आज हम बात करने वाले है ( कैस्टर ऑयल ) अरंडी के तेल की जो आपके चेहरे के दाग-धब्बों से निजात दिलाने में सबसे ज्यादा असरदार है साथ ही कैस्टर ऑयल सुदंरता बढ़ाने में भी मददगार साबित हुआ हैं। आप भी नेचुरल ब्यूटी बरकरार रखने के लिए केमिकल्स युक्त क्रीमों या अन्य प्रॉडक्ट्स की बजाए कैस्टर ऑयल का यूज कर सकते हैं। तो चलिए बताते है कैस्टर ऑयल के फायदे ……
ये आदतें पहुंचती है आपकी स्किन को नुकसान
दाग- धब्बों से पाएं निजात
अगर आपके चेहरे पर दाग- धब्बे (Face blemishes) या मुंहासों के निशान हैं तो कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से उनसे निजात पा सकते हैं। अरंडी के तेल में मौजूद फैटी एसिड चेहरे को साफ करता है। ये फैटी एसिड्स त्वचा के स्कार टिश्यू (Tissue) में प्रवेश करते हैं और इसके चारों तरफ स्वस्थ टिश्यू का विकास करते हुए उसे बाहर कर देते हैं।

डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा
देर रात तक जगने या अत्यधिक तनाव लेने की स्थिति में अक्सर लोगों की आंखों के नीचे कालापन रहने लगता है, जिसे डार्क सर्कल भी कहते हैं। डार्क सर्कल्स देखने में तो अजीब लगते ही हैं, ये व्यक्ति की मानसिक स्थिति भी बयां कर देते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अरंडी का तेल आपके काम आ सकता है।

करना चाहते है जिद्दी झाइयों को हमेशा के लिए अलविदा तो ये घरेलू उपाय कर सकते है आपकी मदद
डेड स्किन निकालने में मददगार
त्वचा की डेड स्किन निकालने के लिए 1 अंडे की जर्दी में 1 टीस्पून कैस्टर ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। और फिरसूखने पर चेहरे को धो लें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और आपकी स्किन भी ग्लो करेगी।

त्वचा का रूखापन हो दूर
त्वचा तीन प्रकार की होती है, रूखी, तैलीय और मिलीजुली। ड्राई स्किन वालों के लिए अरंडी का तेल (arandi ka tel) किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आप रूखी त्वचा से परेशान हैं तो कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा हो सकता है। इससे रूखी त्वचा में नमी की कमी नहीं रहती है।

पीरियड्स में है कील मुंहासों से परेशान तो आजमाएं ये तरीके
मिटाए बढ़ती उम्र के निशान
यह स्किन को हाइड्रेट करके झुर्रियों की समस्या को दूर करता है और त्वचा को नर्म, साफ व जवां बनाता है। इसके लिए कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल को मिला लें। फिर इससे चेहरे की मसाज करें। कुछ देर बार ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें।
