आज के समय में मेकअप बहुत ही अलग तरीके से किया जाने लगा है या कह सकते हैं मेकअप का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया है। मेकअप के बाद हम पता ही नहीं लगा सकते कि ये वही इंसान है जो मेकअप के पहले था। मेकअप से इंसान को पूर्ण रूप से परिवर्तित करना संभव हो गया है जो वाकई में सराहनीय है। आज हम बात करने वाले है कि छोटे और पतले होंठों को बोल्ड दिखाने के लिए क्या कर सकते हैं। यहाँ हम देखेंगे इसके लिए कुछ DIY मेकअप टिप्स। DIY मेकअप टिप्स से भी आप अपने पतले और छोटे होंठों को बड़ा दिखा सकते हैं जो देखने में बहुत खुबसूरत लगते हैं।
हल्का लिपस्टिक का शेड इस्तेमाल करें:
मेकअप एक्सपर्ट का कहना है कि अगर होठों को बड़ा और बोल्ड दिखाना है तो उसके लिए लिपस्टिक का हल्का शेड इस्तेमाल करना चाहिए। पेस्टल शेड लगाने पर भी होंठ बड़े एवं बोल्ड दिखाई देते हैं। तो ये है होंठों को बड़ा और बोल्ड दिखाने के लिए DIY मेकअप टिप्स।

जाने कौन सी लिपस्टिक करेगी आपके स्किन टोन पर सूट
डीप लाइनर्स लगाएं:
वैसे तो लोगों का मानना है कि डार्क लाइनर्स अब फैशन में नहीं हैं लेकिन ऐसा नहीं है, आज भी डार्क लाइनर्स का फैशन है और जब होंठों को बड़ा और बोल्ड दिखाना हो तब आप डार्क लाइनर का प्रयोग करके कंट्रास्ट में लिपस्टिक लगायें। इससे होंठ सुंदर दिखाई देंगे और बोल्ड और बड़े भी दिखाई देंगे। ये थी होंठों को बोल्ड और बड़ा दिखाने के लिए एक और DIY मेकअप टिप्स।

टिप्स एंड ट्रिक्स: गर्मियों में अपने मेकअप को मेल्ट होने से कैसे बचाएँ ?
अपने होंठों पर कंसीलर लगाएं:
क्या आपके साथ भी यह समस्या है कि जब आप फोटो लेते हैं और पाउट बनाते हैं तो दिखाई नहीं देता। तो चिंता न करें अपनाये ये DIY मेकअप टिप्स। इसके लिए आप डार्क लिप लाइनर लगायें और कंट्रास्ट लिपस्टिक लगाये और इसके ऊपर हल्का सा कांसिलोर टच दें। इससे आपके होंठ मोटे दिखाई देंगे और बोल्ड भी।

मैट लिपस्टिक:
अगर आपके होंठ पतले या छोटे हैं तो आप मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें और होंठों को शेप दें इससे आपके होंठ बड़े और बोल्ड नज़र आयेंगे। ये एक बहुत आसान सी DIY मेकअप टिप्स है आपके होंठों को बोल्ड और बड़ा दिखाने के लिए। इसका प्रयोग करके देखें।

टिश्यू पेपर के ऐसे स्मार्ट ब्यूटी हैक्स , जिनको जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान
ग्लास इफ़ेक्ट:
यह होंठों को बड़ा और बोल्ड दिखाने का एक आसान सा उपाय है। पूरे मेकअप के बाद आप अपने होंठों को ग्लास इफ़ेक्ट दें इससे आपके होंठ साफ़ नज़र आयेंगे और आपके चेहरे को प्रोमिनेंट करेंगे। ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आपके होंठ बहुत सुन्दर भी दिखाई देंगे।

ये आई मेकअप ट्रिक्स बनाती है आपकी आंखों को आकर्षित
ये कुछ ऐसे मेकअप टिप्स हैं जिनसे आपके होंठ बड़े और बोल्ड नज़र आयेंगे। ये बहुत ही आसान टिप्स हैं। तो आप अपनायें इन सभी टिप्स को और दिखे खुबसूरत। होंठों को और भी खुबसूरत दिखाने के लिए आप इस विडियो को देखें और आप जानें कि और भी किस तरह से होंठों को बोल्ड दिखा सकते हैं ।