बच्चों की त्वचा नाजुक होती है और उसकी देखभाल करना भी इतना आसान नहीं होता लेकिन हम इसे आसान बना सकते हैं घर में ही बेबी के लिए प्रोडक्ट बना कर। जी हाँ घर में भी बेबी के लिए सभी उपयोग के प्रोडक्ट बनाये जा सकते हैं जैसे शैम्पू, सोप, वाइप्स, क्रीम इत्यादि। आज हम यहाँ बात करने वाले हैं DIY नेचुरल बेबी बॉटम बाम के बारे में। तो हम बेबी के लिए बॉटम बाम घर में ही बना सकते हैं। कई बार डाईपर के कारण बच्चों के बम या बॉटम में रेसेश हो जाते हैं जिससे बच्चों को चिडचिडापन होता है। तो यह बाम लगाने से बच्चों को इस प्रकार की परेशानी नहीं होगी और बच्चा खुश रहेगा। तो चलिए देखते हैं यह बाम बनाने का तरीका।
आपके शिशु की स्किन के लिए ये है बेस्ट 10 ऑयल
DIY नेचुरल बेबी बाम बनाने का तरीका:
एलोवेरा बाम:
एलोवेरा बाम बेबी के लिए बहुत ही उम्दा विकल्प है इसके लिए आपको चाहिए होगी यह सामग्री:
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल।
- 2 चम्मच वैक्स।
- 1 चम्मच ओलिव ऑयल।
- 4 से 5 बूँद एसेंशियल ऑयल।
- 1 विटामिन ई कैप्सूल।

विधि:
आपके छोटे शिशु के लिए बेस्ट है ये DIY बॉडी वॉश
- वैक्स को एक जार में डालिए।
- अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालिए, ओलिव ऑयल डालिए, एसेंशियल ऑयल डालिए और विटामिन ई कैप्सूल डालिए। इसे अच्छे से मिलाइए।
- एक बर्तन में गरम पानी करिए और इस जार को उस पानी में रखिये।
- इससे वैक्स पिघलने लगेगा और आप इसे अच्छे से मिलाते रहिये।

- जब यह अच्छे से मिल जाये तो इसे पानी में से निकल लीजिये और हल्का ठण्ड होने दीजिये।
- अब इसे किसी क्रीम के कंटेनर में भरकर रख दीजिये।
लीजिये DIY नेचुरल बेबी बॉटम बाम बनकर तैयार हो गया जिसे आप अपने बेबी के लिए उपयोग कर सकती हैं जो सुरक्षित है।
इस मानसून कैसे रखे अपने शिशु का खास ख्याल
शिया बटर बाम:
शिया बटर त्वचा के लिए बहुत ही उम्दा होता है और इससे बनी क्रीम और बाम बहुत ही अच्छे परिणाम देने वाले होते हैं:
- शिया बटर 2 चम्मच।
- 2 चम्मच वैक्स।
- 2 चम्मच वर्जिन ओलिव ऑयल।
- 1 विटामिन ई कैप्सूल।
- 10 बूँद एसेंशियल ऑयल।
प्रेगनेंसी के दौरान इन तरीको से रखे अपने शिशु का ख्याल

विधि:
- एक बाउल में सभी चीज़ें डालकर उन्हें आपस में मिक्स कर लीजिये।
- अब एक बर्तन में गरम पानी करिए और बाउल उसमें रख दीजिये।
- अब इस मिश्रण को हिलाइए।
- जब यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाये एवं वैक्स पिघल जाये तो इस बर्तन से बाहर निकाल लीजिये।
- अब इसे किसी क्रीम कंटेनर में भर दीजिये और इससे अच्छे से ठंडा होने दीजिये।
टॉप 6 DIY गिफ्ट्स जो दे सकती है आप अपनी मां को
लीजिये अब आपके बेबी के लिए एक और DIY नेचुरल बेबी बॉटम बाम बनकर तैयार हो गई। यह बाम बच्चे की त्वचा को फटने से बचाती है और भी कई प्रकार की परेशानियाँ त्वचा से दूर रहती हैं।

इस तरह से आप अपने बेबी के लिए बॉटम बाम बना सकते हैं जो आसानी से कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। यह बहुत असरदार भी होती है आप इसे बेबी के पूरे शरीर में भी उपयोग कर सकते हैं इसके किसी प्रकार से कोई दुष्परिणाम नहीं है। साथ ही आप सिर्फ एसेंशियल ऑयल और वैक्स से भी इसे बना सकते हैं यह तब भी असरदार ही होती है। और अधिक जानने के लिए आप इस विडियो को देखें:
अपने बच्चो के लिए कैसे बनाएं बिना सिला DIY पेंसिल पाउच