कोरोना काल ने मानों सभी की लाइफ में एक ग्रहण सा लगा दिया हो। एक वायरस ने सभी पर बुरा असर डाला जिसको रोकने के लिए सरकार ने पुरे देश में लॉकडाउन लगा दिया जिसके बाद न कोई किसी से मिल सकता था और न ही बाहर जा सकता था । इसी बीच सबसे ज्यादा असर अगर किसी पर पड़ा तो वो है वो लोग जिनकी शादी होने वाली थी और जो एक नए रिश्ते में बंधने वाले थे । ना चाहते हुए भी कई लोगों को अपनी शादी कई महीनों के लिए पोस्टपोन करनी पड़ी।पर इनमे से कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कोरोना की परवाह ना करते हुए शादी के सात फेरे लिए। आज हम बात करने वाले है ऐसे ही कई सेलेब्स की जिन्होंने कोरोना काल के दौरान शादी की कसमें खायी और नए जीवन की शुरुआत की। तो चलए शुरू करते है….
2021 में इन सितारों के घर बज सकती है शादी की शहनाई
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज (Rana Daggubati & Mihika Bajaj)
अगर की सबसे बड़ी और ग्रैंड शादी की बात करे तो वो होगी साउथ के सुपरस्टार और बॉलीवुड में भी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके राणा दग्गुबाती और उनकी र्लफ्रेंड मिहिका बजाज की। दोनों ने ही पुरे रीती रिवाज से साथ फेरे लिए और दो से एक हो गए। लॉकडाउन के शुरुआती दौर में ही राणा ने मिहिका के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था और उसके बाद दोनों के परिवारों की मौजूदगी में मई में इन दोनों ने एंगेजमेंट की थी। 8 अगस्त को राणा और मिहीका ने पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ सिर्फ 30 बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की। इनकी इस शादी में परिवारवालों के अलावा सिर्फ कुछ बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए।

DIY: अपनी शादी की ड्रेस कैसे करें डिजाइन
मनीष रायसिंघन और संगीता चौहान (Manish Raisinghan & Sangeita Chauhaan)
मनीष रायसिंघन को कौन नहीं जानता होगा ये वही एक्टर है जिन्होंने ससुराल सिमर का समेत कई पॉपुलर टीवी शोज़ में काम किया और अपनी पहचान बनाई। थोड़े समय पहले मनीष रायसिंघन ने जब स्वाभिमान फेम संगीता चौहान के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किय। मनीष और संगीता ने 30 जून को मुंबई के एक गुरुद्वारे में 7-8 लोगों की मौजूदगी में शादी की। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए इन दोनों के ही माता-पिता शादी में शामिल नहीं हुए और वीडियो कॉल के माध्यम से दोनों की आशीर्वाद दिया। मनीष ने बताया कि वो परिस्थितियां नॉर्मल होने के बाद परिवार और दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक (Hardik Pandya & Natasha Stankovic)
इसी साल की शुरुआत में हार्दिक और नताशा ने अपनी एंगेजमेंट की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की थी। अपने वेकेशन के दौरान हार्दिक ने नताशा को प्रपोज़ किया था इसके बाद लॉकडाउन के दौरान इन दोनों ने बेहद सादगी के साथ घर पर ही शादी कर ली और सोशल मीडिया पर लोगों को इसकी जानकारी दी। शादी की खुशखबरी के साथ ही इन दोनों ने नताशा की प्रेगनेंसी की खबर भी शेयर की। हाल ही में नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया और इन दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।

बलराज स्याल और दीप्ति तुली ( Balraj Syal & Deepti Tuli )
हर भारतीय शादियों में होती है ये 5 अजीबो गरीब चीजें
अपनी कॉमेडी से सभी को हँसाने वाले और ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ और ‘मुझसे शादी करोगे’ में नज़र आए कमीडियन और ऐक्टर बलराज स्याल ने हाल ही बॉलिवुड सिंगर दीप्ति तुली से शादी कर ली। कोरोना महामारी के बीच शादी के कारण उनकी शादी में सिर्फ 30 मेहमान ही शामिल हुए। बलराज ने 7 अगस्त को जालंधर में दीप्ति के साथ शादी के सात फेरे लिए।

आशुतोष कौशिक और अर्पिता तिवारी (Ashutosh Kaushik & Arpita Tiwari)
‘बिग बॉस 2’ और ‘एमटीवी रोडीज 5’ के विनर रहे आशुतोष कौशिक ने अपनी मंगेतर अर्पिता से लॉकडाउन में शादी की। उन्होंने मात्र 4 लोगों की उपस्थिति में शादी के 7 फेरे। उन्होंने अपनी शादी में खर्च होने वाले सारे पैसों को पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया। 26 अप्रैल को नौएडा में अर्पिता की ही बिल्डिंग की छत पर इन दोनों ने सारे रीति-रिवाज़ों के साथ शादी कर ली। आशुतोष ने शादी के वीडियो आशुतोष ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की ।

एक नजर इन 7 खूबसूरत ब्राइडल हेयरस्टाइल्स पर
अंकित शाह और आशिमा नायर (Ankit Shah & Aashima Nair)
लॉकडाउन के दौरान शादी के सात फेरे लेने वालों में टीवी एक्टर्स में से एक ‘दिल तो हैप्पी है जी’ समेत कई पॉपुलर टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुके एक्टर अंकित शाह भी शामिल हैं। अंकित ने अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड आशिमा से दोनों के परिवारवालों की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ शादी कर ली।
