क्या आपको पता है आपकी स्किन टोन पर कौन रंग जंचता है, अगर नहीं पता तो आज हम आपको बताएँगे कि आप अपनी स्किन टोन के अनुसार कौन से रंग के कपडे पहने जो आपके ऊपर बहुत अच्छे लगे। कपड़ों का चयन अगर सही हो तो कपडे महँगे हो या सस्ते वो अच्छे ही लगते हैं। लेकिन अगर कपड़ों का चुनाव ही गलत है तो आप कितने भी महेंगे या ब्रांडेड कपडे पहन लें वो अच्छे नहीं लगेंगे। स्किन टोन से भी इसका काफी गहरा रिश्ता है क्योंकि कपड़ों का रंग स्किन टोन के अनुसार ही होना चाहिए तो आपके कपडे अच्छे लगेंगे।
DIY मेकअप टिप्स से दिखाएं पतले और छोटे होंठों को बड़ा और बोल्ड
गोरा स्किन टोन:
वैसे तो गोरे लोगों पर सभी कलर के कपडे जंचते हैं लेकिन अगर गोरे लोग नीला, काला, लाल, सफ़ेद, संतरी, गुलाबी ये कलर चुने तो वे बहुत ही आकर्षित लगते हैं। इसके अलवा उन पर सभी अंग्रेजी रंग जैसे सी ग्रीन, स्काई ब्लू, ऑफ वाइट ये सभी रंग भी बहुत अच्छे लगते हैं। तो गोरी स्किन टोन वाले समझ गए होंगे कि उनकी स्किन टोन पर जंचता है कौन सा रंग।

नेल पॉलिश के ये कलर बताते है आपकी पर्सनालिटी
गेहुँआ स्किन टोन:
गेहुँआ स्किन टोन भारतीयों का होता है। इस स्किन टोन के लिए भी कपड़ों के रंग का विशेष ध्यान रखना होता है। इस स्किन टोन पर हल्का गुलाबी रंग, हल्का हरा रंग, नींबू रंग मतलब हल्के रंग के कपडे बहुत अच्छे लगते हैं। गहरे रंग जैसे नीला, काला और महरून रंग के कपडे गेहुँआ स्किन टोन पर नहीं फवते। तो अगर आपका स्किन टोन गेहुँआ है तो चुने बताये हुए रंग के कपडे आपकी स्किन टोन पर जंचते हैं ये रंग।

जाने कौन सी लिपस्टिक करेगी आपके स्किन टोन पर सूट
साँवला स्किन टोन:
साँवला स्किन टोन दक्षिण क्षेत्र में अधिक पाया है और इस स्किन टोन वालों के ऊपर क्रीम, लाइट ब्लू, प्रिंटेड कपडे अच्छे लगते हैं। गहरे रंग में आपका रंग और अधिक साँवला नज़र आएगा हैं इसलिए साँवले रंग वालों को गहरे रंग के कपडे नहीं पहनना चाहिए। तो अगर आपका रंग साँवला है तो कपडे के रंगों का चयन बहुत सोच समझ कर करें।

DIY फैशन: कैसे करें हॉटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो
काला स्किन टोन:
काले स्किन टोन वले बहुत परेशान रहते हैं और सोचते हैं कि उन पर किसी रंग के कपडे नहीं फवते लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। काले रंग वालों पर हर रंग अच्छा लगता है लेकिन उन्हें कपड़ों को सलीके से मैच करके पहनना जरुरी है। जैसे काले स्किन टोन वाले अगर सफ़ेद रंग के कपडे चुने तो वे उसके साथ कंट्रास्ट में कोई गहरा रंग चुने जैसे महरून, नीला इत्यादि। अगर वे सिर्फ हलके रंग को चुनेंगे तो ये उनके ऊपर नहीं जंचेगा। तो काली स्किन टोन पर जंचते हैं ऐसे कपडे।

फैशन अलर्ट : क्या आप भी करते है साड़ी पहनते वक्त ये 8 गलतियां ?
तो इस तरह से आप अपने लिए कपड़ों के रंगों का चयन करें। लडकियाँ हो या लड़के यह दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है कि वे किस रंग के कपड़ों का चयन करते हैं। तो अगर आपकी स्किन टोन भी इनमें से कोई एक है तो आप इन बताये गए रंगों का चयन करें। यहाँ हमने देखा किस स्किन टोन पर जंचता हैं कौन का रंग और जानकारी के लिए आप इस विडियो को जरूर देखें: