वैसे तो इंडियन शादी अपने कई अलग अलग रीति-रिवाज के लिए काफी जानी जाती है पर आज हम आपको ऐसी ही कुछ 5 चीजों के बारे में बताने वाले है जो आपको बस इंडियन वेडिंग में ही देखने को मिलती है शायद आपने ये चीजें शादियों में कभी न कभी देखी होगी अगर नहीं भी देखी तो चलिए जान लीजिये क्या है वो 5 अजीबो गरीब चीजें जिनके बिना भारतीय शादी है अधूरी..
एक नजर इन 7 खूबसूरत ब्राइडल हेयरस्टाइल्स पर
मेहमानों ने खाना खाया क्या?
हम सब ने कभी न कभी ये ध्यान दिया होगा की कपल के पैरेंट्स पूरी वेडिंग सेरेमनी में कम से कम हजारों बार इन शब्दों को दोहराते हैं। ‘खाना खाया ना? पर उन्हें यह बताने की जरूरत है कि इंडियन वेडिंग में 90 प्रतिशत मेहमान सिर्फ खाना खाने के लिए आते हैं इसलिए इतना स्ट्रेस ना लें, वे खाना खा लेंगे।

दूल्हा आ गया, दूल्हा आ गया
दूल्हा आ गया, दूल्हा आ गया ये शब्द हम पूरी शादी में इतनी बार सुनने को मिलता है की जब दूल्हा आता भी नहीं है उससे पहले ही कोई न कोई इस डायलॉग को पूरी शादी में आग की तरह फैला ही देता है पर बात यही नहीं रूकती दूल्हा जब सुच में आ जाता है तब सभी हाइप करते है जैसे पता नहीं क्या हो गया हो ।

अरेंज्ड मैरिज से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें
हर फंक्शन के लिए अलग आउटफिट
हर एक शादी में ढेरों फंक्शन्स और हर एक फंक्शन के लिए अलग आउटफिट, जिसके लिए हमें हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। भला हम एक आउटफिट को दो फंक्शन के लिए कैसे पहन सकते हैं। है ना? और सबसे बेस्ट पार्ट यह है कि हम हर फफंक्शन की ड्रेस पर इतने पैसे खर्च करते हैं, जिसे हम केवल एक बार ही पहनेंगे।

रिश्तेदारों की खातिरदारी
हर एक इंडियन वेडिंग में रिश्तेदारों की खातिरदारी सबसे जरूरी जिम्मेदारी होती है। वो भी उन रिलेटिव्स की जिनको हम कभी मिले नहीं या काफी सालो बाद मिल रहे है। रिश्तेदार आए कि नहीं, उन्होंने नाश्ता खाया, आराम किया या उन्हें रहने में कोई परेशानी तो नहीं हुई, वगैरह वगैरह।

शादी में दिखना है सबसे अलग तो पहने ये जूलरी
नाराज़ रिश्तेदार
देसी शादी में ब्राइड के पेरेंट्स किसी नाराज़ रिश्तेदार को ना मना रहे हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। वेडिंग सेरेमनी की सारी जिम्मेदारियों के साथ-साथ उन्हें यह भी देखना होता है कि हर एक मेहमान और रिश्तेदार शादी में कम्फर्टेबल है या नहीं। इतना ही नहीं, शादी में कोई ना कोई फूफा या मौसा, किसी ना किसी बात को लेकर नाराज जरूर रहते हैं जिन्हें मनाना भी एक टास्क होता है।
