मानसून में बच्चों का विशेष ध्यान रखना होता है क्योंकि बच्चों की त्वचा बहुत नाजुक होती है और बदलता मौसम उनकी सेहत पर असर करता है। मानसून में बच्चों को इन्फेकशन भी बहुत जल्दी होता है। सर्दी जुकाम तो बारिश में आम बात होती है जिससे विशेष तौर पर बच्चों को सुरक्षित रखना होता है। इसलिए आज हम यहाँ देखेंगे कि कैसे आप अपने शिशु का मानसून में ख़ास ख्याल रख सकते हैं। मानसून में शिशु का ख्याल रखने के लिए आपको करना होंगे कुछ काम और देना होगा कुछ विशेष बातों पर ध्यान जिससे आपका शिशु स्वस्थ और चंचल रहेगा।
अपने बच्चो के लिए कैसे बनाएं बिना सिला DIY पेंसिल पाउच
मच्छरों से बचाव:
मानसून में शिशु को मच्छरों से बचाना बहुत ही जरुरी होता है। अगर आप मानसून में बच्चों को अपने शिशु के पास न आने दे तो आपके शिशु को सुरक्षित रख सकते हैं इसके लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं जैसे नीम का धुआं करना। लेकिन ध्यान रखें कि नीम का धुआं शिशु को परेशान न करे। तो बच्चे को इससे थोडा दूर रखें जब मच्छर भाग जाये तो तब आप बच्चे को कमरे में लाये। यह था पहला तरीका जिससे आप अपने शिशु का मानसून में खास ख्याल रख सकते हैं।

प्रेग्नेंसी में रखे अपना इम्यून सिस्टम मजबूत
कपड़ों की सफाई का रखें खास ध्यान:
कपड़ों की सफाई का शिशु की देखभाल में विशेष महत्व होता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि शिशु के कपडे साफ़ हों और वे गीले न हों। अगर कपडे हल्के गीले हों तो आप उन्हें प्रेस से सुखा लें फिर शिशु को पहनायें, जिससे शिशु को गीलापन महसूस न हों। इस तरह से आप अपने शिशु का मानसून में खास ख्याल रख सकते हैं।

प्रेगनेंसी के दौरान इन तरीको से रखे अपने शिशु का ख्याल
शिशु को गुनगुने नीम के पानी से नहलायें:
शिशु को आप रोज नहलायें और हलके गुनगुने और नीम के पानी से ही नहलायें जिससे गन्दगी शिशु से दूर रहे नीम की जगह आप डेटॉल का भी प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन साधारण पानी से बच्चे को न नहलायें। बच्चों का मानसून में खास ध्यान रखना होता है। इससे आप अपने शिशु का मानसून में ख़ास ख्याल रख पायेंगे।

गर्भावस्था में जरुरी है ये संतुलित आहार
खाने का रखें ध्यान:
बारिश में बच्चों के खाने का भी विशेष ध्यान रखना होता है। इसके लिए आप आपके शिशु के डॉक्टर से सलाह लें। पानी और खाने का विशेष ध्यान आपके शिशु को बीमार होने से बचाएगा। यह बहुत जरुरी है। तो इस प्रकार भी आप अपने शिशु का मानसून में ख़ास ध्यान रख सकते हैं।

कुछ दवाओं को हमेशा रखें पास:
इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी होगी लेकिन आप कुछ दवाओं को हमेशा अपने साथ रखें जैसे सर्दी जुकाम की दवा, बुखार की दवा, दस्त की दवा इत्यादि। मानसून में इस प्रकार की परेशानी शिशु को होने की सम्भावना बहुत अधिक होती है। तो आप मानसून में इस बात का ख़ास ध्यान रखें।

5 इंडियन सेलिब्रिटी जोड़े जो बने लॉकडाउन के दौरान माता पिता
इस प्रकार आप अपने शिशु का विशेष ध्यान रख सकते हैं जो बहुत आवश्यक है। इससे आप अपने शिशु को मानसून में होने वाली बिमारियों से बचा सकते हैं। इसके अलवा आप इस विडियो से भी सलाह ले सकते हैं कि कैसे मानसून में शिशु का ख़ास ध्यान रखा जाये: