द फैमिली मैन
अमेज़ॉन प्राइम की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ में से एक है ‘द फैमिली मैन’ जो वैसे तो 20 सितंबर 2019 को रिलीज़ हो गई थी पर 2020 में भी लोग इस वेब सीरीज़ को देखने के लिए उतने ही बेताब है जैसे 2019 में थे फैमिली मैन के पूरे 10 एपिसोड एक साथ जारी कर दिए गए थे साथ ही इस वेब सीरीज़ के साथ मनोज बाजपेयी ने भी अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है।

कहानी मुख्य रूप से इंटेलीजेंस एजेंसी टास्क के लिए काम करने वाले ‘फैमिली मैन’ श्रीकांत तिवारी यानी (मनोज बाजपेयी) के फैमिली और प्रोफेशनल एडवेंचर्स पर आधारित है। इसी के बीच कहानी में कई उतार चढ़ाव भी आते है ये सब देखने के लिए आपको ये सीरीज़ देखनी पडेगी कुल मिलाकर कहें तो ‘द फैमिली मैन’ एक हंसाती-गुदगुदाती संजीदा मैसेज देने वाली वेब सीरीज़ है, जिसमें कॉमेडी, थ्रिल और सस्पेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं ।
मिर्जापुर
अमेजन प्राइम की एक और वेब सीरीज “मिर्जापुर” काफी चर्चा में है इस सीरीज में उत्तर प्रदेश के उस शहर की कहानी है, जो अभी तक शहर नहीं बन सका है. क्योंकि मिर्जापुर कस्बा ज्यादा नजर आता है क्राइम और पॉलिटिक्स पर आधारित इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेस्सी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी अहम रोल में हैं मिर्जापुर की पूरी कहानी इन सबके आस –पास ही घूमती नजर आती है जो मिर्जापुर पर अपना दबदबा करना चाहते है मिर्जापुर का पहला सीजन लोगो को काफी पंसद आया था जिस वजह से इसका दुसरा सीजन लाने की तैयारी हो चुकी है ।

इनसाइड एज
दस एपिसोड्स में सिमटी इस सीरीज में बताया गया है कि आईपीएल जैसी पॉवर प्ले लीग का आयोजन भारत में चल रहा है। कई टीमो के साथ मुंबई मावेरिक्स नाम की टीम भी इसमें हिस्सा ले रही है। इस सीरीज की पूरी कहानी मुंबई की टीम के आस –पास ही घुमती है। इस टीम का एक मालिक अचानक हट गया है और इस कारण को-ओनर ज़रीना मलिक यानी (रिचा चड्ढा) परेशान हैं।

ज़रीना एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। संकट के समय बिज़नेस मैन विक्रांत धवन (विवेक आनंद ओबेरॉय) मुंबई टीम से जुड़ जाता है। विक्रांत के इरादे नेक नहीं है इस वेब सीरीज में दिखाया गया की कैसे सेक्स, पैसा और पॉवर के बीच में क्रिकेट जकड गया है ।
सैक्रेड गेम्स
इस 6 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर विक्रम चंद्रा के करीब हजार पन्नों वाले नॉवेल ‘सेक्रेड गेम्स’ पर उनकी सीरीज शुरू हो गई है. पहले सीज़न के आठ एपिसोड है कहानी सरताज सिंह (सैफ अली ख़ान) से शुरु होती है जो की मुंबई पुलिस के ईमानदार इंस्पेक्टर से शुरू होती है. उसे एक अनजान फोन आता है

और सामने वाला कहता है कि 25 दिन में मुंबई खत्म हो जाएगी. बचा सकते हो तो बचा लो. वो आदमी कोई और नहीं शहर का सबसे बड़ा गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) होता है जिसे बरसों से पुलिस ढूंढ़ रही है सरताज सिंह अपनी पूरी जान लगा देते है ये जानने के लिए उनको फोन क्यो आया है लोगो को ये सीजन इतना पंसद आया की इसका दुसरा सीजन भी आ गया है जो लोगो और भी पंसद आ रहा है ।
कोटा फैक्ट्री
टीवीएफ की नई वेबसीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ ने सभी को दीवाना कर दिया है । सभी माँ-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा खूब आगे बढ़े, अच्छे से पढ़ाई करे ताकि उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित हो सके और इसी सिक्योरिटी की कड़ी में आती है आईआईटी और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी। अब लोगों को इस बात का पूरा विश्वास है कि सबसे अच्छी नौकरी सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर्स या फिर इंजीनियर की ही है और इससे फ्यूचर सिक्योर हो जाता है

और इसी के चलते माँ-बाप अपने बच्चों को आईआईटी या फिर मेडिकल की तैयारी कराने की ख्वाहिश रखते हैं। वेब सीरीज में टीनएज के बच्चों की भावनाओं और विचारों को खूबसूरती से फिल्माया गया है। भले रिजल्ट्स अच्छे न हों लेकिन उसकी परवाह किये बिना उनका मेहनत करते रहना वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री को ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज करने का टीवीएफ का आइडिया भी कमाल का है ।
घोल:
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली ‘घोल’ ऐसी पहली वेब सीरीज है जो हॉरर कहानी पर आधारित है। राधिका आप्टे की इस हॉरर सीरिज को देखकर आपको हॉलीवुड की हॉरर फिल्म की याद आ जाएगी ‘घोल’ एक मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पर बेस्ड कहानी है जहां पर कुछ खूंखार आतंकवादियों को बंदी बनाकर रखा जाता है।

‘घुल’ में निदा रहीम (राधिका आप्टे) एक आर्मी ऑफिसर बनी हैं। वह अपने अब्बू को पकड़वाने में पुलिस की मदद करती हैं। देश की सेवा के लिए वो अपने प्रोफेसर पिता को भी गिरफ्तार करवा देती है घोल फिल्म सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं है। इस फिल्म के साथ निर्माता और निर्देशक ने कई कटाक्ष करने की कोशिश की है ।
असुर
असुर एक आदमी की कहानी है जो अपने आंतरिक राक्षसों से लड़ रहा है और मिथक, धर्म और धर्म की आड़ में बचपन से परेशान है। कुछ ही समय बाद असुर यानी की ( शुंभ जोशी ) बड़े ही मास्टरमाइंड तरीके से लोगो की हत्या करने लगता है पर ये हत्या असुर कुछ अलग ही तरह से करता है

और हत्या को बाद उनकी इनडेक्स फिंगर को काट कर अपने साथ ले जाया करता था अब असुर उस फिंगर का क्या करता है वो तो आपको वेब सीरीज़ देखकर ही पता चलेगा असुर जो की बहुत ही उमदा वेब सीरीज़ मानी जा रही है इसी के साथ ही वूट ने भी प्रीमियर इंडस्ट्री में कदम रख दिया है ।