आज हम आपको किचन में इस्तेमाल होने वाले स्मार्ट गैजेट के बारे में बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने किचन को तो अपग्रेड करेंगे ही साथ ही ये आपके कामो को आसान करके आपका समय भी बचाता है तो चलिए जानते है कौन से है वो किचन स्मार्ट गैजेट।
‘पाताल लोक’ का धमाकेदार टीजर हुआ लॉन्च मई में देगी दस्तक अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज
सॉल्ट मीटर ( Salimetr Accur )
ये सॉल्ट मीटर 24 x 3,5 सेमी का होता है । जो आपके खाने में कितना नमक है उसको एक स्मार्ट मीटर की मदद से मापता है अगर आपके खाने में ज्यादा नमक है तो मीटर आपको हाई वॉल्यूम दिखता है वही अगर नमक कम है तो ये लौ वॉल्यूम शो करेगा पर अगर खाने में नमक सही मात्रा में है तो वॉल्यूम ओके दिखता है । तो अब ज्यादा नमक या कम नमक की चिंता से हो जाए दूर क्योकि ये यूनिक स्मार्ट गैजेट आपके किचन के लिए परफेक्ट है।
Watermelon Tap
गर्मिया शुरू हो गयी है ऐसे में सभी को Watermelon खाने का तो बहुत मन होता है पर उसको काटने में सभी को आलस आता है ऐसे में आपकी मदद ये स्मार्ट गैजेट कर सकता है आपको बस टैपिंग किट को Watermelon Tap के अंदर लगाना होता है जिसके बाद आप आराम से Watermelon जूस का मजा ले सकते है। साथ ही लोगो के सामने ये एक अच्छा इम्प्रेशन देता है ।
एग रोल मास्टर ( Rollie EggMaster )
अगर आपको भी एग्गरोल का रोल बनाने मे मुश्किल आती है तो आपके लिए Rollie EggMaster सबसे बढ़िया ऑप्शन है आपको बस इस एडवांस गैजेट में एग को डालदेना है जिसके बाद ये अपने आप आपको एक बहेतरीन एग्गरोल बना कर देता है। इसके लिए आपको एग के अंदर ही वो सभी चीजे डालनी होगी जो आपको अपने एग रोल में चाहिए ।
टीवी इंडस्ट्री में सबसे चौंकाने वाले तलाक
एग कुकर ( Dash Rapid Egg Cooker )
इस एडवांस गैजेट की मदद से आप एग्स को उबलने के तरीके को अपग्रेड कर सकते है इसमें एक टाइमर लगा होता है जिसकी मदद से आपको पता चल जाता है की आपके एग उबल चुके है साथ ही इस की मदद से आप एग से बनने वाली चीजें भी इसमें आराम से बना सकते है।
रोटीमेटिक ( Rotimatic )
ये स्मार्ट गैजेट रोटीमेकर से कई ज्यादा एडवांस होता है क्योकि इसमें आपको आटा गुदने से लेकर गरमा गर्म रोटी बनी हुई मिलती है बस आपको इसके कंट्रोल पैनल की कमांड संभालनी होती है।