बच्चों के उपयोग की वैसे तो सभी चीज़ें बाजार में उपलब्ध होती हैं वैसे ही लोग बेबी को साफ़ करने के लिए बाजार में उपलब्ध वाइप्स ही खरीदते हैं। लेकिन इस समय बाजार से कुछ भी खरीदना सुरक्षित नहीं है। वैसे तो बाजार के वाइप्स में हर्बल लिखा हुआ होता है और सुरक्षा की पूरी उम्मीद रहती है फिर भी मन में इस समय एक शक तो है ही कि पता नहीं बाजार का सामान शिशु के लिए सुरक्षित होगा या नहीं। वैसे तो DIY बेबी वाइप्स घर में भी बनाये जा सकते हैं जो सुरक्षित तो होंगे ही साथ ही साथ इनकी कीमत भी बहुत कम होगी। यहाँ आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि कैसे बनाएँ DIY बेबी वाइप्स।
तो चलिए देखते हैं कि कैसे बच्चों के लिए DIY वाइप्स बनाये जो उन्हें सुरक्षा प्रदान करे। इन्हें बनाना आसान होता है।
पहली विधि:
- सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल नहीं करना है हमें यहाँ रुई का इस्तेमाल करना है।
- रुई का बड़ा सा रोल बना लीजिये।
- रुई को ऐसे काटें कि वाइप्स की तरह उसके चार फोल्ड हो जाएँ। वैसे तो आप अपनी जरुरत के अनुसार इसका आकार कम या ज्यादा काट सकती हैं।
- एक बड़ा बर्तन लें उसमें आधा लीटर तक पानी लें।

- इस पानी में बादाम रोगन 2 चम्मच, 2 चम्मच ओलिव ऑयल, चार से पाँच बूँद केमोमाइल ऑयल और एक विटामिन ई का कैप्सूल डालें।
- अब रुई को इसमें हल्का गीला करें। याद रखें रुई को पूरी तरह पानी में डुबाना नहीं है।
- इसके बाद इसे आप किसी डिब्बे या वाइप्स कवर में स्टोर करके रखें।
- ऐसे आप 10 से 15 वाइप्स बना लें और जरुरत के अनुसार इनका प्रयोग करें।
आपके शिशु की स्किन के लिए ये है बेस्ट 10 ऑयल
आपके छोटे शिशु के लिए बेस्ट है ये DIY बॉडी वॉश
दूसरी विधि:
- DIY बेबी वाइप्स बनाने के लिए पेपर टावेल का एक रोल ले लीजिये।
- इसे वाइप्स के आकार का काट लीजिये।
- दो कप पानी को अच्छे से गर्म कर लीजिये।
- इस पानी में एक से दो ढक्कन शैम्पू मिलाइए।

- अब इसमें एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव ऑयल की 2 से तीन बूँदें डालिए।
- खुसबू के लिए इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें डालिए।
- जब यह ठंडा हो जाये तो पेपर टावेल को इसमें हल्का गीला करिए। इसे पूर्ण रूप से पानी में डुबाएं न।
- अब किसी डब्बे या फिर वाइप्स कवर में इसे पैक करके रखिये।
इस मानसून कैसे रखे अपने शिशु का खास ख्याल
यह काफी समय तक चलता है और इससे बच्चे की त्वचा का ख़ास रूप से ध्यान रखा जा सकता है। तो ये थे DIY बेबी वाइप्स जो आपके बच्चे के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं इससे आपके बच्चे की त्वचा मुलायम बनी रहेगी। हर मौसम में आप इन DIY बेबी वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आसानी से और कम समय में बनकर तैयार हो जाते हैं ये बेबी वाइप्स। इसके लिए आपको बहुत अधिक समय नहीं लगता और बाजार के दाम से बहुत कम दाम में बनकर तैयार हो जाते हैं।
