कहते हैं कि पेड़ पौधे वातावरण को शुद्ध करते हैं और हरियाली वाला वातावरण सभी को अच्छा लगता है। आज के समय कई लोग जगह कम होने की वजह से घर की बालकनी में या घर की छत पर ही छोटा सा बगीचा बना लेते हैं। तो यहाँ हम वही बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपनी बालकनी को एक छोटे से बगीचे में कैसे बदल सकते हैं। बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी बालकनी को बगीचा बना सकते हैं और शुद्ध हवा और हरियाली का मजा ले सकते हैं।
इसे स्वयं करें : घर पर कैसे बनाएं DIY टेबल
पानी की बोतल से सजायें गार्डन:
पानी की प्लास्टिक की बोतल से आप बहुत ही अच्छे तरीके से बालकनी को गार्डन में तब्दील कर सकते हैं और बहुत ही कम जगह में। इसके लिए आपको सबसे पहले पानी की एक पुरानी बोतल लेना है और उसे ऊपर से काट लेना है। आप जिस भी शेप में बोतल को काटना चाहते हैं काट सकते हैं। इसके बाद बोतल में मिट्टी डाल दीजिये और उसमें छोटे छोटे फूल या पोधों को लगा दीजिये। ये आसानी से बालकनी में रख सकते हैं या आप इन्हें बालकनी में टांग भी सकते हैं आप चाहें तो बोतल पर आयल पेंट कर सकते हैं।

थर्माकोल के गमले:
इसे स्वयं करें : घर पर कैसे बनाएं DIY लैंप
थर्माकोल के बारे में तो सभी ने सुना होगा। सभी के घर में टीवी, फ्रिज होते हैं तो उसमें से जो थर्माकोल निकलता है उससे आप गमले बना सकते हैं। गमले बनाने के लिए आपको थोड़ी सी वाइट सीमेंट और थोड़ी सी नार्मल सीमेंट का पेस्ट चाहिए। आप थर्माकोल को चोकोर काट लीजिये और इस सीमेंट के पेस्ट में इस थर्माकोल को डूबकर आपस में जोड़ दीजिये जिससे यह चोकोर बॉक्स जैसा लगे। आप अपनी बालकनी के अनुसार इसका साइज़ रख सकते हैं। अब इन्हें सूखने के लिए रख दीजिये। इसके बाद इनपर आप पेंट कर दीजिये। और इसमें मिट्टी भरकर आप जो भी पौधा लगाना चाहते हैं लगा दीजिये। आपकी बालकनी इससे बहुत सुन्दर लगेगी।

काँच की बोतल में लगायें मनी प्लांट:
इसे स्वयं करें : घर पर DIY सेंटर टेबल बनाने का आसान तरीका
मनी प्लांट किसी भी बगिया की शोभा बढ़ा सकता है। और यह बहुत ही आसानी से लगने वाला प्लांट या पौधा है। यह आपकी बालकनी में भी बहुत कम जगह में लगाया जा सकता है। इसके लिए आप पुरानी काँच की बोतल लीजिये और उसमें पानी भर लीजिये और मनी प्लांट के पौधे को उस बोतल में डाल दीजिये। जब यह प्लांट थोडा फैलने लगे तो आप इसकी बेल से अपनी बालकनी को सजा सकते हैं। यह आपकी बालकनी को बगीचे जैसा बना देगा।

कुछ खास है ऐक्रेलिक कुर्सीयां पर सावधानिया भी है जरुरी
सीक्लामैन:
सीक्लामैन एक ऐसा पौधा है जिसमें बहुत ही खुबसूरत फूल लगते हैं और यह बालकनी की शोभा बढाता है। अगर आप अपनी बालकनी को बगीचा बनाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ अच्छे और सुन्दर फूलों की तलाश जरुरी होगी। यह एक ऐसा पौधा है जिसके फूल आपकी बालकनी के बगीचे की शोभा बढ़ा देंगे। इस पौधे के लाल गुलाबी फूल बहुत ही आकर्षित करने वाले होते हैं एवं यह आपकी बालकनी के लिए बहुत ही अच्छा पौधा है।

फ्यूशिया:
फ्यूशिया बालकनी और घर के बगीचे के लिए बहुत ही उम्दा पौधा है। इसके फूल बहुत ही सुन्दर दिखाई देते हैं। अगर आप अपनी बालकनी को बगीचा बनाना चाहते हैं तो इस फूल को अपनी बगिया में जरुर लगायें। क्योंकि जब यह आपके बगीचे में लगेगा तो आपका बगीचा बहुत आकर्षित दिखाई देगा। आसानी से लगने वाला यह पौधा बहुत ही सुन्दर होता है।

जानें कैसे रखें गर्मियों में अपने घर को ठंडा
तो इस तरह से आप अपनी बालकनी को बगीचे में बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कई पौधों और डेकोरेशन के बारे में समझना होगा। क्योंकि अगर आपकी बालकनी छोटी है तो आपको अपनी बालकनी के अनुसार ही गमलों और पौधों का चयन करना होगा और अगर आपकी बालकनी बड़ी है तो आप उसके अनुसार थोडा बड़ा बगीचा भी बना सकते हैं। आप अपने बगीचे में इन फूलों और बेल को लग सकते हैं जैसे: लोबेलिआ, मैरीगोल्ड्स, आइवी लता, जेरियम इत्यादि। ये सभी पौधे आपके बालकनी की शोभा बढ़ाएंगे।