हम में से ऐसे कई लोग होंगे जो जिद्दी झाइयों से काफी परेशान है और इन जिद्दी झाइयों को हमेशा के लिए अलविदा कहना चाहते है पर उनको मार्किट के प्रोडक्ट्स पर भरोसा नहीं है तो आज हम आपके लिए जिद्दी झाइयों को हमेशा के लिए अलविदा बोलने के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी जिद्दी झाइयों को हमेशा के लिए दूर कर सकते है ।
काली कोहनी और घुटने से है परेशान अपनाएं ये तरीके
मलाई और बादाम का पेस्ट
पाना चाहती है jझाइयों से तो आप रात को सोने से पहले चेहरे पर मलाई और बादाम का पेस्ट भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से जहां झाइयों की समस्या दूर होती है वहीं चेहरे पर भी निखार आता है ।

नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट
चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए नींबू, हल्दी और बेसन लें। अब इन चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट-सा बना लें। अब इस पेस्ट चेहरे पर लगाएं। कुछ हफ्तों में ये झाइयां समाप्त होने लगेगी ।

दूध (Milk)
झाईं को हटाने के लिए दूध भी बहुत असरदार होता है। इसके लिए एक कटोरी दूध लें। इसे रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। ऐसा लगभग 1 महीने तक लगातार करें। इससे झाइयां कम होंगी। इसके अलावा आप चेहरे पर दूध की मलाई या फिर दूध के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Work From Home के चलते अपनी आंखो को दे आराम इन 5 आई पैक की मदद से
ताजे टमाटर है असरदार
ताजे टमाटर को काटकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करे ऐसा करने से आप देखेंगे की थोड़े दिनों में चेहरे की झाइयां कम हो गई है और आपके चेहरे की रंगत भी निखर जाएगी।

नींबू (Lemon)
स्किन से संबंधित किसी भी समस्या को दूर करने के लिए नींबू काफी फायदेमंद होता है। कई तरह के फेसपैक में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। नींबू की मदद से चेहरे की झाइयों भी दूर हो सकती हैं। इसमें विटामिन सी की अधिकता होती है ।
