बच्चे या शिशु की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है जिसका बहुत ध्यान रखना होता है। जब बच्चे को नहलाते हैं तब सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान रखना होता है कि जो साबुन या लिक्विड वॉश हम बच्चे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वो सही है या नहीं, कहीं बच्चे को उससे तकलीफ तो नहीं हो रही? वैसे तो आज के समय में बहुत सी ऐसी कंपनी हैं जो सिर्फ बच्चों के इस्तेमाल की ही चीज़ें बनाती हैं और ध्यान रखती हैं कि बच्चों को उनके प्रोडक्ट से किसी प्रकार का नुकसान न हो। फिर भी माँ अपने बच्चे के लिए बहुत ज्यादा चिंतित रहती हैं। तो आज हम यहाँ ऐसे DIY बॉडी वॉश के बारे में बात करने वाले हैं जिससे आपके शिशु की त्वचा की देखभाल बहुत अच्छे से होगी। और जिन्हें बनाना बहुत ही आसान होता है।
इस मानसून कैसे रखे अपने शिशु का खास ख्याल
नारियल का बॉडी वॉश:
नारियल का बॉडी वॉश बहुत ही उम्दा होता है इसके लिए आपको चाहिए होगा कुछ सामान जिससे कि यह बॉडी वॉश बनकर आपके बच्चे के लिए तैयार हो जाये।
- आधा कप नॉन फ्लेवर्ड नारियल का दूध।
- आधा कप लिक्विड कैस्टाइल सोप।
- 3 चम्मच जोजोबा ऑयल।
- 2 चम्मच ग्लिसरीन।
- 1 चम्मच शहद।
- 5 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल।
- 5 बूंद लेवेंडर एसेंशियल ऑयल।

अपने बच्चो के लिए कैसे बनाएं बिना सिला DIY पेंसिल पाउच
अब देखते हैं कि कैसे बनाया जाये DIY बॉडी वॉश:
- एक बोतल में नारियल का दूध डालें।
- अब इसमें कैस्टाइल सोप डालें और इसे अच्छे से मिलाएं।
- अब इसमें जोजोबा ऑयल, ग्लिसरीन, शहद, टी ट्री एसेंशियल ऑयल और लेवेंडर ऑयल मिलाएं।
- बोतल का ढक्कन बंद करके इससे शेक करें।
- लीजिये बनकर तैयार हो गया आपके शिशु के लिए DIY बॉडी वॉश।
प्रेगनेंसी के दौरान इन तरीको से रखे अपने शिशु का ख्याल
यह बॉडी वॉश बहुत ही उम्दा है इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है बल्कि इससे आपके शिशु की त्वचा बहुत ही अच्छी हो जाएगी और त्वचा की सारी परेशानियाँ भी खत्म होंगीं। यह आसानी से बनाया जा सकता है जैसे आपने देखा। यह एक महीने आसानी से चलता है।
एसेंशियल ऑयल वाला DIY बॉडी वॉश:
एसेंशियल ऑयल से बना हुआ बॉडी वॉश बहुत ही अच्छा होता है और इसकी खुशबू भी बहुत उम्दा होती है और बच्चों के लिए तो यह बहुत ही ज्यादा उम्दा है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा ये सामान:
- आधा कप कैस्टाइल सोप लिक्विड।
- 4 छोटे चम्मच ग्लिसरीन।
- 10 बूंद पिपरमेंट एसेंशियल ऑयल।
- 10 बूंद य्लंग य्लंग एसेंशियल ऑयल।

5 इंडियन सेलिब्रिटी जोड़े जो बने लॉकडाउन के दौरान माता पिता
इस बॉडी वॉश को बनाना बहुत ही आसान है आपको इन सबको एक बोतल में मिलकर शेक करना है और आपका DIY बॉडी वॉश तैयार हो गया। तो है न आसान सा तरीका घर में बच्चों के लिए DIY बॉडी वॉश बनाने का। इसमें आप अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल प्रयोग कर सकते हैं जो भी खुशबू आपको पसंद हो।
शहद से बनाया गया DIY बॉडी वॉश:
शहद शरीर और त्वचा के लिए बहुत ही उम्दा माना जाता है। और शिशु के लिए तो शहद बहुत ही उम्दा होता है। यहाँ आज हम देखेंगे कि शहद से कैसे बनाये DIY बॉडी वॉश। इसके लिए आपको चाहिए होगा ये सामान:
- आधा कप कैस्टाइल सोप लिक्विड।
- आधा कप शहद।
- 2 चम्मच केस्टर ऑयल।
- 2 चम्मच ओलिव ऑयल।
- 10 बूंद कोई भी एसेंशियल ऑयल।

बॉलीवुड मसाला : एक नजर बॉलीवुड की कुछ इन्स्पिरिंग सेलिब्रिटी सिंगल मॉम्स पर
अब इन सभी को एक बोत्तल में मिलाएं और उसे शेक करें आप देखेंगे कि बहुत ही आसानी से आपका DIY बॉडी वॉश बनकर तैयार हो गया है। यह बॉडी वॉश बहुत ही उम्दा होता है इससे शिशु की त्वचा बहुत चमकदार हो जाती है और निखरती है। त्वचा की समस्या भी दूर होती है।
लेमनग्रास बॉडी वॉश:
यह एक बहुत ही उम्दा बॉडी वॉश होता है और इससे शिशु की त्वचा बहुत अच्छी होती है और मुलायम बनी रहती है। इसके लिए आपको चाहिए होगी ये सामग्री:
- आधा कप कैस्टाइल सोप लिक्विड।
- 2 चम्मच गुलाबजल।
- 2 चम्मच बादाम रोगन।
- 1 चम्मच ग्लिसरीन।
- 10 से 12 बूंद लेमनग्रास ऑयल।

अब एक बोतल लें और उसमें ये सभी चीज़ें मिला लें और इसे शेक कर दें। लीजिये आपका बॉडी वॉश बनाकर तैयार हो गया। यह DIY बॉडी वॉश बच्चों के लिए तो उम्दा है ही साथ ही कोई भी इसका उपयोग कर सकता है इससे बहुत ही अच्छी त्वचा हो जाती है।
शिया बटर DIY बॉडी वॉश:
आईवीएफ ( IVF ) के हो सकते है कुछ साइड इफ़ेक्ट्स
शिया बटर त्वचा को चमकदार और सुन्दर बनता है तो इसके लिए आपको चाहिए होगा ये सामान जो आसानी से आपको मिल जायेगा:
- 2 कप गरम पानी।
- एक चौथाई शिया बटर।
- दो चम्मच एलोवेरा जेल।
- दो चम्मल जोजोबा ऑयल।
- आधा कप कैस्टाइल सोप लिक्विड।

सबसे पहले बटर को गरम पानी में डालें इसके बाद इन सभी को एक बोतल में लेकर मिला लीजिये और फिर इसे शेक करिए। लीजिये आपका शिया बटर DIY बॉडी वॉश बनकर तैयार हो गया। यह बॉडी वॉश शिशु के लिए बहुत ही उम्दा माना जाता है इससे शिशु की त्वचा का विशेष ध्यान रखा जा सकता है और आसानी से बनकर तैयार हो जाता है। इसके अलावा और भी कुछ बॉडी वॉश है जो घर में बनाये जा सकते हैं और इन्हें शिशु और बड़े दोनों ही उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आप देखें ये विडियो: