आज के समय में घर को डेकोरेट करना बहुत ही आसान हो गाया है। बहुत ही आसानी से घर को डेकोरेट किया जा सकता है। यहाँ आज हम देखेंगे कि DIY लैंप कैसे बना सकते हैं। जी हाँ घर में पड़ी हुई बेकार चीज़ों से बहुत ही अच्छे तरीके से घर को डेकोरेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस कुछ आसान से तरीकों से आप आसानी से लैंप बना लेंगे और कई तरह से घर को सजा कर आकर्षित बना लेंगे। तो चलिए देखते हैं कैसे घर पर ही DIY लैंप बनाया जा सकता है।
कुछ खास है ऐक्रेलिक कुर्सीयां पर सावधानिया भी है जरुरी
फूलों वाला DIY लैंप:
फूलों वाले DIY लैंप बनाने के लिए आपको चाहिए होगा कुछ सामान जैसे तेल डालने वाली कीप जिसे कई जगह कुप्पी भी कहा जाता है तो इसके आपको चाहिए होंगी तीन कीप, ग्लू गन के साथ स्टिक, मोती, लाइट, जाली कीप का मुह बंद करने के लिए और 3 से 5 गज का आपकी पसंद का कपडा। अब देखते हैं लैंप बनाने का तरीका:
- अब एक कीप को आप ऊपर से काट लीजिये जिससे बस उसकी कटोरी ही शेष रह जाये।
- एक कीप का मुँह थोडा सा काटिए जिससे दूसरी कीप को उसमें डाला जा सके और उन्हें आपस में जोड़ा जा सके। दो कीप को पॉइंट से एक दूसरे से ऐसे जोडीये ताकि उसको टेबल पर रखने में आसानी हो। ऊपर वाली कीप के ऊपर कटोरी वाली कीप को रखकर जोड़ दीजिये। जिससे ये कीप लैंप की तरह दिखाई देंगी।

- इन कीप को ग्लू गन की सहायता से ऐसे जोड़े कि ये आपस में मजबूती से चिपक जाएँ।
घर की सजावट के लिए बेस्ट हैं ये 9 सोफा सेट
- अब जो आपने कपडा लिया है उसकी एक नाप से पट्टियाँ काट लीजिये और इन पट्टियों को फोल्ड करते हुए आप गुलाब के फूल का शेप दे दीजिये। और फूल बनाकर रख लीजिये।
- अब इन फूलों को कीप के ऊपर ग्लू गन की सहायता से चिपका दीजिये। फूलों को थोडा दूरी पर चिपकाएँ जिससे कि आप मोती को भी आसानी से फूलों के बीच चिपका सकें।
- जब ये सजावट हो जाये तो बाजार से छोटी सी लाइट और जाली लेकर आये। जाली में से लाइट का वायर ऐसे निकालें कि लाइट जाली में होल्ड हो जाये और नीचे वाली कीप से वायर बाहर निकल जाये। जाली को अच्छे से सबसे ऊपर वाली कीप पर चिपका दें।
- अब लैंप को जलाएं। आप देखेंगे कि यह लैंप बहुत ही सुन्दर लग रहा है।
आपके घर को और भी सुंदर बनाती है ये बेस्ट 5 चीजे

प्लास्टिक गिलास का लैंप:
प्लास्टिक ग्लास का लैंप बनाना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको चाहिए होंगे कुछ प्लास्टिक के वाइट गिलास जिन्हें थर्माकोल गिलास भी कहा जाता है, स्टेप्लर या ग्लू गन, एलईडी लाइट।
जानें कैसे रखें गर्मियों में अपने घर को ठंडा
- प्लास्टिक के गिलास को एक के ऊपर एक रख दीजिये जिससे एक मजबूत आधार तैयार हो जाये।
- इसके बाद कुछ ग्लास लीजिये और उन्हें राउंड शेप में एक दूसरे के साथ स्टेप्लर या ग्लू गन की सहायता से आपस में जोड़ दीजिये।

- जब ये लैंप के शेप में आ जाये तब आप एलईडी लाइट को लीजिये और इसे लैंप के अन्दर की तरफ चिपका दीजिये।
- अब इस लैंप शेप को जो हमने लैंप का आधार तैयार किया है उस पर रख दीजिये।
- अब इस लैंप को जलाएँ। ये बहुत ही आकर्षित दिखाई देता है।
पेंटिंग रखती है घरो की सजावट में अहम् योगदान
- आप इस लैंप में कुछ और डेकोरेशन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं जैसे छोटे-छोटे फूल आप इस पर लगा सकते हैं या मोती आप प्रयोग कर सकते हैं।
तो ये थे DIY लैंप जो बहुत ही आसानी से बनाये जा सकते हैं और ये देखने में बहुत ही खुबसूरत लगते हैं। इस प्रकार से कई और भी घर के डेकोरेशन का सामान बनाया जा सकता है जो देखने में अलग और सुन्दर दिखाई देता है।
