गर्मियों के मौसम में जितनी देखभाल की ज़रूरत इंसानों को होती है उतनी ही पालतू जानवरों को भी होती है । अगर आपके पास कोई पालतू जानवर है तो आपको चाहिए कि आप उसका भरपूर ख्याल रखें क्योंकि अपने जानवर से प्यार करना और उसका ख्याल रखना दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं । अकसर लोग यह सोचते हैं कि उनके पालतू जानवर को किसी ख़ास देखभाल की ज़रूरत नहीं है । परंतु उनकी यह सोच गलत है क्योंकि पालतू जानवरों में इंसानों जितनी क्षमता नहीं होती इसलिए उनको अतिरिक्त प्यार और देखभाल की आवश्यकता होती है । आइए जानते हैं कि गर्मियों में आप अपने पालतू जानवर की देखभाल कैसे कर सकते हैं जिससे कि वह स्वस्थ रहे
अगर आपको भी है पालतू जानवरो से प्यार पर इनसे सफाई संबंधी बातों का भी रखे ध्यान
1.शेड और पानी का पर्याप्त प्रबंध
गर्मियों के मौसम में क्योंकि धूप बहुत तेज़ होती है इसलिए आप अपने पालतू जानवरों के रहने के लिए पर्याप्त शेड और पानी का बंदोबस्त करें क्योंकि गर्मी में मनुष्यों की तरह जानवरों को भी प्यास अधिक लगती है ।

2.उचित भोजन
गर्मियों के मौसम में आप अपने पालतू जानवर को लिक्विड डाइट ज्यादा दें ताकि वह डिहाइड्रेशन से बचे रहें । क्योंकि गर्मियों के मौसम में इंसानों की तरह पालतू जानवरों को भी डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि उनके शरीर में पानी की मात्रा कम ना होने पाए । उन्हें दूध, दही, छाछ आदि खाने के लिए दें ।

3.पक्षियों का भी करें ख्याल
यदि आपने अपने घर में पक्षी पाल रखे हैं तो गर्मी के मौसम में आपको उनकी भी देखभाल की आवश्यकता होगी । गर्मी के मौसम में आप उनका खास खयाल रखें विशेषकर शाम के समय क्योंकि शाम के समय उनके बीमार होने की संभावना अधिक रहती है । आप उन्हें पर्याप्त मात्रा में ठंडा पानी दे और घर के अंदर ही रखें क्योंकि बाहर गर्मी की अधिकता से वह बीमार पड़ सकते हैं ।

4.अपने पालतू जानवर को घर पर ही रखें
यदि आपका मन बाहर घूमने का या शॉपिंग करने का है तो आप ऐसे में अपने पालतू जानवर को अपने साथ लेकर ना जाएं । गर्मी की अधिकता से उनकी तबीयत ख़राब हो सकती है । यदि आपके पास कुत्ता है तो आप उसको घर पर ही स्विमिंग पूल में छोड़ दें । कुछ कुत्तों को स्विमिंग करना बहुत अधिक पसंद होता है इसलिए यदि आपके घर में स्विमिंग पूल नहीं है तो आप उन्हें स्विमिंग के लिए भी लेकर जा सकते हैं ।

अपने पालतु डॉग के ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स में इन चीज़ों को कभी ना करें शामिल
5. अपने पालतू जानवर को कभी कार में ना छोड़े
अगर आप शॉपिंग पर अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को लेकर गए हैं तो उस समय आप उनको कार में ही ना छोड़े क्योंकि गर्मी के मौसम में वह कार में रहना असहज महसूस करेंगे ।

6. गार्डन के खतरे से बचाएं
गर्मियों के मौसम में अकसर सभी लोग अपने गार्डन में खाद डालते हैं लेकिन यह काम आपको बहुत सावधानी से करना चाहिए क्योंकि अगर आपका पालतू जानवर इस खाद को निगल लेता है तो उसके लिए यह घातक हो सकता है । इसके साथ-साथ आप इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार के रासायनिक उपचार के बाद आपका पालतू जानवर गीली घास पर जानवर न चले ।

7. समय-समय पर इलाज तथा टीकाकरण करवाएं
यह बहुत ज़रूरी है कि आपका पालतू जानवर बिल्कुल स्वस्थ रहें इसके लिए आप उनकी चिकित्सक से समय-समय पर जांच भी करवाते रहें और टीकाकरण भी करवाएं ।

असुर के साथ वूट ने भी प्रीमियर इंडस्ट्री में रखे अपने कदम
8. भीड़ भाड़ में जाने से बचें
गर्मियों के मौसम में आप अपने पालतू जानवर को मेलो जैसी भीड़ में ले जाने से बचें क्योंकि वहां पर मौजूद लोगो का शोर और गर्मी आपके पालतू जानवर के लिए तनावपूर्ण हो सकता है ।

9. यात्रा की करें पूरी तैयारी
गर्मियों में यदि आप कहीं यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो उसके लिए पर्याप्त तैयारी करें ।

10. कीट जनित बीमारियों से सुरक्षा
गर्मियों के मौसम में आप अपने पालतू जानवर की चिकित्सक से जांच करवाएं और उससे यह पूछे कि इसको हार्टवार्म की दवा लेनी चाहिए या नहीं । यह बीमारी मच्छरों की वजह से होती है और यह बीमारी अधिकतर कुत्तों और बिल्लियों में देखने को मिलती है ।
