वैसे तो एक अच्छे रिश्ते की नींव होता है विश्वास और एक-दूसरे से सारी बातें शेयर करना पर आज हम आपो कुछ ऐसी बातें बताने वाले है जो अक्सर पति अपनी पत्नियों से छिपाते है वह इन बातों को सिर्फ अपने तक ही रखना पसंद करते हैं तो चलिए जानते है क्या है वो बातें
भारत में इन 6 रोमांटिक जगहों पर आप बिता सकते है अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम
दोस्तों के साथ हैंगआउट
ऐसे कई पति हैं जो दोस्तों के साथ पार्टी करने जाते हैं, तो वे इसे सीक्रेट ही बनाकर रखते हैं। कई बार वे पत्नी से ऑफिस में काम ज्यादा होने का बहाना लगाकर भी फ्रेंड्स संग हैंगआउट करते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह होती है कि वे अपने दोस्तों के साथ बिना किसी प्रेशर के उनकी कंपनी इंजॉय करना चाहते हैं। ऐसे में अगर बार-बार पत्नी का कॉल आता रहे या फिर पत्नी दोस्तों के साथ जाने से ही मना कर दे, तो उन्हें फ्रस्टेशन होने लग जाती है।

जलन
पति को भले ही कितनी ही जलन हो, लेकिन वह कभी भी इसे खुलकर एक्सप्रेस नहीं करते हैं। ऐसे कई मोमेंट्स आते हैं, जब पत्नी की किसी मेल फ्रंड या कलीग से अच्छी दोस्ती या ट्यूनिंग पति को जैलेस फील करवा सकती है। वे इसे इसलिए जाहिर करने से हिचकचाते हैं क्योंकि वे खुद इस बात से वाकिफ होते हैं कि उनका ऐसा करना उनकी पत्नी को अनकंफर्टेबल कर सकता है या उनकी अच्छी-खासी दोस्ती में दरार ला सकता है।

जाने कौन से है ऑनस्क्रीन बॉलीवुड कपल्स जिनकी कमाल की है केमिस्ट्री
कुछ आदतें
ज्यादातर लोगों की आदतें मेल नहीं खाती है. जब शादीशुदा जोड़े के बीच यह समस्या होती है तो लड़ाई झगड़े के चांस बहुत अधिक होते हैं । पति अक्सर पत्नी को आदतों को बताने में हिचकिचाते हैं पति ऐसा करने से हिचकिचाते हैं। वह बहस से ज्यादा वहां से चले जाना या फिर पत्नी की आदतों को इग्नोर करना प्रिफर करते हैं। जबकि पत्नियां उनकी आदतों को खुलकर बता देती हैं ।

महिला दोस्त
पति यह बात अच्छे से समझते हैं कि उनके ग्रुप में अगर कोई फीमेल फ्रेंड हो, तो यह उनकी पत्नी को थोड़ा बुरा लग सकता है। यही वजह है कि फीमेल फ्रेंड से जुड़ी ज्यादातर बातों को वह वाइफ संग ज्यादा डिसकस करने से बचते हैं। यहां तक कि अगर वे लोग साथ में हैंगआउट भी करें,तो पति मिलने से पहले की जगह मिलने के बाद पत्नी को जानकारी देना ज्यादा बेहतर समझते हैं।
खुशहाल जीवन ही है अच्छे स्वास्थ्य की निशानी
