जैसे -जैसे गर्मियों ने दस्तक देना शुरु कर दिया है वैसे – वैसे आपकी त्वचा तैलीय , चिपचिपा और टेनिंग जैसी समस्या शुरु हो जाती है वैसे तो सभी अपने अपनी त्वचा का ख्याल रखते है पर लडकियां अपनी त्वचा का कुछ खास ध्यान रखती है वह इस बात का भी ख्याल रखती है की गर्मियों में उनकी त्वचा की रंगत कही खो ना जाए इसके लिए वह कई जतन करती है पैसे लगाती है मंहगे प्रॉडक्ट युज करती है पर फिर भी कोई फायदा नही होता तो आप परेशान ना हो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप घर में ही आपनी त्वचा को निखार सकते है ।
इन 5 टिप्स से अब घर बैठे ही पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा
ठंडा दूध लगाएं
सूरज की किरणों से झुलसी त्वचा पर कॉटनवूल की मदद से ठंडा दूध लगाएं।. इससे त्वचा को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि त्वचा कोमल बनकर निखरेगी. लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत में निखार आएगा।

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल
तैलीय त्वचा को ठीक करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा धो लें। इससे त्वचा के रोम छिद्र खुलेंगे और गंदगी बाहर निकलेगी।

मुट्ठी भर तिल
मुट्ठी भर तिल को पीसकर इसे आधे कप पानी में मिला लीजिए और दो घंटे तक मिश्रण को कप में रखने के बाद पानी को छानकर इससे चेहरा साफ कर लीजिए ।त्वचा में फायदा होगा।

कोरोना के चलते लॉकडाउन में घर पर ही बनाएं ये फेसपैक
खीरा और दही
ऑयली स्किन से झुलसी स्किन को राहत देने के लिए घिसे हुए खीरे को दही में मिलाएं. इस मिश्रण को रोज चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ से धो लें।

बादाम का पाउडर
बादाम से सबसे बेहतरीन फेशियल स्क्रब बनता है। बादाम को गर्म पानी में तब तक भिगोएं रखें, जब तक इसका बाहरी छिल्का न हट जाए. इसके बाद बादाम को सुखाकर पीस लें और इस पाउडर को एक एयरटाइट जार में रख ले रोज सुबह दो चम्मच पाउडर में दही या ठंडा दूध मिलाकर इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं और बाद में इसे पानी से धो ले ।
