कई बार जीवन में ऐसे मोड़ आते हैं कि व्यक्ति नकारत्मक होने लगता है। अगर आपके जीवन में भी नकारात्मकता बढती जा रही है तो आप नीचे दिए गए उपायों को अपनाएं। इन उपाय से आपके जीवन में सकारत्मक उर्जा का प्रवाह होगा और आपके जीवन में सुख सम्रद्धि आएगी। जीवन में जब नकारत्मक उर्जा बढती है तो जीवन में सभी कुछ नकारात्मक होता जाता है। तो अगर आप भी इस प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपनाये नीचे दिए गए उपायों को:
वास्तु टिप्स : भूल कर भी न ले किसी से ये चीजें, बढ़ सकती हैं आपकी परेशानी
ताज़ी हवा एवं धूप:
ऐसा माना जाता है अगर घर के हर कोने में ताज़ी हवा और पर्याप्त धूप आती है वहाँ किसी प्रकार की नकरात्मक उर्जा नहीं रहती। इसलिए घर में इन दोनों चीज़ों का होना जरुरी है। और आपको भी ताज़ी हवा और धूप में थोडा समय बिताना चाहिए। ताज़ी हवा एवं सुबह की धूप से आपके जीवन में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है और आपको इससे ख़ुशी भी मिलेगी।

नमक के पानी से लगायें घर का पोंछा:
हर घर में झाड़ू पोंछा तो प्रतिदिन होता है। अगर आप अपने घर में पोंछें के पानी में चुटकी भर नमक मिला लें और उससे अपने घर के फर्श को पोंछे तो घर में सकारत्मक उर्जा बनी रहेगी और नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाएगी। यह आसानी से किया जाने वाला उपाय है आप इस उपाय को करें और देखें कि आपके जीवन में कैसे सकारात्मक उर्जा प्रवेश करती है।

फेंगशुई टिप्स: घर में इन चीजों को रखने से जाग सकता है आपका भाग्य
अगरबत्ती या धूपबत्ती:
हर घर में पूजा तो होती है तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में हर समय खुशबू आती रहे अगर घर में खुशबू आती रहेगी तो घर में सुख शांति भी बनी रहेगी और घर में सकारात्मक उर्जा रहेगी। आप रोज सुबह और शाम धूपबत्ती जरुर लगायें, इससे घर में नकारात्मक उर्जा का वास नहीं होता।

ध्यान:
ध्यान एक ऐसी चीज़ है जिससे किसी भी प्रकार की नकारात्मक सोच और भाव से उभरा जाना संभव है। इसलिए अगर आप नित्य प्रतिदिन ध्यान करते हैं तो आपके जीवन से नकारात्मक उर्जा हमेशा के लिए खत्म हो जाती है और आपके जीवन में खुशियाँ आती है। इसलिए सुबह या शाम किसी भी समय आप 10 से 15 मिनिट का ध्यान जरूर करें इससे आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।

वास्तु टिप्स : कैसे करे घर की नेगेटिव एनर्जी को चुटकी में दूर
घर में टूटी फूटी चीज़ें न रखें:
कई बार ऐसा होता है कि हम घर में कोई टूटी फूटी चीज़ों को यह सोच कर रखा रहने देते हैं कि इसे ठीक करवाकर बाद में उपयोग कर लेंगे। लेकिन यही टूटी हुई चीज़ें जब ज्यादा समय तक घर में रखी रहती हैं तो उनसे नकारात्मक उर्जा घर में और जीवन में प्रवेश करने लगती है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ऐसी कोई भी चीज़ आपके घर में न हो।

घर को साफ़ सुथरा रखें:
घर अगर साफ़ सुथरा होता है तो घर में हर काम सही प्रकार से होता है लेकिन अगर घर में गंदगी हो तो घर में कुछ कार्य करने का मन नहीं करता और घर में अच्छा नहीं लगता। और कहा जाता है कि अगर घर में गंदगी हो तो वहाँ धन धान्य की कमी बनी रहती है। इसलिए घर में कभी भी गंदगी नै रहना चाहिए।

मुख्य द्वार पर जूते चप्पल न उतारें:
हम लोगों ने ये तो देखा ही होगा कि हम जब भी घर में प्रवेश करते हैं तो जूते चप्पल घर के मुख्य द्वार पर उतार देते हैं। लेकिन ऐसा करना नकारत्मक उर्जा को आकर्षित करता है। जूते चप्पल का घर के बाहर एक निश्चित स्थान होना चाहिए और घर के सामने तो जूते चप्पल बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

कार्ड्स से जानिए जुलाई किन राशियों के लिए लेकर आया है ट्विस्ट
दीवार पर बुद्धा की तस्वीर लगायें:
बुद्धा को सकारात्मक उर्जा का प्रतीक माना जाता है इसलिए अगर आपके घर की दीवार पर गौतम बुद्धा की तस्वीर या पेंटिंग है तो यह आपके लिए सकारात्मक उर्जा को लाएगी। अगर ऐसा नहीं है तो आप गौतम बुद्धा की पेंटिंग दीवार पर बनवा सकते हैं या बाजार में बनी हुई पेंटिंग भी मिल जाती हैं तो आप वो भी ला सकते हैं।

घर में लगायें ये पौधे:
घर में पेड़ पौधे लगाना भी बहुत शुभ होता है लेकिन घर में लगे हुए कुछ पौधे तो बहुत ही ज्यादा शुभ होते हैं तो इन पौधों को घर में लगायें जैसे मनी प्लांट, तुलसी, अशोक, चमेली, गुलाब, चंपा, आम इत्यादि। ये सभी पौधों और पेधों को घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है इसलिए इन पौधों को घर में लगायें और देखें इनका सकारात्मक असर।

सावन के महीने में देंखें किन-किन राशियों पर महादेव रहेंगे खास मेहरबान
कपूर जलाएं:
वैसे तो हिन्दू धर्म में कपूर को बहुत ही विशेष स्थान प्राप्त है साथ ही आयुर्वेद में भी कपूर का बहुत अहम् हिस्सा है। वैसे ही वास्तु दोष खत्म करने या फिर नकारत्मक उर्जा को खत्म करने में भी कपूर का बहुत बड़ा योगदान है। थोड़े से चावल लें और उसके ऊपर थोडा सा कपूर रखें और उसे जलाएं। इसे घर के हर कोने में लेकर जाएँ। इसका प्रवाह बहुत अधिक है इससे हर प्रकार की नकारत्मक उर्जा नष्ट होती है।

अगर आप अपने जीवन से नकारात्मक उर्जा को मिटाना चाहते हैं तो आपको आप इन सभी तरीकों को अपनायें। आप अहसास करेंगे कि आपके जीवन से नकारात्मक उर्जा नष्ट हो गई है। यह बहुत ही आसान उपाय हैं जिनसे आप नकारात्मक उर्जा को कुछ ही दिनों में नष्ट करके अपने जीवन में सुख, शांति वापस पा सकते हैं।