साड़ी पहनना हर किसी महिला को पसंद होता है साथ ही ये भारतीय परिधानो में सबसे ऊपर आता है , पर कई बार हम साड़ी पहनते वक्त कई गलतियां कर जाते है जो हम को खुद नहीं पता होती और उन गलतियों के हम अदि बन जाते है। कई बार हमारी गलती की वजह से हम हंसी के पात्र भी बन जाते है। आज हम आपको ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने वाले है जो महिलाएं अक्सर कर जाती है अगर आप भी ऐसी गलतियां करती है तो ये लेख पढने के बाद आप ये गलतियां नहीं करेंगे तो चलिए शुरू करते है।
हर लड़की को पता होने चाहिए ये 9 लाइफ चेंजिंग ब्रा हैक्स
साड़ी के साथ ज्यादा गहने
हमने और आपने कई बार देखा होगा कई औरते साड़ी के साथ भारी भरकम गहने भी पहन लेती है जो की बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते और अगर साड़ी ज्यादा चमकीली सी हो तो और भी अजीब लगता है। अगर आप भी ऐसा करते है तो ध्यान रहे की गहनें ज़रा कम और साड़ी के हिसाब से ही पहने। इससे आपको एलीगेंट लुक मिलेगा।

दिखना चाहती है अपने में ऑफिस सबसे अलग तो करे इन 5 ट्रेंड को फॉलो
बड़े साइज़ का पर्स लेकर चलना
हम सभी को पता है की साड़ी को संभालना ही इतना मुश्किल होता है ऊपर से कई लोग बड़ा सा बैग भी कैरी कर लेते है जो बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता ध्यान रखे साड़ी के साथ छोटा पर्स या क्लच ही कैरी करे।

इंडियन फैशन : भारत के 6 पारंपरिक ड्रेपिंग साड़ी स्टाइल
बड़ी- बड़ी लटकन, बिल्कुल नहीं
साड़ी की डोरी में लगी लटकन छोटी होनी चाहिए, नहीं तो ये आपकी साड़ी के पल्लू में फसेंगी जिससे वाॅर्डरोब मैल फंक्शन का खतरा हो सकता है। डोरी की लटकन नाॅर्मल साइज की ही रखें।

ज़्यादा मेकअप करना
मेकअप करना सभी को पसंद होता है पर मेकअप अगर ज्यादा हो जाए तो आप कार्टून लगने लगते है जिसको हर कोई देख कर मजाक बनाता है इसलिए मेकअप ज़रूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं। अपनी साड़ी के हिसाब से ही मेकअप करे।

जाने कौन से है 5 तरह के अंडरगारमेंट्स जो होने चाहिए हर लड़की के पास
ब्रा और पेटीकोट का नजर आना
कुछ ‘अंदर’ की बातें हमेशा अंदर ही रहनी चाहिए। साड़ी को पहनना कला है तो साड़ी को संभालना भी कला है। अगर ब्रा बार- बार बाहर झांक रही है तो उसे पिन की सहायता से अंदर कर लें और पेटीकोट साड़ी की लंबाई से थोड़ा ऊंचा ही रखें, जिससे वो नजर न आए।

बॉडी शेप के हिसाब से ब्लाउज ना पहनना
कभी कभी हम ज्यादा स्टाइल की वजह से ऐसे कपड़े पहेन लेते है की आपके कपड़े जेल है और न आपका शरीर कोई कैदी जो बाहर निकलने के लिए तरस रहा है। ठीक वही चीज आप अपने ब्लाउज के साथ न करे अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ब्लाउज डाले ब्लाउज फिटिंग का होना चाहिए लेकिन इतना नहीं कि आपकी एक्स्ट्रा कैलोरीज़ भी लोगों को नज़र आएं।

इसे स्वयं करें: पुराने कपड़ो को कैसे करे नया और स्टाइलिश
साड़ी को सही से ना बांधना
कई लोगो को हमने देखा होगा की वो साड़ी को कमर के नीचे से नहीं बल्कि कमर के ऊपर से बांधते है ऐसा लगता है मानो साड़ी नहीं हाई- वेस्ट पैंट्स हो इसलिए साड़ी बांधते वक्त इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि यह कमर पर बंधी हो न कि कमर से ऊपर।

जाने कौन से है महिलाओं के लिए 5 बेस्ट सस्टेनेबल क्लोथिंग ब्रांड्स ( sustainable clothing brands)
साड़ी की प्लेट्स या ब्लाउज को गलत पिन करना
साड़ी पर पिन लगाना जरुरी है पर साड़ी में पिन लगाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि ये पिन दिखनी नहीं चाहिए क्योकि ये बहुत अजीब और बेकार लगती है इनको हमेशा अंदर की तरफ से ही लगाना चाहिए । वैसे आपकी इस परेशानी को कम करने के लिए बाजार में प्री स्टिच्ड साड़ियां भी उपलब्ध हैं।
