हर कोई अपने पार्टनर को अच्छे से अच्छा गिफ्ट देना चाहता है और आपका गिफ्ट यह दर्शाता है कि आप आपके पार्टनर को कितना प्यार करते हैं। आप अपने प्यार को आपके गिफ्ट से दर्शा सकते हैं। आप अपने पार्टनर के लिए चुने बेस्ट DIY गिफ्ट जो आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला दे। तो आज हम बेस्ट DIY गिफ्ट के बारे में ही बात करने जा रहे हैं जो आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं। कई मौके ऐसे होते हैं जब हम अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं जैसे जन्मदिन, एनिवर्सरी, वेलेंटाइन डे इत्यादि। तो ये DIY गिफ्ट आप अपने पार्टनर को कभी भी किसी भी अवसर पर दे सकते हैं।
लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रखे इन बातों का खास ध्यान
पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम:
ये एक बहुत ही उम्दा आईडिया है आपके पार्टनर को बेस्ट DIY गिफ्ट देने का। आप अपने पार्टनर को यह फोटो फ्रेम अपने हाथों से बनाकर दे सकते हैं। इस फोटो फ्रेम में आप आपकी और आपके पार्टनर की खट्टी मीठी यादों को लगायें और आप चाहें तो इस पर कुछ लिख भी सकती/सकते हैं जो इसे और भी ज्यादा आकर्षित और यादगार बना दे। ये होगा आपके पार्टनर के लिए बेस्ट DIY गिफ्ट।

इन तरीको को अपनाकर करे अपने पार्टनर को इंप्रेस
पर्सनलाइज्ड मैसेज बोतल:
इसे भी आप घर में आसानी से बना सकते हैं। यह एक बहुत ही उम्दा आईडिया हैं यहाँ आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हो अपने एक एक मैसेज के जरिये। आप अपने पार्टनर को ऐसे मैसेज दें जिससे आपके पार्टनर को यह गिफ्ट हमेशा याद रहे और वह आपको बहुत प्यार दें। पार्टनर के लिए बेस्ट DIY गिफ्ट में आप इसे भी चुन सकते हैं यह भी एक अच्छा विकल्प है।

अरेंज्ड मैरिज से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें
फोटो डायरी:
फोटो डायरी भी एक अच्छा विकल्प है। आप इसे स्वयं बना सकते हैं। और इसमें आप एक फोटो और एक पेज लगायें इस तरह से आप एक DIY फोटो डायरी बना सकते हैं। ये बहुत ही उम्दा गिफ्ट होगा आपके पार्टनर के लिए जिसे वे हमेशा अपने साथ रखेंगे। फोटो डायरी को बनाना बहुत ही आसान होता है और बहुत कम समय में बनकर तैयार हो जाती है यह देखने में भी बहुत सुन्दर दिखाई देती है।

कार्ड:
कार्ड भी एक बहुत उम्दा विकल्प है इसे आप आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप कोई भी क्राफ्ट पेपर ले लें और उस क्राफ्ट पेपर को आप जिस आकार में काटना चाहते हैं काटें। उस पर आप जो लिखना चाहते हैं वो मार्कर की सहायता से लिखें और इस पर कुछ स्टीकर चिपका दें। अब जिलेटिन से इसे कवर कर दें। और कार्नर को किसी क्राफ्ट पेपर से कवर कर दें। लीजिये एक सुन्दर सा कार्ड आपके पार्टनर के लिए बनकर तैयार हो गया। यह भी एक आसान सा और बहुत अच्छा सा गिफ्ट है। यह एक विकल्प है जो पार्टनर के लिए DIY बेस्ट गिफ्ट में आप चुन सकते हैं।

खुशहाल जीवन ही है अच्छे स्वास्थ्य की निशानी
ब्रेसलेट:
ब्रेसलेट DIY ज्वेलरी का हिस्सा है लेकिन यह एक बहुत ही अच्छा DIY गिफ्ट है जो आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं। इसे अपने हाथों से बनाएँ और अपने पार्टनर को गिफ्ट करें। यकीन मानिये आपका या आपकी पार्टनर इसे कभी खुद दूर नहीं कर पाएंगे ये गिफ्ट वे हमेशा सम्हाल कर रखेंगे जो बार बार उन्हें आपकी याद दिलाएगा। यह आपके पार्टनर के लिए बेस्ट DIY गिफ्ट है।

तो ये थे पार्टनर के लिए बेस्ट DIY गिफ्ट जिन्हें आप कभी भी आपके पार्टनर को दे सकते हैं हर अवसर पर दिए जाने वाले ये गिफ्ट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आयेंगे। अगर आपको कुछ और आईडिया चाहिए तो आप इस विडियो को देख सकते हैं: