कई बार हम देखते हैं कि फिल्मों में किसी भी अभिनेता और अभिनेत्री को पूर्ण रूप से परिवर्तित कर दिया जाता है। हम समझ ही नहीं पाते कि ये वही अभिनेता या अभिनेत्री है जिसे हमने दूसरी फिल्मों में देखा हुआ था। ये सब मेकअप का कमाल और मेकअप आर्टिस्ट की मेहनत होती है। एक व्यक्ति को मेकअप के द्वारा किसी और करैक्टर में ढालने में कई घंटों का समय लगता है तब जाकर उसे उस किरदार में ढाला जाता है। आज यहाँ हम जानेंगे वो कौन सी अविश्वसनीय मेकअप ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स बॉलीवुड फिल्में हैं जिन्होंने बॉलीवुड में धमाल कर दिया है:
90’s का बॉलीवुड : कैसा था 90’s की फिल्मो में आईलाइनर का अंदाज
पा: अभिताभ बच्चन
पा एक ऐसी भारतीय फिल्म है जिसके बारे में शायद ही कोई न जानता हो। क्योंकि यह सुपर हिट फिल्म थी जिसमें अभिताभ बच्चन के किरदार ने धमाल मचा दिया था। उनका जो मेकअप किया गया था वह वाकई सराहनीय था। अभिताभ बच्चन जी को पा में पहचान पाना नामुमकिन सा है। और उनकी एक्टिंग तो है ही जबरदस्त। इनके मेकअप के लिए लॉस एंजलिस के कई फेमस मेकअप आर्टिस्ट की सहायता ली। अविश्वसनीय मेकअप ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स बॉलीवुड फिल्में जो हैं उनमें से यह भी एक है।

धूम 2: ऋतिक रोशन
धूम 2 जो एक बहुत ही चर्चित फिल्म रही है जिसमें ऋतिक रोशन ने तरह तरह के मेकअप के द्वारा पुलिस को चकमा दिया। अविश्वसनीय मेकअप ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स बॉलीवुड फिल्में जो हैं उनमें इस फिल्म का नाम भी आता है। वाकई इस फिल्म में ऋतिक रोशन जो एक्टिंग की और उनका जो मेकअप किया गया उसे नाकारा नहीं जा सकता। कोई विश्वास ही नहीं कर सकता कि इस प्रकार का मेकअप भी किया जा सकता है।

कौन सी है वो 8 फिल्मे जिसमे नकली लोकेशन दिखाकर दर्शकों को बनाया बेवकूफ
राब्ता: राजकुमार राव
राब्ता में चर्चित अभिनेता राजकुमार राव ने जो 324 साल के बूढ़े का किरदार निभाया है वो तो सराहनीय है। साथ ही इस फिल्म में उनका मेकअप देखने के काबिल है। इस लुक को देने से पहले डायरेक्टर ने 16 अलग अलग लुक चेक किये थे आखिरकार फिल्म में दिखाए गए लुक को अपनाया गया। इनके मेकअप के लिए हॉलीवुड की एक मेकअप टीम ने काफी मेहनत की थी।

चाची 420: कमल हासन
चाची 420 फिल्म के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे इसमें कमल हासन ने चाची का किरदार भी निभाया है। इन्होंने इसमें बहुत ही अच्छा किरदार निभाया है। इनके मेकअप के लिए हॉलीवुड के एक मेकअप आर्टिस्ट माइकल वेस्टमोर की सहायता ली गई थी। अविश्वसनीय मेकअप ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स बॉलीवुड फिल्में जो हैं उनमें से यह एक है जिसमें मेकअप आर्टिस्ट ने बहुत मेहनत की है माइकल वेस्टमोर वही मेकअप आर्टिस्ट हैं जिन्होंने स्टार ट्रैक जैसी हॉलीवुड मूवी में सभी किरदार को बिल्कुल परिवर्तित कर दिया।

रोबोट: रजनी कान्त
रोबोट फिल्म के बारे में तो सभी लोग जानते हैं इसमें रजनी कान्त ने दो किरदार निभाए हैं और दोनों किरदार बड़े कमाल के हैं। रजनीकांत के इस मेकअप के लिए काफी पैसा भी खर्च हुआ है और कई घंटों का समय भी इसमें लगा है। वैसे रजनी कान्त की रोबोट 2.0 में भी इन्होंने जो मेकअप करवाया है वो वाकई देखने के काबिल है और साथ ही अक्षय कुमार का भी बहुत ही उम्दा मेकअप इसमें किया गया है।

टॉप 7 इम्पैक्टफुल फिल्मे ,जिन्होंने बदला बॉलीवुड फिल्मो का नजरिया
फैन: शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान की फिल्म फैन में इनके डबल रोले हैं इसके कई शॉर्ट्स लेने के बाद तक़रीबन ये फिल्म फ़ैल हो गई थी। लेकिन बाद में हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनन की सहायता ली गई और इसमें शाहरुख़ खान को 25 साल का दिखाया गया। यहाँ भी ग्रेग ने कमाल का मेकअप किया और फिर जाकर यह फिल्म पूरी हुई। अविश्वसनीय मेकअप ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स बॉलीवुड फिल्में बहुत समय मांगती है फैन ने यह सिद्ध किया है।

संजू: रणवीर कपूर
अब अगर संजू की बात करें तो यह संजय दत्त की बायोपिक है और इसमें रणवीर कपूर ने बहुत ही बढ़िया एक्टिंग की है और ऐसा लग रहा था जैसे संजय दत्त ही इस फिल्म के हीरो हों। रणवीर कपूर का मेकअप इसमें बहुत ही अच्छा किया गया था। साथ ही इस लुक में आने में दो साल का समय भी लगा। यहाँ भी मेकअप आर्टिस्ट ने कमाल ही कर दिया था।

Maths से इम्प्रेस करने आ रही है विद्या बालन , इस दिन Amazon Prime पर रिलीज होगी ‘शकुंतला देवी’
मकड़ी: शबाना आजमी
मकडी के बारे में तो सभी ने सुना ही होगा यह शबाना आजमी की एक बहुचर्चित फिल्म हैं। यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिसमें शबाना आजमी का मेकअप बहुत ही उम्दा किया गया है। शबाना आजमी को इस फिल्म में चुड़ैल का किरदार निभाना था और इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट ने बहुत मेहनत की और आखिरकार शबाना आजमी को इस किरदार में अपने मेकअप के जरिये ढाल ही दिया।

रोमियो अकबर वाल्टर: जॉन अब्राहम
यह नेशनल अवार्ड विनिंग मेकअप रहा क्योंकि इस फिल्म में जॉन अब्राहम का मेकअप देखने लायक था। यहाँ मेकअप आर्टिस्ट को वाकई अवार्ड मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने यहाँ बहुत ही उम्दा कलाकारी दिखाई और जॉन को परिवर्तित किया। अविश्वसनीय मेकअप ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स बॉलीवुड फिल्में जिनमें मेकअप बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

पहली बार ‘बेलबॉटम’ में साथ दिखेंगे अक्षय और वाणी कपूर
कपूर एंड सन: ऋषि कपूर
यहाँ ऋषि कपूर का किरदार एक 90 साल के बूढ़े का था जिसको ऋषि कपूर ने बखूबी निभाया और साथ ही इनका मेकअप ग्रेग कैनन के द्वारा किया गया जिन्होंने इस मेकअप के लिए अपना बहुत समय भी दिया साथ ही आखिरकार इस मेकअप को उन्होंने किया और पूरी कलाकारी इसमें झोंक दी। इस मेकअप के लिए भी एकेडमी अवार्ड दिया गया है।

तो ये जो सभी फिल्में हैं इनमें अभिनेता और अभिनेत्री को इस प्रकार मेकअप के द्वारा परिवर्तित या ट्रांसफॉर्म किया गया कि इनको पहचानना मुश्किल हो गया। और कई फिल्म और किरदार के लिए मेकअप आर्टिस्ट को अवार्ड भी दिया गया है। यह वाकई सराहनीय बात है। ये ऊपर बताई सभी फिल्में बहुचर्चित हैं।