आज के समय में फैशन चरम सीमा पर है और हर दिन कुछ नया फैशन हमें देखने के लिए मिलता है। आज हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपने पुराने कपडे को नए और स्टाइलिश बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस कुछ ट्रिक्स सीखनी होंगी जो बहुत ही सरल और कम समय में आपके पुराने कपड़ों को नए स्टाइलिश कपड़ों में परिवर्तित कर देंगी। तो चलिए देखते हैं कि कैसे आप अपने पुराने कपड़ों को नया और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं:
इंडियन फैशन : भारत के 6 पारंपरिक ड्रेपिंग साड़ी स्टाइल
जीन्स से बनाये शॉर्ट्स:
पुरानी जीन्स से शॉर्ट्स बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको चाहिए होगी आपकी पुरानी जीन्स जिसे आप शॉर्ट्स की लम्बाई का काट लीजिये। और इसे आप किसी भी टॉप या टीशर्ट के साथ पहन सकते हैं। यह शॉर्ट्स पहनने के बाद बहुत ही स्टाइलिश लगते है। यह था एक आसान तरीका जिससे आप अपनी पुरानी जीन्स का उपयोग कर सकते हैं।

पुरानी कुर्ती को बनाये नया:
जाने कौन से है महिलाओं के लिए 5 बेस्ट सस्टेनेबल क्लोथिंग ब्रांड्स ( sustainable clothing brands)
अगर आपकी कोई कुर्ती पुरानी हो गई है और आपको वह कुर्ती बहुत पसंद है या वो कुर्ती फट गई है तो आप उसका उपयोग कई तरह से कर सकते हैं। सबसे पहला तरीका है कि आपकी कुर्ती का अगर रंग निकल गया है तो आप उसे सबसे पहले डाय करवा लें जिससे उसकी चमक वापस आ जाएगी और उसमें नयापन आ जायेगा। अगर कुर्ती फट गई है तो आज कल बाजार में कपड़ों के डेकोरेशन का बहुत सा सामान मिलता है आप वह सामान लाकर फटी हुई जगह पर डेकोरेट कर लें। या अगर आपकी कुर्ती नीचे से ख़राब हुई है या फट गई है तो आप उसे काटकर उसका टॉप भी बना सकते हैं। इस तरह से आप अपनी पुरानी और पसंद की कुर्ती का स्टाइलिश तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।

टॉप से बनाये ब्लाउज:
आज के समय में लहंगे के लिए जो ब्लाउज उपयोग किये जा रहे हैं वे क्रॉप टॉप के जैसे ही लगते हैं। अगर आपका कोई टॉप है जिससे पहनकर आप बोर हो गए हैं तो आप उसे ब्लाउज के जैसे भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। अपना एक ब्लाउज लीजिये और उसके नाम से टॉप की लम्बाई को काट लीजिये। इसके बाद आप इसमें बेक साइड चैन या साइड चैन लगा लीजिये और इसके नीचे से मोड दीजिये। और उसमें आप कुछ डेकोरेशन करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। इसके लीजिये आपको थोड़ी सी सिलाई आना जरुरी है जिससे आप इसमें चैन लगा सके और इसको मोड सकें। फिर आप इसे किसी स्कर्ट के साथ पहन सकते हैं। जो एक लहंगा चोली वाला स्टाइलिश लुक आपको देगा।

दिखना चाहती है अपने में ऑफिस सबसे अलग तो करे इन 5 ट्रेंड को फॉलो
कुर्ती से बनाये श्रग:
आज कल श्रग का फैशन बहुत अधिक है इंडियन ड्रेस हो या वेस्टर्न सभी के साथ श्रग को पहना जा सकता है जो बहुत स्टाइलिश और न्यू लुक देता है। अगर आपकी कोई ऐसी कुर्ती है जो पुरानी हो चुकी है तो आप उसे बीच से काटकर उसका श्रग बना सकते हैं। और इसे किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। यह आपकी ड्रेस को एक स्टाइलिश लुक देगा जो नया भी होगा।

कैसे करे गर्मियों में अपने वार्डरोब को अपडेट
पुराने दुपट्टे से बनाये स्टॉल:
आज के फैशन दौर में स्टॉल को बहुत सराहा जा रहा है। तो आप भी अपने पुराने दुपट्टे से स्टॉल बना सकते हैं। इसके लिए आप अपना एक पुराना दुपट्टा लीजिये और उसे श्रिंक करके या डेकोरेट करके उसे स्टॉल जैसे किसी भी ड्रेस के साथ उपयोग करें। आप गले में इसे कई प्रकार से बांध सकते हैं जैसे राउंड करके या फिर बटरफ्लाई बना कर। इस तरह आप अपने पुराने दुपट्टे का उपयोग कर सकते हैं।

ग्रैमी अवॉर्ड शो में कुछ अलग अवतार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पुराने कपड़ों को फेंक देते हैं या किसी को दान कर देते हैं लेकिन कुछ कपडे ऐसे होते हैं जो हमें बहुत पसंद होते हैं और जिन्हें हम दान नहीं करना चाहते या फेंकना नहीं चाहते। तो आप उन कपड़ों को स्टाइलिश बना सकते हैं। कुछ तरीके यहाँ हमने आपके साथ साझा किये हैं ऐसी कई और भी तरीके हैं जो आपके पुराने कपड़ों को नया और स्टाइलिश बना देंगे।