हम सभी को पता है की सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई रातो रात सेलेब्रिटी बनकर अपनी ज़िंदगी बदल देता है तो कोई रातो रात अर्श से सीधा फर्श पर आ जाता है। बीते कुछ समय में हमने ऐसे कई लोगो को फर्श से अर्श पर जाते देखा है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ लोगो के बारे में बताने वाले है जिनकी फोटो और वीडियो वायरल होने के चलते ये लोग रातोरात सेलेब्रिटी बन गए, साथ ही आपको बता दे इनकी इस शोहरत का पूरा श्रेय सोशल मीडिया और उन लोगो को जाता है जिन्होंने इसकी फोटो और वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करी । तो चलिए जानते है कौन कौन है इस लिस्ट में शामिल..
मंत्री के बेटे को कानून का पाठ पढ़ाने वाली निडर कॉन्स्टेबल सुनीता यादव
प्रिय प्रकाश
आज के समय में प्रिय प्रकाश को हर कोई जनता है पर शायद ही प्रिय को पता होगा की किसी का आंख मारना उसे इंटरनेट पर वायरल बना सकता है। जी हां प्रिय के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ प्रिया की मलयालम फिल्म ‘ओरू ओदार लव’ से एक गाने का क्लिप इंटरनेट पर रिलीज़ किया गया जिसमें वो एक स्कूल गर्ल के रूप में नज़र आईं थी और अपने क्लास के एक लड़के को आंख मारती हैं। प्रिया का ये वीडियो रातों रात इंटरनेट पर वायरल हो गया और ना सिर्फ लोगों ने इसे कई बार देखा बल्कि पसंद भी किया जिसके चलते एक समय में ये ट्रेंडिंग वीडियो बन गया देखते ही देखते प्रिय के फॉलोवर्स की लाइन लग गयी और ये मीम मटीरीयल भी बन गया।

पूजा जैन ( ढिंचैक पूजा )
जरुरी नहीं की अगर आप अच्छा गाते है तभी आप वायरल हो सकते है बेसुरा गाने पर भी आप रातो रात स्टार बन सकते है ऐसा ही कुछ साबित करा है दिल्ली की रहने वाली पूजा जैन ने आप सभी ढिंचैक पूजा को तो जानते ही होंगे जो अपने ऊट-पटांग लिरिक्स और बेसुरी आवाज़ और आज इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है इनका कॉन्फिडेंस देख कर कॉन्फिडेंस को भी एक पल के लिए शर्म आ जाए पूजा का एक गाना ‘सेल्फी मैंने लेली आज’ हर किसी ने सुना होगा इसके साथ ही पूजा ने कई और गाने गए है जो काफी ऊट-पटांग है । इनका ये टैलेंट इन्हें बिग बॉस के घर तक ले गया। आज के समय में यूट्यूब पर पूजा के 10 लाख से ज़्यादा सबस्क्राइबर्स हैं।

सोशल मीडिया पर छाया रहता है इन टॉप 8 फैशन ब्लॉगर का जलवा
संजीव श्रीवास्तव ( डब्बू अंकल )
शादी में डांस करते समय डब्बू अंकल यानि की संजीव श्रीवास्तव ने भी नहीं सोचा होगा की उनका ये डांस इंटरनेट पर आग की तरह फेल जाएगा और कई लोग उनके दीवाने होने वाले है गोविंदा के गाने ‘आप के आ जाने से’ पर धमाकेदार डांस करने के बाद डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. बता दे कि डब्बू अंकल का शादी में किया गया ये डांस काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो के बाद डब्बू अंकल इतने पॉपुलर हो गए कि उनसे कई सेलिब्रिटीज ने मुलाकात की. वो एक कमर्शियल में भी नजर आए. देशभर में उन्होंने कई शोज भी किए।

रानू मंडल
इंटरनेट सेंसेशन्स की लिस्ट में रानू मंडल का नाम भी शामिल हैं। रानू उस वक्त सुर्खियों में आईं जब हावड़ा स्टेशन पर लगा मंगेशकर का गाना गाते हुए इनका एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया जिसके बाद ना सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ने इनकी तारीफ की बल्कि हिमेश रेशमिया ने इन्हें अपनी फिल्म में गाना भी गवाया। और आज रानू मंडल एक स्टार है।

जाने सोशल मिडिया पर किस कदर छाया नया मेकअप चैलेंज
मोमिन साकिब
मोमिन साकिब को पाकिस्तान के साथ साथ इंडिया में भी काफी पसंद किया गया मोमिन को भी नहीं पता होगा की वर्ल्ड कप देखने आए मोमिन जब स्टेडियम से निकलेंगे जिसके बाद उनकी लाइफ बदल सी जाएगी छोटे से बड़ा कर कोई उनको जानने लगेगा ये बात पिछले साल के वर्ल्ड कप की है जिसमे इंडिया ने पाकिस्तान को काफी करारी हार दी थी पाकिस्तान को हराए जाने के बाद मोमिन बेहद मायूस थे और साथ ही गुस्सा भी। स्टेडियम से निकलने के बाद मोमिन अपने जज़्बातों पर कंट्रोल नहीं रख पाएं और एक रिपोर्ट के सामने रो पड़े। मोमिन ने टीम की हार के लिए शोएब मलिक और सरफराज़ अहमद समेत कई क्रिकेटर्स पर मैच से पिछली रात बर्गर और पिज्ज़ा खाने का आरोप लगाया और इसी को हार की वजह भी बताया। साकिब की इस अनोखी वजह और उनके जज़्बातों ने ना सिर्फ उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर दिया बल्कि उन्हें एक मीम में भी तब्दील कर दिया जो आज भी चल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाया शॉपिंग बैग पहनने का नया चैलेंज
सोमवती ( “हैलो फ्रेंड्स, चाय पी लो” )
सोमवती को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि उनकी रोज़मर्रा की एक्टिविटीज़ और फालतू सी वीडियो उन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना देगी। सोमवती एक दिन सुबह चाय पीते-पीते एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें वो कहती हुई नज़र आ रही हैं “हैलो फ्रेंड्स, चाय पी लो”जिसके बाद ये वीडियो सोशल मिडिया पर आग की तरह फैलने लगी और देखते ही देखते वो लोगों के एंटरटेनमेंट का ज़रिया बन गईं। उन्होंने इसी पैटर्न पर लगभग 200 वीडियो बनाएं कभी वो अपनी वीडियो में “हैलो फ्रेंड्स, चाय पी लो” बोलती तो तभी “हैलो फ्रेंड्स, खाना खा लो” , “हैलो फ्रेंड्स, आम खा लो” , “हैलो फ्रेंड्स, पापे खा लो” आदि।

विपिन साहू ( पैराग्लाइडिंग मैन )
क्या आपने कभी सोचा है की पैराग्लाइडिंग करके आप इंटरनेट सेंसेशन बन सकते है नहीं न ऐसा ही कुछ विपिन साहू ने भी नहीं सोचा होगा की वह वेकेशन पर एंजॉय करते करते इंटरनेट मीम सेंसेशन बनने वाले है । विपिन साहू को ज़्यादातर लोग पैराग्लाइडिंग मैन के नाम से जानते हैं। पैराग्लाइडिंग करता हुआ विपिन साहू का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ जिसमें वो डर की वजह से बेतहाशा गालियां देते हुए नज़र आ रहे हैं और ये भी बोलते नजर आ रहे है की भाई ज्यादा लेले पर लैंड करा दे जिसके बाद विपिन को पॉपुलैरिटी ज़रूर मिल गई।

सोशल मीडिया पर मिलियन फॉलोअर के दिलो पर राज करती है यें हॉलीवुड सेलेब्रिटीज