हम सभी को पता है महिलाओ के लिए उनकी स्किन और उनके चेहरे की सुंदरता काफी मायने रखती है वही बात चेहरे की आती है तो एक लिपस्टिक ही चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी है अगर लिपस्टिक आपकी स्किन टोन पर सूट करती है तो यह आपकी चेहरे पर चार-चांद लगा देती है पर कई बार हमे समझ नही आता की हमारी स्किन टोन पर कौन से रंग की लिपस्टिक ज्यादा सूट करती है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की आपके स्किन टोन के हिसाब से कौन सी लिपस्टिक आप पर ज्यादा जचेगी।
बिजनेस वुमेन बनकर अपना ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा कर रही हैं कटरीना कैफ
फेयर स्किन टोन
गोरे रंग वाली लड़कियों को न्यूड लिप शेड्स लगाने चाहिए। क्योकि आप गोरी है तो पीच या न्यूड पिंक या हल्के बैंगनी रंग की शेड वाली लिपस्टिक लगा सकती है। हल्के मेकअप के साथ होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक आपको बोल्ड लुक देती है ।

गेंहुआ स्किन टोन
खबूसूरत लुक के लिए होंठों और आंखों के मेकअप पर भी ध्यान दें अगर आपका रंग गेंहुआ है तो आप गहरे शेड वाली लिपस्टिक लगा सकती हैं। इस रंगत वाली त्वचा पर हल्के से लेकर गहरे रंग हर शेड वाली लिपस्टिक जंचती है। जो आपके चेहरे को और निखारता है।

आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाते है ये यूनीक हैंडबैग
सांवली स्किन टोन
अगर आपकी डस्की स्किन टोन है तो आप पर बेरी शेड्स खूब जमेंगे। इस स्किन टोन के लिये ऑरेंज और पिंकिश रेड्स नहीं हैं। कूल अंडरटोन वाली लडकियां ब्रिक रेड, ब्राउनिश रेड और केरेमल कलर शेड ट्राई कर सकती हैं।

डार्क स्किन कलर
अगर आपका स्किन टोन डार्क कॉम्पलेक्शन है तो अपके लिये ब्राउन, रेड और पर्पल बेस्ट कलर होंगे। आप चाहें तो ब्राउन, रेड और कोरल शेड का यह मिक्सचर यानि वेलवेट मैट शेड को भी ट्राई कर सकती हैं।
