फैशन की तरफ कौन आकर्षित नहीं होता, सब चाहते हैं कि वे फैशन ट्रेंड को फॉलो करें। आज हम यहाँ बात करने वाले हैं हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड के बारे में। यहाँ आपको हम बताएँगे कई तरह के हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड जिन्हें आप भी फॉलो कर सकते हैं। वैसे तो फैशन ट्रेंड बहुत जल्दी जल्दी परिवर्तित होता है। तो यहाँ हम आपको ऐसे हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड के बारे में बताएँगे जो हमेशा बना रहता है और आप इसे आसानी से फॉलो कर सकते हैं।
फैशन अलर्ट : क्या आप भी करते है साड़ी पहनते वक्त ये 8 गलतियां ?
स्लोगन टी-शर्ट:
स्लोगन टी शर्ट का ट्रेंड कभी नहीं जाता और यह बहुत स्टाइलिश भी लगती है तो आप इसे पहन कर भी हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं। आप खुद भी टी शर्ट पर कुछ लिख सकते हैं या प्रिंट करवा सकते हैं। ये बहुत आकर्षित भी लगता है।

वाइड लेग्ड पेंट:
वाइड लेग्ड पेंट का फैशन भी आता जाता बना रहता है। देखने में यह आकर्षित लगता है। सबसे बड़ी बात यह काफी सहज तरीके से पहना जाता है और स्टाइलिश भी लगता है। इसके साथ आप शर्ट और कोट को पहन सकती हैं। यह भी हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड है जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं।

हर लड़की को पता होने चाहिए ये 9 लाइफ चेंजिंग ब्रा हैक्स
हाई वेस्ट जींस विद क्रॉप टॉप:
हाई वेस्ट जींस विद क्रॉप टॉप का फैशन भी बहुत ट्रेंड में रहता है। और यह बहुत स्टाइलिश फैशन है। हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड को फॉलो करने वालों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। आसानी से आप इस फैशन को फॉलो कर सकते हैं। यह ट्रेंड चलता आ रहा है यह फैशन से कभी बाहर नहीं होता इसलिए आप इसे फॉलो करें और स्टाइलिश दिखें।

दिखना चाहती है अपने में ऑफिस सबसे अलग तो करे इन 5 ट्रेंड को फॉलो
एनिमल प्रिंट:
एनिमल प्रिंट अधिकतर सभी के ऊपर अच्छा लगता है और यह एवर ग्रीन प्रिंट है। सर्दियों के कपड़ों से लेकर गर्मियों के कपड़ों तक सभी में आपको एनिमल प्रिंट का विकल्प मिल जायेगा। और यह बहुत स्टाइलिश लगता है। हर तरह के कपडे में आपको यह प्रिंट मिल जाता है फिर कॉटन हो या कोई और कपडा। यह पहहने पर बहुत ही अच्छा लगता है।

हुड:
वैसे तो हुड का फैशन कभी नहीं जाता लेकिन आपके पास पुरानी हुड है और आप उसे पहन कर बोर हो गए हैं तो आप उसका नया ड्रेस बना सकते हैं। उसके लिए आपको हुड को बीच से काट कर आधा कर लेना है और दोनों हिस्सों को अलग कर लेना है और हुस के नीचे वाले हिस्से को बीच से छेद करके उसमें आप बेल्ट डाल लें और उसे स्कर्ट की तरह पहनें। तो ऐसे आप हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं।

कैसे करे गर्मियों में अपने वार्डरोब को अपडेट
स्टाइलिश टी शर्ट:
आप हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपनी किसी पुरानी और गहरे रंग की टी शर्ट को नया बना सकते हैं। अपनी टी शर्ट के ऊपर पत्तियाँ रख दीजिये और एक स्प्रे बोतल में ब्लीच डालिए और उसे पत्तियों के आस पास स्प्रे कर दीजिये। थोसी देर में जब टी शर्ट का रंग बदल जाये तो पत्तियों को उस पर से हटा दें आप देखेंगे कि आपकी टीशर्ट पर 2 ही मिनिट में एक बहुत सुन्दर डिज़ाइन बन गया है।

इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
इस तरह से आप अपनी पुरानी टी शर्ट को नया बना सकते हैं। और भी कई तरह से आप हॉटेस्ट DIY फैशन ट्रेंड फॉलो कर सकते हैं उसके लिए आप देखें ये विडियो