इस बात से कोई भी इंकार नहीं क्र सकता की एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे सोशल मीडिया सेंशेसन हैं। वो आए दिन अपनी फोटो और वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती है। इसी के साथ एक बार फिर पूनम नए और अजीब विवाद को सामने लाई है। जी हां आपको बता दे की अभी थोड़े दिन पहले पूनम ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी और दोनों शादी के बाद गोवा हनीमून के लिए गए थे। पर शादी के एक हफ्ते बाद ही पूनम ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगा दिया है जिसके बाद पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया है।
जाने कौन है अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष
कौन है पूनम पांडे
पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 कानपुर में हुआ। वह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने न्यूड पोरट्रायल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
Source: instagram.com/poonampandey
पूनम के विवादों में रहने का राज
रिया चक्रवर्ती के सपॉर्ट में सामने आई बॉलिवुड की ये ऐक्ट्रेसेस
पूनम पांडे अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है साथ ही वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से काफी लोकप्रिय हो गयी है । जब से उन्होंने अपनी न्यूड तस्वीरें पोस्ट करना शुरू किया। उनकी चौकाने वाली तस्वीरों को मीडिया का बहुत ध्यान मिला। ये व्ही पूनम है जिन्होंने इंडिया के वर्ल्ड कप जितने पर सारे कपडे उतरने की बात कही थी।
Source: instagram.com/poonampandey
क्या है सैम पर इल्जाम
यहां बात सोमवार देर रात की है जब पूनम ने पति सैम पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया। दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, दक्षिण गोवा के एक गांव में पूनम पांडे किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. यह घटना उसी दौरान की है. कानाकोना पुलिस थाने के इंस्पेक्टर तुकाराम चव्हाण की मानें तो पूनम ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार रात उनके पति ने उन्हें मोलेस्ट किया और उनके साथ मारपीट भी की. इसके अलावा सैम ने उन्हें धमकी भी दी।
इन 7 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने शादी के बाद एक्टिंग को कहा अलविदा
Source: instagram.com/sambombay
कौन है सैम बॉम्बे
सैम बॉम्बे का जन्म संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हुआ था। पेशे से वह एक एड और फिल्म निर्माता हैं। 36 वर्षीय सैम ने अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, तमन्नाह भाटिया, अल्लू अर्जून जैसे कई फिल्मी सितारों के साथ काम किया है। केवल फिल्मी सितारे ही नहीं बल्कि वर्तमान क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ भी सैम काम कर चुके हैं। सैम ऑप्पो और स्पार्क्स जैसी कई ब्रांड्स के लिए एड फिल्में शूट कर चुके हैं।
सोशल सेलेब्स : एक वीडियो ने रातो रात बदल दी इन 7 लोगो की ज़िंदगी
Source: instagram.com/sambombay
पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से की थी सीक्रेट शादी
पूनम पांडे ने इसी साल 10 सितंबर को अपने व्बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से गुपचुप तरीके से शादी की थी. सीक्रेट शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिनको देख कर उनके फैंस भी सदमे में आ गए थे। पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था,”अगले सात जन्मों तक तुम्हारे साथ रहकर खुशी होगी.” जिसके बाद सैम में उनकी इस पोस्ट का जवाब भी दिया था।
एक नजर इनपर भी : हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां
Source: instagram.com/poonampandey