पर कनिका कपूर और प्रिंस चार्ल्स की साथ में क्लिक की गई पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर कर रहे हैं ।
Look who is with Prince Charles ??
— രാത്രി രാജാവ് (@Nightkingisback) March 25, 2020
India finally gets one over the British courtesy Kanika Kapoor pic.twitter.com/n6deSG4nO3
#PrinceCharles didn’t know that #KanikaKapoor visited for revenge ?
— Sameer Panda (@sameerp19) March 25, 2020
Wish quick recovery though ??#COVID2019 #ChineseWuhanVirus pic.twitter.com/x14j6O3u7u