माधुरी दीक्षित और निकी वालिया ( Madhuri Dixit and Niki Walia )
निक्की पहली बार एक होस्ट और वीजे के रूप में भारतीय टेलीविजन पर दिखाई दीं और धीरे-धीरे धारावाहिकों में आगे बढ़ीं। उसने 30 से अधिक हिंदी टीवी शो में अभिनय किया है। वैसे माधुरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। बॉलीवुड दिवा माधुरी और निक्की को जब आप देखते है तो एक पल के लिए आप भी सोच में पड़ जाते है की कौन सी माधुरी है और कौन सी निक्की।

बॉलीवुड मसाला : एक नजर बॉलीवुड की कुछ इन्स्पिरिंग सेलिब्रिटी सिंगल मॉम्स पर
यामी गौतम और विदिशा श्रीवास्तव ( Yami Gautam and Vidisha Srivastava )
विक्की डोनर अभिनेत्री को यामी गौतम और दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार विदिशा को जब आप देखते है तो ऐसा लगता है जैसे दोनों जुड़वां हो पर ऐसा नहीं है दोनों में एक और समनता है की दोनों ही फिल्म स्टार है और अपनी अपनी जगह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

ब्यूटी सीक्रेट : सोशल मीडिया पर छाया मलाइका अरोड़ा का होममेड बॉडी स्क्रब सीक्रेट
चित्रांगदा सिंह और स्मिता पाटिल ( Chitrangada Singh and Smita Patil )
कई लोगों का मानना है कि चित्रांगदा सिंह स्मिता पाटिल की तरह दिखती है जो की सच भी है । खुद चित्रांगदा का मानना है की मैं उनके जैसे दिखती हूँ वास्तव में हाँ मुझे उनके बीच बहुत सारी समानताएँ मिलती हैं..उनकी आँखों की तरह..लिप्स..फेस स्ट्रक्चर !! और मुझे स्मिता पाटिल बहुत खूबसूरत लगती हैं। सुंदर महिला मैंने कभी देखी है ।

एक नजर इनपर भी : हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां
स्नेहा और ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai and Sneha Ullal )
जब स्नेहा ने लकी: नो टाइम फॉर लव के साथ सलमान खान के साथ अपना बड़ा बॉलीवुड डेब्यू किया, तो सभी ये देख कर हैरान थे की कोई इतना ज्यादा सेम कैसे हो सकता है जी हां ऐश्वर्या राय की कॉपी स्नेहा मानों ऐसी लग रही थी जैसे वो ऐश्वर्या की छोटी बहन होगी पर ऐसा कुछ नहीं था इस फिल्म के बाद स्नेहा बॉलीवुड से गायब सी हो गई।

दीपशिखा और परवीन ( Deepshikha Nagpal and Parveen Babi )
इन दोनों की हसीनाओ को परिचय की जरूरत नहीं है क्योकि दोनों की कई फिल्मो में काम कर चुकी है जिसमे से एक है दीपशिखा और दूसरी है परवीन मानों दोनों जुड़वा हो इसी के साथ दोनों के चेहरे का आकार और हेयर स्टाइल भी सेम देखा गया है। परवीन बाबी अब इस दुनिया में नहीं है।

प्रियंका चोपड़ा ने सभी के साथ शेयर की उनकी आने वाली बुक #Unfinished… की पहली झलक
रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha and Reena Roy )
दोनों की बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है हम बात कर रहे है रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा की ये देखने में इतनी सेम है की मानों बड़ी बहने हो या माँ बेटी इन दोनों को ही आसानी से पर्दे पर माँ और बेटी के रूप में डाला जा सकता है क्योकि वे एक जैसे दिखते हैं।
