आप कितने भी अच्छे से तैयार हो जाए कितना भी अच्छा मेकअप कर ले। लेकिन जब तक आपका हेयरस्टाइल अच्छा नहीं होगा आपका लुक अधूरा रहेगा। आपका एक परफेक्ट हेयर स्टाइल जिसके बिना आप अधूरे है , अगर आप उसे इस तरह बनाएंगे तो आपको देखे बिना कोई नहीं रह पाएगा। अपने लुक को बदलने का सबसे आसान तरीका है, हेयर स्टाइल में बदलाव लाना, बदला हुआ हेयर स्टाइल आपके लुक को तो बदलता ही है साथ ही आपके व्यक्तित्व को भी निखारता है।
त्वचा को बचाने के लिए हमेशा चुने इस प्रकार के कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट
पूरा अक्टूबर और नवंबर शादी और त्योहारों से भरा पड़ा है या यूं कहे की बुक है ऐसे में आप कुछ ऐथनिक ही पहनने वाले है , जाहिर सी बात है आपको सबसे अलग और अच्छा दिखना है। कपड़े तो आप पसंद कर लेंगे पर आप हेयर स्टाइल का क्या करेंगे ? ऐसे में आप अपने बालों के साथ कुछ नया टॉय करने की सोचेगे? पर आप उसमे भी कंफ्यूज हो जाएगे की कौन सा हेयर स्टाइल आपके बालों मे अच्छा लगेगा और आप उसको कैसे बनाए ? इसके लिए आप पारल जाने की सोचेगे ? लेकिन आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं है, आप घर पर ही अच्छे , नए, और अलग हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
गर्भावस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां,जो हर महिला को मालूम हो
ऊपर तो बात हुई हेयर स्टाइल की अब बात करते है कुछ अलग ट्राइ करने की तो आप अपने बालों को सुंदर और अच्छा दिखने के लिए बालों को रंग-बिरंगे फूलों से बने सुंदर गजरों से सजा सकते हैं। ऐसे में बालों में फ्लावर बन बनाना एक परफेक्ट हेयर स्टाइल के रूप में साबित होता है, यह साड़ी , लहंगे या इंडोवेस्टन के ऊपर तो और खूबसूरत लगता है ,जैसा की हम सभी को पता है पुराने समय का फैशन वापस आने लगा है कुछ अलग रूप मे अगर बात करे पहले के समय की तब भी लड़कियां कुछ नहीं तो बालों को सजाने के लिए फूलों का इस्तेमाल जरूर करती थीं, आज के समय पर भी कुछ ऐसा ही देखा गया है दरअसल खूबसूरत फूल आपके लुक को पूरा कर सकते हैं और कुछ ही समय में आपको स्टनिंग बना देंगे।
स्तनों के नीचे पड़ने वाले चकत्तों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार
आइए हम आपको बताते हैं 5 तरह हेयर स्टाइल, जो आप रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल करके बना सकते हैं :
भारतीय महिलाओं में विटामिन-डी की कमी का कारण

इसके लिए आप अपने कुछ बालों को एक तरफ से गुंथ लें और उन्हें बॉबीपिन या फिर रबर बैंड की मदद से बांध लें,अब आप अपने सारे बालों का मैशी बन बनाएं और फिर बॉबी पिन की मदद से उसे सेट करें। अप आप अपने बालों से बने इस मैशी ब्रेड बन में फूल या मोतियों से बना हेयर क्लिप या बैंड लगाएं, जो आपके हेयरस्टाइल पर चार चांद लगा दे। अच्छी यह हेयरस्टाइल आप किसी भी ड्रेस के साथ बना सकते हैं !
चमेली का गजरा :
अपने जुड़े या बंप के चारों ओर गोलाई में लपेट सकते हैं या उन्हें चोटी के चारों ओर रोल करे । आप चमेली के गजरे को बन के ऊपर या नीचे लहराते हुए आकार में भी लगा सकती हैं। बुने हुए चमेली के फूलों का एक गुच्छा आप सभी को परफेक्ट लुक दे सकता है, अगर आप कुछ ट्रेडिशनल लुक के बारे में सोच रहें तो यह एक सही पसंद है । लंहगा हो या साड़ी लुक आप इसका किसी भी एथनिक लुक से साथ के चुन सकते हैं ।
ऑर्किड के फूलों के साथ साइड बन :
हालांकि ऑर्किड अंतरराष्ट्रीय फूल हैं, पर ये देसी आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। यदिआपने लाइट वेट लहंगा पेहना हुआ हैं, तो आप ऑर्किड के हेयर स्टाइल के साथ लुक को पूरा कर सकते हैं। अन्य फूलों के मुकबले , ये अपने बन के किनारे पर लगाने मे ही अच्छा लगता है !
स्तनों के नीचे पड़ने वाले चकत्तों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार
हाइड्रेंजिया के फूलों से बनाए हेयर स्टाइल :
जब से लोगों ने अनुष्का शर्मा को उनकी शादी के दिन इन हाइड्रेंजिया फूलों से सजे देखा है, तब से महिलाएं हाइड्रेंजस के फूलो की दीवानी हो गई हैं। ये बहुत ही अलग और सुंदर लगते हैं लेहंगा हो या पारंपरिक साड़ियां या कोई अनारकली सूट यह सब के साथ आपके बालों में फबते हैं, आप इन फूलो का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते है ,अपने पूरे बन को हाइड्रेंजिया के फूलों के साथ कवर कर सकते हैं या एक जोड़े बस जुड़े के नीचे दबा कर लगा सकते हैं ।
मिश्रित फूलों के साथ भी करे एक्सपेरिमेंट :
जब फूलों में आपके पास इतने सारे विकल्प हों तो एक प्रकार के फूलों से क्यों चिपके रहें ? महिलाएं अब अपने बालों को बांधने के लिए फूलों के मिश्रण का उपयोग करती हैं तो वह और खूबसूरत लगती है , आप फूलों के एक जोड़े का उपयोग कर सकते हैं, इस प्रकार के हेयर बन के लिए गुलदाउदी, लिली, डेज़ी, पोज़ी और यहां तक कि यह लुक आपके किसी भी कपड़े पर फबेगा !
यूटीआई इंफेक्शन किस प्रकार महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है
आजकल बात करे महिलाओ और लड़कियों की तो सभी ऑर्टिफिशियल फूलों के बजाएं रियल फ्लॉवर्स को बालों में लगाना पसंद कर रही हैं, इससे एक फ्रेशनेस का एहसास होता रहता है , हेयरस्टाइल भी काफी यूनिक लगता है , इसके आलावा आप कुछ और फूलो का इस्तेमाल कर सकती है इनमे है पिंक, रेड, व्हाइट गुलाब, मोंगरा व बेबी ब्रेथ जैसे फ्लॉवर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो यूनिक लुक देते हैं ,फैशन के इस दौर में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है। चाहे कोई पार्टी हो या कोई फंक्शन, हर जगह फैशन का ट्रेंड देखने को मिलता है, महौल अगर किसी फंक्शन का है तो लड़कियां स्टालिश दिखने के साथ अपने गहने से लेकर हेयर डिजाइन तक कुछ न कुछ परफैक्ट करने की ही सोचती हैं। जिनमे हमारे बताएं गए नुश्के आपको अच्छा और अलग दिखने मे मदद करेंगे !