मानसून का मौसम आते ही कई चीजे दिमाग में चलने लगती है कौन से कपड़े पहने । इसी के साथ एक और बहुत जरुरी चीज हमारे दिमाग में आती है की कौन सा हेयरस्टाइल सही रहेगा क्योकि बाल इतनी जल्दी गंदे होते हैं कि हफ्ते में 3 बार तो हेयरवॉश करना ही पड़ता है। इसमें अगर कहीं बाहर जाना पड़ जाए तो समझ ही नहीं आता की बालों के साथ ऐसा क्या किया जाए कि वो देखने में स्टाइलिश भी लगें और हमें गर्मी भी ना लगे। आपकी इसी परेशानी को कम करने के लिए आज हम आपके लिए ऐसे 5 हेयर स्टाइल लेकर आए है जो मिनटों में तो बनकर तैयार हो ही जाते है साथ ही आपको मानसून में एक परफेक्ट लुक देते हैं।
बारिश के मौसम में कैसे रखे अपने बालो का खास ध्यान , अपनाएं ये 5 रूल्स
मेसी बन (Messy Bun)
ये गर्मियों के साथ साथ मानसून में सबसे आसान और सबसे पसंदीदा हेयरस्टाइल्स में से एक है। मगर इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि ये स्टाइलिश नहीं है। बॉलीवुड दीवाज़ से लेकर कॉलेज जाने वाली आम लड़की तक, ये हेयरस्टाइल हर किसी की पहली पसंद है। इसको बनाने के लिए बस बालों को एक साथ समेट कर उंगलियों से कंघी करते हुए ट्विस्ट कर के जूड़े में बांध लें और पिन्स या हेयर टाई से सिक्योर कर लें।

फेक बॉब (Fake Bob)
इसके लिए आपको बालों को एक लूज़ पोनीटेल में बांधकर अंदर की तरफ इस तरह मोड़कर सिक्योर करना होता है जिससे इनकी लंबाई छोटी लगने लगे। फेक बॉब एक बहुत ही कमाल की हेयरस्टाइल है छोटे बालों का फील लेने के लिए। इसे बनाने के लिए थोड़ी मेहनत और धैर्य की ज़रूरत है जिसके बाद आपको ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल मिल सकता है।

कर्ली बाल निखारते है आपकी खूबसूरती इसीलिए ये हसीनाएं भी करती हैं इन्हें फ्लॉन्ट
स्पेस बन (Space Buns)
ये एक काफी रेट्रो हेयरस्टाइल है जो पिछले कुछ समय से दोबारा पॉपुलर हो रहा है और गर्मियों को देखते हुए बिल्कुल परफेक्ट भी है। ये देखने में जितने क्वर्की और स्टाइलिश होते हैं बनाने में उतने ही आसान। आपको बस अपने बालों को सेंटर पार्टिंग कर के दो हिस्सों में बांटना है और इनसे हाई पोनीटेल बना लें। इन हाई पोनीटेल को ट्विस्ट कर के जूड़े बना लें और पिन से सिक्योर कर लें।

रैप पोनीटेल (Wrap Ponytail)
पोनीटेल एक बहुत ही आम हेयरस्टाइल है जिसे लगभग हर कोई बनाना जानता है। लोग अपने कंफर्ट के हिसाब से हाई या लो बनाते हैं। मगर सिंपल पोनीटेल कई बार काफी बोरिंग लग सकती है इसलिए पहले पोनीटेल बनाएं इसके बाद इसका थोड़ा-सा हिस्सा लेकर पोनीटेल के चारों तरफ रैप कर के पिन से सिक्योर करें। इसे थोड़ा और ट्रेंडी बनाने के लिए आप इसे कलरफुल रिबन या धागे से रैप कर सकती हैं।

छोटे बालो के लिए ये है बेस्ट हेयरस्टाइल
बॉक्सर ब्रेड्स (Boxer Braids)
इस तरह की हेयरस्टाइल पहले सिर्फ महिला बॉक्सर या खिलाड़ी बनाया करती थीं। इस हेयरस्टाइल में क्राउन एरिया से बालों को टाइट फ्रेंच चोटी में गूंथते हैं और फिर गर्दन के बाद इसे नॉर्मल, फ्रेंच या फिशटेल चोटी की तरह गूंथ देते हैं।

जाने वो 5 कारण जिसकी वजह से झड़ते है आपके बाल