आज कल सोशल मीडिया पर पंजाब की कटरीना कैफ यानि बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज़ कौर गिल अपने चुलबुले अंदाज की वजह से काफी चर्चा में हैं इसी के साथ लोग शहनाज़ का ये रुप काफी पंसद भी कर रहे हैं। अपने इस अवतार से बिग बॉस 13 में शहनाज़ धीरे धीरे लोगो के बीच अपनी पहचान बना रही हैं। शहनाज़ के लिए यह कहा जा सकता है की इन्होने चाहे मॉडलिंग हो, एक्टिंग हो, या सिंगिंग हो, तीनो में खुदको साबित करके लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई है।साथ ही यह देखना काफी रोमांचक होगा की शहनाज़ गिल को जनता कब तक बिग बॉस 13 के सफर में देखना पसंद करेगी।
बड़े पर्दे पर ड्रीम गर्ल का कमबैक
source : shehnaazgill / instagram
शहनाज़ है पंजाब की कटरीना कैफ
शहनाज़ कौर गिल पंजाब की जानी –मानी सिंगर और एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कई सारे पंजाबी गाने गाए है जिसमे से उनका सबसे पहला गाना शिव दी किताब’ था जिसको लोगो ने काफी पंसद भी किया था उसके बाद मानो शहनाज़ ने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नही। उन्होंने गैरी सिंधु का या बेबी गाना गुरी का यारी और रंजीत सिंह के गाने ळख लंहदा जैसे सुपरहिट गानो में अभिनय भी किया हैं पर जिस गाने ने उनको पहचान दिलाई वो गाना था माझे दी जट्ट’ और ये गाना ‘कँवर चहल’ ने गाया था जो लोगो के जहन में काफी समय तक रहा ।
View this post on Instagram
source : shehnaazgill / instagram
2019 में ही शहनाज़ ने पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म में काम किया । फिल्म का नाम ‘काला शह काला’ था इस फिल्म में मुख्य रोल ‘सरगुन मेहता’ और ‘बिन्नू ढिल्लों’ थे , फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने लगभग 19 करोड़ की कमाई की थी। बिग बॉस 13 के सफर में शहनाज़ को कई बार बोलते हुए सुना है की वो पंजाब की कटरीना कैफ है इस बात को सुनकर शो के होस्ट सलमान खान भी काफी हंसे थे शहनाज़ को जब सलमान घर के अंदर भेज रहे थे तो शहनाज़ ने सलमान से पुछा क्या वो पंजाब की कटरीना कैफ लगती है जवाब में सलमान ने कहा हां आप पंजाब की कटरीना हो।
View this post on Instagram
source : shehnaazgill / instagram
छपाक का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज
कंट्रोवर्सी में रही शहनाज़
अपने बेबाक अंदाज की वजह से शहनाज़ गिल कुछ समय पहले एक कंट्रोवर्सी की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही थी। एक इंटरव्यू में जब एंकर ने शहनाज़ कौर गिल से पूछा की उनका सबसे नापसंदीदा गाना कौन सा है तो शहनाज़ कौर ने सीधे सीधे कहा “हिमांशी का गाया हुआ ‘आई लाइक इट’ गाना मुझे बिलकुल नहीं पसंद बाद में हिमांशी ने भी शहनाज़ के बारे में भला बुरा कहा और इस तरह दोनों के बीच की लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
View this post on Instagram
soures : shehnaazgill / instagram
इसके बाद बात यह खत्म नही हुई बिग बॉस 13 में हिमांशी भी एक कंटेस्टेंट बनकर घर में गई लोगो को लगा अब दोनो की लड़ाई खुलेआम देखने को मिलेगी पर ऐसा कुछ नही हुआ और थोड़े समय बाद ही हिमांशी कम वोट की वजह से घर से बेघर हो गई ।
फैंस की पंसद
शहनाज़ गिल ने बिग बॉस 13 में एंट्री मारने से पहले अपना एक पंजाबी सॉन्ग 'वहम' रिलीज किया था, शहनाज़ गिल का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस सॉन्ग को शहनाज कौर गिल ने गाया है और इसके कंपोजर लाड्डी गिल हैं. इस सॉन्ग में शहनाज गिल के साथ जोरावर बरार नजर आ रहे हैं ।
View this post on Instagram
source : shehnaazgill / instagram
इसी के साथ लोग पंजाबी सॉन्ग 'वहम' पर टिक-टॉक वीडियो बना रहे हैं जो खूब वायरल हो रहा हैं इसी के साथ शहनाज़ गिल के इंस्टा अकाउंट पर 2 मिलियन से भी ज्याद फॉलोवर्स है, वही टिक-टॉक पर उनके 2.4 मीलियन फॉलोवर्स है , ट्विटर पर उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है और जिस तरह से फैंस शहनाज़ गिल को पंसद कर रहे है देख कर लगता है की जल्द ही उनके और फैंस बनने वाले हैं ।
source : shehnazzgill / instagram